दुनियाभर में 8 लाख से ज्यादा केस- कोरोना संक्रमण

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगे 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आज आठवां दिन है।


1 अप्रैल: दुनियाभर में 8 लाख से ज्यादा केस, भारत में 35 की मौत


देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में कोरोना के मामलों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा सामना गौतमबुद्ध नगर जिला कर रहा है।  इनमें से अकेले नोएडा और गाजियाबाद के 45 केस हैं। यूपी में कोरोना के मामले 100 के पार, तबलीगी जमात की मरकज से बढ़ा खतरा. निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलते जा रहे हैं। इधर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नई बातें सामने आई हैं।
निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोगों को दिल्ली पुलिस के अफसर ने दी थी चेतावनी.


दुनियाभर में कोरोना वायरस से गहराते संकट के बीच भारत और फ्रांस ने एकजुट होकर इस संकट से निजात पाने का संकल्‍प दोहराया है।   कोरोना के गहराते संकट के बीच पीएम मोदी की फ्रांस के राष्‍ट्रपति से बातचीत, चीन ने भी जताई एकजुटता.



कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश का हर व्यक्ति एकजुट है और पीएम केयर्स फंड में बढ़चढ़कर योगदान दे रहा है इसको लेकर पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताया है। पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक ताकत दिलायेगी जीत,जताया लोगों का आभार​



प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच मंगलवार को फोन पर हुई बातचीत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जानकारी साझा करने और इस संक्रमण के उपचार व टीके पर शोध के लिए साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई गई। फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की बात का समर्थन किया कि कोविड-19 का संकट आधुनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है और यह दुनिया को वैश्वीकरण की एक नई मानव-केंद्रित अवधारणा का अवसर प्रदान करता है।


इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के कारण फ्रांस में हुए जानमान के नुकसान पर संवेदना जताई और मौजूदा हालात में वैश्विक सहयोग व एकजुटता के महत्व को रेखांकित किया। दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर दोनों देशों के विशेषज्ञ जानकारी साझा करेंगे। मैक्रो ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन के ऐलान के बीच घरों में रह रहे लोगों के मानसिक व शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए योगाभ्यास के पीएम मोदी के सुझाव को भी स्‍वीकार किया।


इस बीच चीन ने भी भारत के साथ साझेदारी मजबूत करते हुए भारत के साथ एकजुटता दर्शाई है। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो गए हैं। भारत एक अप्रैल, 1950 को चीन के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित करने वाला एशिया का पहला गैर-कम्युनिस्ट देश था। भारत में चीन के राजदूत सुन वीडोंग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में चीन पूरी तरह भारत के लोगों के साथ है। कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत की मदद के लिए चीन से डोनेशन का दूसरा बैच भी पहुंचा है, जिनमें कपड़े, मास्‍क, वेंटीलेटर्स आदि हैं।



कोरोना ने दिखाया भयावह रूप, इटली में एक दिन में 793 की मौत
इटली में एक दिन में 475 मौतें, फ्रांस में भी बिगड़े हालात
कोरोना वायरस: फ्रांस में 24 घंटे में ही 108 लोगों की गई जान
   
दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में मंगलवार की शाम मौसम अचानक से बदल गया और देर शाम को यहां बारिश हुई, हालांकि दिल्ली में बारिश की संभावनाए जताई जा रही थीं इसी क्रम में बारिश हो गई। कहा जा रहा है कि हरियाणा और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है।


मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है कहा जा रहा है कि पश्चिम विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के हिस्से में सक्रिय हो चुका है,साथ ही पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन भी बने होने की बात कही जा रही है।


-कश्मीर,लद्दाख,हिमांचल प्रदेश,उत्तराखंड और आसपास के हिस्सों में बारिश होने की बात कही जा रही है वहीं ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना जताई जा रही है।


कई राज्यों में हुई बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि कोरोना के खतरे के कारण घर में बंद किसानों की हालत इस वक्त वैसे ही नाजुक है वहीं अब इस बारिश की मार पड़ने से हालात और भी खराब हो सकते हैं।


कहा जा रहा है कि हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ेगा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहौल स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने की बात कही जा रही है।बताया जा रहा है कि देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में अप्रैल से जून तक पारा चढ़ेगा और सामान्य से एक डिग्री अधिक तापमान दर्ज होने की संभावना है,इस दौरान यहां गर्म हवाएं भी चल सकती हैं।


कोरोना वायरस से लॉकडाउन के जरिए लड़ रहे देश को राजधानी दिल्ली से ही करारा झटका लगा है. दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में 1830 जमातियों के जमावड़े ने सरकार के होश उड़ा दिए हैं. दिल्ली सरकार ने 441 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि 11 सौ से ज्यादा लोगों को क्वारनटीन में भेजा है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से 10 जमातियों की मौत हो चुकी है. जब दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के एक साथ आने पर मनाही थी तो मरकज में 18 सौ से ज्यादा एक जगह पर मौजूद थे. धार्मिक आयोजन के नाम पर पूरे देश को गंभीर खतरे में डालने वाले तबलीगी जमात के लोगों को डीटीसी की बसों में भरकर क्वारनटीन सेंटर और अस्पतालों में ले जाया गया. लेकिन इससे पहले ही जमाती राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कोने-कोने तक कोरोना की दहशत फैला चुके थे. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के कुछ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, राजस्व अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों को उनके द्वारा कोराना संक्रमण के इस दौर में अपना परिवार छोड़कर जनता को दी जा रही बेहतर सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और मनोबल बढ़ाया...


भोपाल में वार्ड स्तर पर किया जा रहा कोरोना की रोकथाम का काम. पूर्व पार्षदों सहित नगर निगम कमला कर रहा काम.


शासकीय मूल्यों पर बेची जा रही सब्जी. क्षेत्र को किया जा रहा सैनिटाइज. नगर निगम अधिकारियों के साथ पार्षद जगदीश यादव अपने क्षेत्र में लोगों को बांट रहे जरूरत का सामान. मास्क और ग्लब्स बांटने का भी किया

Validity of DLs, RCs expired on Feb 1 extended till June 30


 


Highest day spike, cases cross 1,600

30% migrants may be corona +ve, so halted: Centre to SC

Jamaat organiser booked for endangering lives

Tablighis flouted tourist visa: MHA

India scrambles to trace Nizamuddin contacts

Yogi visits Noida, slams admin for lockdown lapses, ousts DM

No plan to extend lockdown, trash fake reports, says Cabinet Secretary

240 EWS flats turned into isolation wards for corona suspects

SDMC converts 91 primary schools into shelters for migrants

Atishi seeks action against Nizamuddin meet organisers

24 who attended Jamaat meet test positive: Jain

Residents accuse police of sitting on complaints

Markaz cases studied, no local spread yet: CM


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या