आने वाले सप्‍ताह होंगे भारी'- ट्रंप

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पीएम मोदी द्वारा देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील पर आज रात 9 बजे देशवासी एकजुटता का संदेश देंगे। इसके लिए सभी 9 मिनट तक अपने घर की लाइटें बंद रखेंगे। इस दौरान लोग दीया, मोमबत्ती, फ्लैश लाइट, टॉर्च आदि जलाकर एकजुटता दिखाएंगे।


देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3,000 के पार हो गई है, जबकि 75 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 525 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में बढ़ी कोरोना के मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है।


कोरोना वायरस संकट से निपटने में विपक्षी दलों को भी साथ लेने की पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को ‘वीडियो कांफ्रेंसिंग’ के जरिये लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संसद के दोनों सदनों में उन दलों के नेताओं के साथ संवाद करें, जिनके संसद में पांच से अधिक सांसद हैं।


अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक बार फिर चेताया कि यह सप्‍ताह और आने वाला दूसरा सप्‍ताह अमेरिकी नागरिकों के लिए भारी हो सकते हैं। शनिवार को कोरोना टास्‍क फोर्स की ब्रीफिंग के दौरान उन्‍होंने यह चेतावनी दी और कहा कि आने वाले दिनों में दुर्भाग्‍यवश कई और मौतें हो सकती हैं। 


दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इक्‍वाडोर से मन को विचलित कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। यहां अस्‍पताल में बिस्‍तरों और मुर्दाघरों में जगह की कमी के अभाव में लोगों ने घरों के बाहर ही शवों को रखना शुरू कर दिया है।


इन मास्कों का निर्माण खादी के कपड़े से होगा, जिसे असानी से धोने के बाद दोबारा भी उपयोग किया जा सकता है खास बात यह है कि ये मास्क गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा यानि उन्हें इसकी कीमत नहीं देनी होगी, इसके साथ अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध होगा। 



योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके साथ ही संबंधित डीएम की जवाबदेही भी तय की जाए और उन्हें भी ऐसे डीएम की सूची उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा कि भोजन वितरण के कार्य में गांवों में प्रधानों के अलावा नगर निकायों में पार्षदों और अन्य कर्मचारियों की भी इसमें मदद ली जाए और एलपीजी सिलेंडर, दवा एवं जरूरी सामान हर किसी को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने  कहा, 'नियंत्रण कक्ष में अगर कोई फोन नहीं उठा रहा है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दें कि अगर कोई राशन नहीं मिलने की शिकायत करता है तो तुरंत उसका राशनकार्ड बनाने के साथ राशन और 1000 रुपये की मदद उस तक पहुंचाएं। सीएम हेल्पलाइन नंबर पर जिन जिलों की शिकायतें सर्वाधिक आ रही हैं उनकी खुद निगरानी करने के साथ-साथ उनकी सूची भी मुझे उपलब्ध कराएं।'


मुख्यमंत्री ने बंद खुलने के बाद की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, 'बंद से प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की भरपाई के लिए अभी से राज्य, जिला स्तरीय बैंकरों से बात कर रणनीति तैयार करें। रोजगार मेला, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद और माटी कला बोर्ड आदि के जरिए क्या किया जा सकता है, इसकी भी रणनीति बना लें। ताकि हालात सामान्य होते ही इन पर अमल किया जा सके।' 


पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों पर सख्त हुई योगी सरकार
तबलीगी जमात पर योगी के कड़े तेवर, बोले- साजिश बर्दाश्त नहीं.


कोरोना से जंग में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका सबसे अहम है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों को घर आने की इजाजत नहीं है. ऐसे में उनकी फैमिली दूर से ही देखकर खुश हो रही है. ऐसे ही एक डॉक्टर अजय शुक्ला जो एसजीपीजीआई में कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे हैं.


सीएम योगी के निर्देश पर यूपी परिवहन विभाग का बड़ा निर्णय. यूपी परिवहन के 38000 संविदा कर्मियों को मिलेगा पूर्ण भुगतान. यूपी परिवहन विभाग अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा संविदा कर्मियों का भुगतान मार्च महीने का कर्मियों का कुल भुगतान 52 करोड़.


मुज़फ़्फ़रनगर में दम घुटने से हुई घटना का Cm योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. शोक संवेदना व्यक्त की है. तत्काल अनुग्रह राशि चार लाख प्रति मृतक उनके परिवार को देने का निर्देश दिया है ज़िला प्रशासन को.


विधानपरिषद के 11 स्थानों की रिक्त हो रही सीट पर चुनाव अग्रिम आदेश तक टाले गए.


उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हुई, शनिवार को 6 नए मरीजों की पुष्टि.


पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक गिरफ्तार. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोरोना संक्रमण को फैलाने की बात सोशल मीडिया पर भी की थी. 


आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के बाद आगरा पुलिस अलर्ट. आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 45. जिसमें 29 जमाती. बढ़ती संख्या को देख मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बढ़ाई गई सतर्कता. गलियों के बाहर लगाए गए बेरिकेटिंग, मस्जिदों पर रखी जा रही है नजर, खुपिया विभाग अलर्ट मोड़ पर.


नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यूपी पुलिस सख्त. FIR की घर पर कर रही होम डिलीवरी. आज की लॉटरी के विनर हैं शादाब पुत्र उमरदराज. इनको होगी FIR की होम डिलेवरी. इसके बाद भी घूमते दिखे तो डोर स्टेप की तरह पुलिस ले जाएगी अपने साथ. लॉकडाउन तोड़ने पर वीडियो बनवा कर मुज़फ़्फ़रनगर Ssp अभिषेक यादव ने निकाली FIR की पहली लॉटरी. होम डिलेवरी के तहत घर तक पहुंचाई FIR कॉपी.


UP में कोरोना के कुल पॉजिटिव केस 227. लखनऊ में 10 केस. नोएडा टॉप पर 50 से ज्यादा केस के साथ.


कोरोना वायरस के नोएडा में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के लिए जिले के चार होटलों को टेकओवर कर लिया है. इन होटलों में आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. नोएडा के नए डीएम सुहास एल.वाई. ने गुरुवार को जिले के कुल 4 होटलों को टेकओवर करने का निर्देश दिया. इन सभी होटलों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से होटल जिंजर, होटल मोजक, होटल गोल्फ व्यू और होटल रेडिसन ब्लू होटल को टेकओवर किया गया है.


 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि महामारी की इस घड़ी में प्रत्येक गरीब, वंचित, असहाय, पीड़ित तक सरकारी मदद पहुंचे.


झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कोरोना महामारी से लड़ने की तैयारियों के बारे में कुछ सवाल पूछे और मामले की सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि निर्धारित की.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को बढकर 30 हो गयी, जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.


बिहार सरकार ने लाकडाउन के दौरान वरीय अधिकारी से आपत्तिजनक व्यवहार करने और शराब सेवन करने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्यकर्मियों के वेतन एवं पेंशन में कोई कटौती नहीं की जा रही है और उन्हें सही समय पर भुगतान हो रहा है.


भोपाल में कोरोना के 6 संदिग्ध मरीज आए सामने. एक पुलिसकर्मी भी शामिल, ऐशबाग थाना में आरक्षक पद पर पदस्थ है वीरेंद्र कुमार चौधरी. 4 जमाती और एक युवक भी शामिल...सभी मरीजों के लिए गए सैंपल, जल्द आएगी रिपोर्ट.


छिन्दवाड़ा में एक चौपहिया वाहन ने फिल्मी स्टाईल में बेरिकेट्स तोड़ने ओर कुत्ते के ऊपर से गाड़ी निकालकर भागने वाला वीडियो हुआ वायरल 



India restricts export of diagnostic kits


COVID-19 death toll nears 100-mark; Govt says no need to panic as 30% infections linked to Tablighi centre

47 new COVID-19 patients in Maha, tally jumps to 537


Sleep in the times Of Corona

Coronavirus cases rise to 234 in UP, 94 linked to Tablighi Jamaat


More than 60,000 deaths worldwide from coronavirus: AFP

PM Modi, US President Donald Trump have telephonic conversation on fight against COVID-19


14 more test positive, total rises to 92 in J&K

52 new COVID-19 patients found in Mumbai, count 330; 4 deaths


11 test positive in Kerala, 254 active cases; 1.71 lakh under survillence

COVID-19 testing, treatment free for Ayushman Bharat beneficiaries at pvt labs, empanelled hosps


Two patients test positive for COVID-19 at Ganga Ram hospital; 108 staff quarantined

AP reports 26 more coronavirus positive cases, tally rises to 190


Coronavirus: 445 cases in Delhi, may rise further as people from  Nizamuddin congregation being tested: Kejriwal

Don't use alcohol-based hand sanitisers before lighting candles or diyas on Sunday: Govt


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या