ज़िम्मेदारी सरकार के साथ सब की है- कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 919 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 79 लोग अभी तक कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं दुनियाभर में 30,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अकेले इटली में ही 10,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, 'कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए। कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।' ऐसे में जबकि देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिये लोगों से बात करेंगे। मौजूदा हालात में उनके संबोधन को काफी अहम माना जा रहा है।


आईसीसी ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी को कोरोना के खिलाफ जंग में सक्रिय भागीदारी करने पर सलाम किया है।


कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी ने PM-Cares Fund के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ दान दिए हैं। पीएम मोदी ने उनके इस कदम की सराहना की है।


कोरोना वायरस ने उन डॉक्‍टर्स की जिंदगी भी मुश्किल बना दी है, जो संक्रमित मरीजों के उपचार में दिन-रात एक किए हुए हैं और खतरे के बावजूद उनके इलाज में जुटे हैं।



यूपी में अप्रैल के बिजली बिल को लेकर विभाग से जारी हुआ आदेश बिजली बिल पिछले तीन महीनों के औसत के आधार पर लिया जाएगा


कोरोना से बढ़ते खौफ के बीच सरकारें लोगों को राहत देने की तमाम कोशिशें कर रही हैं. एक ओर जहां यूपी के गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी ने आदेश निकाला था कि इस महीने किरायेदारों से मकान मालिक किराया ना वसूलें वहीं दूसरी ओर अब नई खबर आ रही है कि यूपी के बिजली विभाग ने तय किया है कि अप्रैल महीने में बिजली का बिल उपभोक्ता के तीन महीने की बिजली खपत के औसत के आधार पर लिया जाएगा.


आपको बता दें कि यूपी में बिजली विभाग मीटिर रीडिंग के आधार पर बिजली का बिल तैयार करता है और रीडिंग के लिए एजेंट डोर-टू-डोर जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से किसी का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है. इसके अलावा मीटर रीडिंग के लिए घर-घर जाने पर उन एजेंटों को कोरोना से संक्रमित होने का खतरा होगा वो अलग. यही वजह है कि बिजली विभाग ने तय किया है कि अप्रैल महीने का बिजली का बिल तीन महीने के औसत के आधार पर लिया जाएगा.


इस लॉकडाउन की वजह से एक नई समस्या पैदा हो गई है. देश भर में बड़े शहरों में काम की तलाश में गए लोग अपने परिवारों के साथ सड़क पर आ गए हैं, वो चाहते हैं किसी तरह अपने घर पहुंच जाएं. इस वजह से राज्य की तमाम सीमाओं पर भारी भीड़ जमा हो गई है.


दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं. लेकिन सिर्फ दिल्ली एनसीआर नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन यूं ही जारी है. चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर सिरसा या आगर मालवा.


दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर लाइन में खड़े एक मजदूर ने 'आजतक' से कहा कि खाना नहीं है, काम नहीं है, मर जाएंगे यहां. सामने आने वालीं तस्वीरें बताती हैं कि अजीब सी दहशत भर गई है इन दिलों में, अजीब सी तड़प उठी है घर पहुंच जाने की, जो जहां था, वहीं से निकल गया है शहर से गावों की ओर.


बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर थाना अंतर्गत भेड़ीयारी वन क्षेत्र से भटककर करमहवा टोला गांव स्थित एक घर में घुस गये एक तेंदुआ ने शनिवार की सुबह एक बच्ची को जख्मी कर दिया.


बिहार में कोरोना का एक और मरीज पाॅजिटिव पाया गया है. राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है.


बिहार पशुपालन विभाग ने कल राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पटना में सैकड़ों मुर्गों को जमीन में दफना दिया.


गोपालगंज: नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.


पूर्वी चंपारण: जिले के तुरकौलिया थाना अंतर्गत सेमरा पंचायत में एक तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कियों की मृत्य हो गई.


बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शुक्रवार को 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 475 वाहन जब्त किए गए.


रोजी-रोटी के लिये दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोगों के लिये कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन कड़ी परीक्षा साबित हुआ. बलिया के रहने वाले कई लोग बिहार के हाजीपुर से लगभग 125 किलोमीटर का पैदल सफर करके अपने गांव पहुंचे हैं.


 झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के रोकथाम में सहयोग करते हुए भाजपा के सांसदों एवं विधायकों ने अपनी-अपनी सांसद निधि और विधायक कोष से वित्तीय सहायता दी है.


झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को 51 लाख रुपये की सहायता


भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की सड़कों पर निकलकर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और निगम कर्मियों को धन्यवाद दिया और प्रेरणा दी कि आप इसी तरह जन सेवा में लगे रहिए. मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की.

Two suspected militants held in J-K's Baramulla


Europe's virus toll surges, world plunges into recession

5 new coronavirus cases in UP's Gautam Buddh Nagar


13 more coronavirus cases in J-K, highest in a day

With 13 staffers, their families infected, Noida firm booked for hiding info on foreign auditor


BCCI to contribute Rs 51 crore in fight against COVID-19

Rules of communication on social media


Coronavirus: 28 new cases in Maharashtra, count 181

Raina donates Rs 52 lakh for fight against COVID-19 pandemic


Govt has committed all support to migrant workers during lockdown: Shah

COVID-19 cases rise to 20 in Haryana: Health dept


Japan PM Abe says country at critical stage

PM failed to handle coronavirus outbreak; should resign immediately: Chandrashekhar Azad


Europe death toll from coronavirus surges past 20,000

Ker CM writes to PM on Karna blocking key state highway


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या