लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय का इसमें छूट देने को लेकर बड़ा फैसला ।


 कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यह संख्या अब 33 हजार के करीब पहुंच गई है।  देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने इसमें छूट देने को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस संबंध में नई गाइडलाइंस जल्‍द जारी की जाएगी। कोरोना वायरस से जंग को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन से कई जिलों को 4 मई के बाद छूट मिल सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में बड़ा फैसला किया है।


कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और यह संख्या अब 32 हजार के करीब पहुंच गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दूसरे चरण का लॉकडाउन भी 3 मई को खत्म हो रहा है। 


कोरोना वायरस से अमेरिका में चौबीस घंटे के भीतर 2,502 लोगों की मौत।



उद्धव ठाकरे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। संवैधानिक बाध्यता के मुताबिक उन्हें 28 मई से पहले विधानसभा या परिषद का सदस्य होना जरूरी है।


पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्‍या पर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


कोरोना संक्रमण की खबरों के बीच अच्छी खबर यह है कि अब गोवा कोरोना फ्री हो चुका है। दूसरे राज्य इससे सीख ले सकते हैं।


​अपने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर चौतरफा आलोचनाओं से घिरे दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्‍लाम ने कहा है कि उन्‍होंने कभी मुल्‍क की शिकायत दूसरे देशों से नहीं की।


पीजीआई चंडीगढ़ में सेप्सीवैक पर क्लीनिकल ट्रायल जारी है। ट्रायल प्रोग्राम के कोआर्डिनेटर का कहना है कि अगर नतीजे सकारात्मक रहे तो तीन महीने में बाजार में दवा उपलब्ध होगी।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में अलग-अलग जगहों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों और छात्रों को निकाले जाने की छूट दे दी है। लॉकडाउन पर सरकार का यह बड़ा फैसला है।


संजय पासवान का कहना है कि यह प्रदेश के मुखिया का कर्तव्य है कि वो बच्चों को वापस लाए। कोटा या पुणे से बच्चों के न लाने के फैसले से राजनीतिक नुकसान भी हो रहा है। 


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 2 और हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सुबह 7 से 11 बजे तक लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।


Uttar Pradesh: अब प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स पर हमला पड़ेगा महंगा, योगी सरकार ने किया सजा-जुर्माने का प्रावधान


दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं दिल्ली में सब्जी और फल की बड़ी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी  भी कोरोना   की चपेट में आती जा रही है, बताया जा रहा है कि यहां 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद यहां हड़कंप की स्थिति है।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फरीदाबाद को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि सरकार के कर्मचारियों और आम लोगों की पड़ोसी राज्यों और जिलों से फरीदाबाद की यात्रा रोक दी गई है।


पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ये तीनों सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे.इन में महमूर गंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसाई हैं, जो वाराणसी से दवाई खरीद कर बिहार में सप्लाई करते हैं. दूसरे पुराने व्यवसायी के मंडी में ही पड़ोस के दुकानदार हैं. इनकी आयु 25 वर्ष है और ये मैदागिन के रहने वाले हैं.तीसरे 29 वर्षीय सप्तसागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हैं. ये छोटी पियरी चौक के रहने वाले है.


कोरोना महामारी के चलते देश लॉकॉउन में है. जिसके चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं है. बोर्ड ने कहा कि पहली से आठवीं क्लास के बच्चों का कोई एग्जाम नहीं होगा. उन्हें सीधे अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल द्वारा किए गए एग्जाम और अन्य प्रैक्टिकल असाइनमेंट आदि के आधार पर आगे प्रमोट किया जाएगा. दसवीं तक के किसी भी छात्र-छात्रा का एग्जाम अखिल भारतीय स्तर पर नहीं होगा. सिर्फ दिल्ली दंगा के प्रभावित क्षेत्रों के दसवीं के बच्चों के 6 विषय के एग्जाम होंगे. 19 और 31 मार्च के बीच होने वाले 12वीं के 12 एग्जाम को आगे भी कंडक्ट करवाया जा सकता है.


उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट आगरा में फिर कोरोना बम फटा. 18 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में हड़कंप मच गया है. आंकड़ा अब 422 पहुंच गया है. आगरा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़े बढ़ने से आगरा की जनता भयभीत हो रही है. बढ़ता आंकड़ा स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है. आगरा में अब तक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ 56 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है. आगरा प्रशासन 40 अति संवेदनशील हॉटस्पॉट पर काम कर रहा है. नोडल अधिकारी आलोक कुमार को आंकड़ों में कमी लाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. लापरवाह अधिकारियों पर कार्ऱवाई करनी होगी.


लखनऊ में गुरुवार से हॉटस्पॉट इलाकों में ओपीडी चलेंगी। हॉटस्पॉट इलाकों में टेंट लगाकर ओपीडी चलाई जाएगी। लोगों को घरों में रोकने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से दोहपर 3 बजे तक मरीज देखे जाएंगे। हॉटस्पॉट इलाकों में बुजुर्गों की सुविधा और मामूली बीमारियों को देखते हुए ओपीडी शुरू होगी। ओपीडी में मरीज को देखने के बाद मरीज गंभीर स्थिति में अगर हो तो उसे हॉस्पिटल भेजने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


मस्जिदों में अजान पर रोक लगाने के डीएम के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है। गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। डीएम गाजीपुर ने लाउडस्पीकर से अजान पर रोक लगाई है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि डीएम का आदेश मौलिक अधिकारों का हनन है। सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से देश की जनता परेशान है। गाजीपुर जिले का प्रत्येक नागरिक लॉकडाउन का पालन कर रहा है। 


कोरोना वायरस के बढ़ते कदम रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसकी प्रशंसा उनके समर्थक सोशल मीडिया में कर रहे हैं। यूजर्स कोविड-19 की महामारी को लेकर योगी सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त गरीबों, श्रमिकों, वृद्धों एवं दिव्यांगों के लिए भरण-पोषण की व्यवस्था, आर्थिक सहयोग एवं अन्य प्रदेशों से श्रमिकों की घरवापसी से जुड़ी जानकारियों को समर्थक ट्वीट और रिट्वीट कर रहे थे, जिस कारण हैशटैग 'योगी है तो न्याय है' टॉप-1 में ट्रेंड करता रहा।


30 जून 2020 या अगले आदेश तक विनियमावली संशोधन को प्रभावी किया गया है। कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामलों को एपिडेमिक एक्ट के तहत अब यूपी में अपराध माना जाएगा। डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों पर हमला अब एपिडेमिक एक्ट के तहत कानूनी अपराध होगा। अब एम्बुलेंस या अन्य सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने का मामला कानूनी अपराध की श्रेणी में होगा।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स पर हमला अब दंडनीय अपराध होगा. योगी सरकार ने एपेडिमिक एक्ट (महामारी कानून) में संशोधन किया है. प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली में संशोधन करते हुए इसे दंडनीय अपराध बना दिया है. एपिडेमिक एक्ट के संशोधन को मंजूरी मिल गई है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद चिकित्सा विभाग ने अधिसूचना जारी की. उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (प्रथम संशोधन) विनियमावली 2020 की जारी की गई.


सेंधवा (मध्य प्रदेश)- शहर के नजदीक ग्राम बनिहार में दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी, बंजारे समाज के दोनो पक्षो में काफी देर तक चले पत्थर. दोनों पक्षों को मिलाकर 1 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल. ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम बनिहार की घटना, पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया. बच्चे के शौच करते समय वीडियो बनाने को लेकर हुआ था विवाद.


धार जिले में मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव, 47 हुई संख्याधार जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसमें से तीन धार शहर और तीन पीथमपुर और एक धामनोद क्षेत्र का बताया जा रहा है. पीथमपुर में तरबूज बेचने वाले के कारण तीन और लोग भी प्रभावित हो गए. जिले कोरोना मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है.


बांधवगढ़ में बाघ के हमले से ग्रामीण की मौतउमरिया जिले के बांधवगढ़ में महुआ बीनने निकले ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.


मध्य प्रदेश : आलीराजपूर जिला प्रशासन की बडी कार्यवाही आलीराजपूर जिले मे प्रशासन के द्वारा कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 2 दर्जन से अधिक लोगों को कल बस स्टैंड पर बने सरप्रताप स्कूल में बनी अस्थायी जेल भेजा गया. उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा घूमते हुए लोगों पर कार्रवाई की गई और अस्थाई जेल में भेजा गया कार्रवाई निरंतर जारी है.


विदिशा में युवक ने घर में लगाई फांसीविदिशा शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बरईपुरा मोहल्ला में एक युवक ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक देर रात 26 वर्षीय रिंकू दांगी ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. फांसी लगाने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.


विदिशा में डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं मिलेगी सर्दी-खांसी की दवाविदिशा में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मेडिकल दुकानों से बिना पर्चे के सर्दी, खांसी, जुकाम की दवा बेचने पर रोक लगा दी है. डॉ जैन ने मंगलवार देर रात को जारी आदेश में कहा है कि अब कोई भी दवा दुकानदार डॉक्टर के पर्चे के आधार पर ही सर्दी, खांसी और जुकाम की दवा की बिक्री करे. उन्होंने दवा खरीदने वाले ग्राहक की पूरी जानकारी भी अलग रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए है. जिले में कोरोना के डर से आम लोगों द्वारा सर्दी, खांसी की जानकारी छिपाने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने यह निर्देश जारी किए है.


सांची के छात्रावास में कोरोना सेंटर बनाने का विरोधरायसेन शहर के बीच बने कोरोना कोविड केयर यूनिट के बाद अब सांची में छात्रावास में बनाए गए सेंटर का विरोध शुरू हो गया है.कल ही इस सेंटर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट किया गया है.विरोध को देखते हुए दोपहर तक कोविड केयर सेंटर के मामले में प्रशासन कोई फैसला ले सकता है.


इंदौर में 1466 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 65 की मौतइंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है.यहां इससे अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है और 177 स्वस्थ होकर लौट चुके हैं.मंगलवार को 643 सैंपल में से 94 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए.पॉजिटिव आए मरीजों में टाटपट्टी बाखल में ड्यूटी देने वाली एक महिला डॉक्टर भी शामिल है.डॉक्टर की ड्यूटी उसी क्षेत्र में लगाई गई थी इसीलिए इस सैंपल को भी टाटपट्टी बाखल में गिनती करते हुए नया क्षेत्र नहीं माना गया है.जबकि महिला डॉक्टर कनाड़िया क्षेत्र की रहने वाली हैं.लक्षण दिखने पर 14 दिन पहले से ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया था.


सागर: बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज की छात्राओं की लगातार 3,4 बार शिकायत के बाद आज डॉ रोहित त्रिवेदी को विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडीसिन के पद से हटा दिया गया. डॉ के खिलाफ लगातार शिकायतों में छात्राओं द्वारा कहा जा रहा था कि डॉ छात्राओं से निजी सवाल करते हैं मानसिक रूप से परेशान करते हैं. जिसके बाद आज डीन ने तत्काल प्रभाव से डॉ रोहित को हटा.


 


झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित दो और मरीज मिले हैं जिन्हें मिलाकर मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 105 तक पहुंच गयी है.


झारखंड सरकार ने राज्य के 35 पुलिस अधिकारियों को तबादला कर दिया है, जिनमें पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों तथा पृथकवास में भेजे गये लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने का सुझाव दिया, ताकि उनके शरीर के तापमान, बीमारी के लक्षण व मूवमेंट की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग की जा सके.


रांची रिम्स निदेशक डा. डीके सिंह ने स्पष्ट किया कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां उपचार कर रहे लालू प्रसाद को कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि उनका इलाज करने वाले किसी चिकित्सक अथवा उनके टीम के किसी स्वास्थ्यकर्मी को इसका संक्रमण नहीं है.


बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग एईएस से अधिक प्रभावित मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखण्डों में मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत आच्छादित स्कूलों के बच्चों को 200 ग्राम दूध पाउडर उपलब्ध कराए.


बिहार के अररिया जिले के पूर्व कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को उनके वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को उठक-बैठक कराए जाने के मामले में मंगलवार को

No move to do away with pending class 10, 12 board exams; to be conducted at first possibility: CBSE


29 fresh COVID-19 cases in Rajasthan, total stands at 2,393

Irrfan will be remembered for his versatile performances: PM Modi


COVID-19: UGC issues guidelines for new academic calender, university exams

Delhi govt in touch with other states on MHA order on migrant workers: Kejriwal

In a fortnight, number of COVID-19 hotspot districts decreases to 129 from 170


Vegetable supply in Azadpur Mandir affected due to sealing of Haryana border

Bareilly records first coronavirus death


16 new COVID-19 cases reported in J-K, total number of cases reach 581

UP corona count: Two deaths, 62 new cases on day, 36 casualties, 2,115 infections till date


Govt allows movement of stranded people with conditions


 COVID-19 guidelines in force; MHA takes note
SC asks I-T dept to refund Rs 733 cr to Vodafone Idea.


CBI court extends till May 1 custody of Yes bank scam case accused Kapil and Dheeraj Wadhawan


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या