जानलेवा वायरस से लड़ाई लगातार जारी

भारत में जानलेवा वायरस से लड़ाई लगातार जारी है और लगातार उठाए गए कदमों का असर भी देखने को मिल रहा है। बीते दिनों राजधानी से आए आकड़ों में हालात सुधरते दिखे जहां 2 दिन पहले 350 से ज्यादा मामले थे जबकि बीते दिन बुधवार को लगभग 17 केस ही आए हालांकि यहां कंटेनमेंट जोन बढ़कर 56 हो गए हैं। 


अमेरिका ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को दी जाने वाली फंडिंग रोकने की घोषणा की है, जिस पर डब्‍ल्‍यूएचओ ने अफसोस जताया है। हालांकि ईरान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।


भारत से 180 पाकिस्‍तान‍ियों की स्‍वदेश वापसी होगी। पाकिस्‍तानी उच्‍चायोग का कहना है कि ये लोग वतन लौटना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के कारण यहां फंसे हुए हैं।


दिल्ली में बुधवार को यमुना नदी के किनारे पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने शरण ली। खबर सामने आने पर सरकार ने उनके खाने और रहने का इंतजाम किया।



आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉक्टर आरआर गंगाखेडकर ने कहा, 'चीन में हुए एक शोध में यह पाया गया कि कोरोना वायरस चमगादड़ों में फैला होगा और इसके बाद इस वायरस से इंसान संक्रमित हुए।


लॉकडाउन के जारी रहने से राज्यों का जीएसटी कलेक्शन प्रभावित हुआ है। वाहनों की आवाजाही बंद होने से पेट्रोल और डीजल पर राज्यों को मिलने वाला शुल्क भी करीब-करीब बंद हो गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोविड 19 के संदिग्धों को लेने पहुंची मेडिकल टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर समेत 3 लोग घायल हो गए। 


तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर स्थित मोहल्ला मुफ्ती को कोरोना के चलते सील कर दिया गया है वहां प्रशासन खासी एहतियात बरत रहा है।


कुछ और सरकारी कार्यालयों और पशु चिकित्सालय को भी खोलने निर्देश दिए गए हैं, लेकिन न्यूनतम कर्मचारियों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। UP में 58 फीसदी कोरोना के case जमात के लोगों या उनके संपर्क में आए लोगों की वजह से है। UP में अब कोरोना के सैम्पल की पूल टेस्टिंग होगी. एक साथ 5 सैंपल की एक साथ पूल टेस्टिंग होगी।जिससे टेस्टिंग में तेजी आएगी।


जो उद्योग एक चार दिवारी के अंदर स्थित है, वहां विशेष निर्देश के साथ काम शुरू करने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी। रजिस्ट्री और स्टाम्प के काम भी आज से शुरू करने के आदेश दिये गए हैं। लेकिन न्यूनतम कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश है। पेट्रोल पंप पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश दिए गए हैं।


इमरजेंसी सेवाओं के लिए हॉस्पिटल को 2 श्रेणी में बांटा गया है. एक covid हॉस्पिटल, दूसरा non covid हॉस्पिटल। जो नए डॉक्टर्स और नर्सिंग छात्र अपना कोर्स पूरा कर चुके हैं.उनकी भी सेवा ली जाएगी। इससे जहां मानव श्रम में वृद्धि होगी, वहीं नए छात्र अनुभव भी हासिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल से बड़े और जरूरी निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे। लेकिन स्पॉट पर ही मजदूरों को ठहरने का इंतज़ाम किया जाना जरूरी होगा। सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी।


कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम 11 के साथ अहम बैठक की। लॉकडाउन का 3 मई तक सख्ती से पालन करना है। 20 मई से कुछ सेक्टर में काम भी शुरू करना है। एहतियात के साथ Online शिक्षा के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था शुरू की जाएगी।  बेसिक, मेडिकल नर्सिंग और सभी तरह की शिक्षा गतिविधि online शुरू होगी।


कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और श्रमिकों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखकर चिकित्सा आपूर्ति और आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगी 5,700 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करवा दिया है। प्रदेश सरकार उद्योगों के लिए आवश्यक श्रमिक, पास और परिवहन के मुद्दों को हल करते हुए अब तक 5,720 औद्योगिक इकाईकयों को शुरू करवाने में सफ ल रही है। इसके साथ ही पिछले महीने लॉकडाउन की घोषणा के बाद अन्य योजनाओं के शुरुआती कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए भी सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं।


मुरादाबाद के नागफनी थाना अंतर्गत हाजी नेक की मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के कुछ लोगों को क्वारंटाइन करने गई थी। जिसके बाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें डॉ. सुधीश चंद्र अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 10 लोगों को हिरासत में लिया है। वहां के इमाम को भी प्रशासन ने तलब किया है।



मुंबई के बांद्रा में हजारों के तादाद में उमड़े मजदूरों के सैलाब पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अनपढ़ों की तरह बात मत करिए।दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं। रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं।


कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर आगरा प्राशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. आगरा में कुल मृतकों की संख्या 4 हुई. जिसमें 3 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं. मंगलवार शाम आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय आदर्श राठौर की मौत हुई थी. मरीज आदर्श को 7 अप्रैल को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहली जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कल यानी मंगलवार को दोबारा जांच हुई. जिसकी रिपोर्ट देर रात आई. दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.


उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मामले सामने आने से प्रशासन के सामने चुनौती पेश हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही आगरा में मृतकों की संख्या चार हो गई है. सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. 


नोएडा में 7 और नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. 2 स्थानों से हॉटस्पॉट पूर्ण रूप से हटाए गए हैं. अब जनपद में कुल 27 हॉटस्पॉट हैं. हॉटस्पॉट से हटाए गए क्षेत्रो में लॉकडाउन नियम लागू रहेंगे. सेक्टर 41, लोटस एस्पेसिया सेक्टर 100, सेक्टर 30 व हाईड पार्क सेक्टर 100 को हॉटस्पॉट की सूची से हटाया गया है. इन क्षेत्रों में पहले एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया था. बीते 28 दिनों में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर आगरा प्राशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. आगरा में कुल मृतकों की संख्या 4 हुई. जिसमें 3 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.


Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन (Lockdown) में लखनऊ में गैर कानूनी तरीके से शराब बेची जा रही है. आबकारी विभाग ने छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार रात साढ़े 9 बजे के आस पास छापेमारी की. अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर ई के मकान नंबर c-74 से 31 पेटी बियर और 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह और उसकी टीम ने छापेमारी की. पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 3 लाख रुपए बताया जा रहा है. अवैध शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ़्तार हुए. दीपक जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल और श्याम जायसवाल को आबकारी की टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है.


बरेली में भाजपा नेता यूनुस अहमद डम्पी की मंगलवार देर रात उनके घर के बाहर चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. नेता को गोलियों से छलनी कर दिया गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हमलावर आसानी से मौके से भाग निकले. मृतक बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष थे. परिवार के सदस्यों के अनुसार भूमि विवाद के चलते डम्पी, सिराजुद्दीन, इसामुद्दीन और आसिफ के साथ बंद था. उनके खिलाफ दो साल पहले बारादरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.


आगरा में कोरोना पोजेटिव की संख्या जंहा 148 हुई तो वंही कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 04.


आगरा सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय मनीष राठौर नाम के व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत, 07 अप्रैल को आगरा के एसएन हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया था भर्ती. वंही देर रात पोजेटिव आंकड़ों की संख्या पहुंची 148.


02 मामले और आये सामने. कोरोना पॉजिटिव 148 में 70 से ज्यादा जमाती. आगरा में पारस हॉस्पिटल से संक्रमित मामलों की संख्या पहुंची 23.


गुना जिले में अभी तक कोई कोरोना मरीज नहीं. इसलिये आज 15 अप्रैल से कलेक्टर के आदेशानुसार किराना, डेयरी, मटन, पंक्चर की दुकानें सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी. आवश्यक सेवाओं पूर्व की भांति हमेशा खुली रहेंगी ,जैसे,मेडिकल, पेट्रोल,एलपीजी,कृषि यंत्र.


कटनी ब्रेकिंग - एमपी के टास्क फ़ोर्स के गठन को लेकर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष ने कसा तंज. सीएम शिवराज के बौद्धिक क्षमता को लेकर कसा तंज. महाराष्ट्र में डॉक्टरों की टीम तो एमपी में भाजपा नेताओं के लोग शामिल को लेकर की पोस्ट, सोशल मीडिया में पोस्ट कर एमपी और महाराष्ट्र की टास्क फोर्स की तुलना की.


निवाड़ी-ओरछा सेंचुरी में 2 चीतलों की मौत, एक सप्ताह में हुई 5 चीतलों की मौत. टीकमगढ़ के खैराई के जंगलों से एक माह पहले 29 चीतलों को ओरछा सेंचुरी किया गया था शिफ्ट. वन विभाग की लापरवाही से हुई मौत. डीएफओ ने ओरछा सेंचरी के दो कर्मचारियों को किया निलंबित,चीतलों की मौत की जांच शुरू.


 


1 फरवरी 2020 तक समाप्त होने वाली ड्राइविंग लाईसेंस की वैधता 30 जून 2020 तक मानी जाएगी. साथ ही परमिट या गाड़ी के फिटनेस की वैधता भी 30 जून तक मानी जाएगी.


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद राज्य के परिवहन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह ने भी ऐसा ही आदेश जारी कर दिया है.


जारी आदेश में कहा गया है कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 एवं केंद्रीय मोटरयान नियम 1989 के तहत वाहनों के फिटनेस ,परमिट ,रजिस्ट्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों की वैधता के विस्तार को लॉक डाउन के कारण संशोधित नहीं किया जा सकता. ऐसे दस्तावेज जिनकी वैधता 1 फरवरी 2020 से समाप्त हो गई है या 30 जून को समाप्त हो जाएगी उन सभी दस्तावेजों की वैधता को 30 जून 2020 तक मान्य किया जाएगा .साथ ही ऐसे व्यक्ति जिन्हें लर्निंग लाइसेंस जारी हो चुका है ,उनके स्थाई लाईसेंस लेने की अवधि को भी 30 जून 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया है.


जिले के मोचीखेड़ी में 3 ओर मिले कोरोना पाजेटिव, कुल 7 मरीज हुए शाजापुर जिले में नए मरीजो में एक 26 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवती ओर 10 वार्षिय बालक शामिल


लॉकडाउन का उल्लंघन कर घर मे ग्रामीणों को छुपा कर व्यापार कर रहे व्यापरीयो पर पुलिस की सुबह सुबह ही बडी कार्यवाही. 30 मोटर साईकिलों को किया जप्त, व्यापारियों पर भी लॉकडाउन के अंतर्गत हो सकती है कार्रवाई. यातायात प्रभारी कोमल मीणा द्वारा की गई कार्रवाई. पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की व्यापारी घर में छुपा कर ग्रामीणों से कर रहे हैं व्यापार. इसी को लेकर सुबह-सुबह ही पुलिस अमला पहुंचा था बोहरा गली में अचानक हुई कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप.


धनबाद जिला प्रशासन ने कोरोना से जुड़े जनोपयोगी जगहों को गूगल मानचित्र में चिह्नित किया


धनबाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 से संबंधित जिले के सभी अस्पतालों, पृथकवास केन्द्रों, सामुदायिक रसोई, दाल-भात केंद्र, दीदी रसोई आदि सभी जगहों को गूगल मानचित्र (मैप) में चिन्हित कर दिया है.


झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये हैं जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के हैं और एक सिमडेगा जिले का. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले अब 27 हो गये जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्देश दिया कि जहां कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उसे उसका केंद्र मानते हुये उसके 3 किलोमीटर की परिधि का भी घर घर जाकर जांच करायें.


बिहार के विभिन्न जिलों से पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 57 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार

COVID-19 cases in Guj rise to 695, death toll goes up to 30


Rahul Gandhi asks govt to bring back Indian workers stuck in Middle East

29 fresh COVID-19 cases in Rajasthan; number rises to 1,034


COVID-19 cases in Delhi rise to 1,578; death toll 32

Death toll due to COVID-19 rises to 392; cases climb to 11,933: Health Ministry


Encouragement to rural activity focus of relaxation from April 20: MHA

Coronavirus in bats affecting humans is rare: ICMR


COVID-19 pandemic worse than 2008-09 financial crisis: IMF

Health Ministry identifies 170 districts in India as hotspots, 207 as potential hostspots


COVID cases rise to 190 in Haryana

Southwest monsoon to be normal this year: IMD


Guj CM isolates self after MLA he met tests coronavirus +ve

COVID-19 cases cross 500 mark in AP, 19 new cases reported


COVID-19 cases in Indore rise to 544


 2.0, govt bars all public activities


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या