लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय का इसमें छूट देने को लेकर बड़ा फैसला ।
कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है और यह संख्या अब 33 हजार के करीब पहुंच गई है। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने इसमें छूट देने को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस संबंध में नई गाइडलाइंस जल्द जारी की जाएगी। कोरोना वायरस से जंग को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन से कई जिलों को 4 मई के बाद छूट मिल सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में बड़ा फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और यह संख्या अब 32 हजार के करीब पहुंच गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दूसरे चरण का लॉकडाउन भी 3 मई को खत्म हो रहा है। कोरोना वायरस से अमेरिका में चौबीस घंटे के भीतर 2,502 लोगों की मौत। उद्धव ठाकरे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। संवैधानिक बाध्यता के मुताबिक उन्हें 28 मई से पहले विधानसभा या परिषद का सदस्य होना जरूरी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या पर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोरोना...