स्‍वविवेक और सावधानी ही कोरोना का इलाज और बचाव

 


 


कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन लोगों से घर में रहने की अपील की थी। उन्होंने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। कोरोना के चलते भारत समेत पूरी दुनिया में काफी हड़कंप मचा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 315 हो गए हैं। दुनियाभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश भर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। ऐसे में सरकार ने प्राइवेट लैब को भी टेस्ट की अनुमति दे दी है। 


कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है, इसे लोगों की सुरक्षा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


कोरोना वायरस का असर दिल्ली मेट्रो के संचालन पर भी पड़ा है बताया जा रहा है कि सोमवार को मेट्रो केवल सुबह और शाम को चलेगी, ऐसा यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। 


 


कोरोना वायरस: यूपी में अब तक कुल 26 मामले सामने आए, 10 मरीज पूरी तरह ठीक

Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें


Coronavirus: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बोलीं- असाधारण समय में असाधारण उपायों की जरूरत है

Coronavirus Updates: इटली में एक ही दिन में हुई 793 लोगों की मौत, फ्रांस में अब तक 562 मौतें


युवाओं पर वायरस के असर की डब्ल्यूएचओ की चेतावनी के बीच दुनिया भर में कामबंदी


कोरोना वायरस की दवा को लेकर आपस में भिड़ गए डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी डॉक्टर.


कांग्रेस के बागी 21 पूर्व विधायक BJP में शामिल, देर शाम भोपाल पहुंचे
भाजपा 25 मार्च तक कर सकती है मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा


2 लाख से ऊपर सोना लेने पर लगेगा टैक्स, 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम


गाजियाबाद: जिला एमएमजी अस्पताल से तीन कोरोना के संदिग्ध मरीज अजीबोगरीब तरीके से वार्ड से लापता हो गए. तीनों मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. हालांकि एक संदिग्ध रात को वापस अस्पताल लौट आया, जबकि दो संदिग्ध अभी भी लापता.


लखनऊ: मशहूर लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस को हराने को लेकर एक गाना बनाया है. इस गाने के जरिए वह कोरोना से ना डरने की और इसे हराने की बात कहती हुई दिख रही हैं और संदेश दे रही हैं कि कोरोनावायरस से लोगों को डरना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है.


नोएडा: थाना 20 इलाके के सेक्टर 19 स्थित ए ब्लॉक में कोरोना वायरस की संदिग्ध लड़की मिलने से हड़कंप मच गया. पीजी में रह रही और भी लड़कियों ने डॉक्टरों और पुलिस को फोन मिलाया, मगर लड़कियों का आरोप है कि वायरस के हेल्पलाइन नंबरों से उन्हें मदद नहीं मिली. 


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को सुरक्षा बल के जवानों पर हमले के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर है, वहीं पुलिस के 13 जवान लापता हैं और 14 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.


मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पहली बार चार मामले सामने आए हैं. जबलपुर में दो महिलाओं सहित चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.


कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश में स्थित दो प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. देश में भगवान शिव के बारह ज्योर्तिलिंगों में से दो मध्यप्रदेश में हैं.


मध्यप्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम को राज्यपाल लालजी टंडन से मिला और आरोप लगाया कि विधानसभा सचिवालय पर भाजपा के एक विधायक का त्यागपत्र मंजूर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे कोरोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर के अंदर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें. नीतीश ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सामाजिक मेल-जोल से दूर रहना ही सबसे अच्छा तरीका है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीयों से आज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. नीतीश ने कहा कि हम लोगों से यह अपील भी करना चाहेंगे कि रात 9 बजे के बाद भी वे घर के अंदर रहने की कोशिश करें.


रांची की अदालत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ धनशोधन संबंधी ईडी के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री अनोश एक्का को दोषी करार दिया.


झारखंड की कांग्रेस विधायक दीपका पांडे ने शनिवार को कहा कि वह 19 मार्च को अमेरिका से लौटीं और सीधे यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गयीं. गोड्डा की विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि उनके नमूनों की रिपोर्ट शीघ्र आने वाली है. 


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में बस सेवाओं, रेस्तरां और बैंक्वेट हॉल बंद करने का आदेश शनिवार को दिया.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब और तेजी से फैलता जा रहा है. इससे बचाव के अभी तक कोई भी पुख्‍ता इंतजाम नहीं किए जा सके हैं. भारत में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्‍टि हो चुकी थी, साथ ही . हालांकि इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार शाम को आठ बजे राष्‍ट्र के नाम एक संबोधन (Modi address to the nation) दिया और लोगों से बचाव करने की अपील भी की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू (Janata curfew) की बात की.


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रविवार यानी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया जाए. यह जनता की ओर से जनता के लिए लगाया गया कर्फ्यू है. लेकिन यह जनता कर्फ्यू आखिर होता क्‍या है और जब जनता कर्फ्यू लगेगा, उस दिन आपको क्‍या करना है और क्‍या नहीं करना है, इसका भी ध्‍यान रखना होगा. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जनता कर्फ्यू क्‍या होता है और इसका कान्‍सेप्‍ट आखिर आया कहां से है. लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में क्‍या कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात की. उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू करने की अपील की है. मोदी ने कहा कि आओ हम संकल्प करते हैं कि खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज कोरोना वायरस ने विश्व को संकट में डाल दिया है. विश्व युद्ध ने इतना संकट नहीं दिया था, जितना आज कोरोना वायरस ने डाल दिया है. कोरोना वायरस का सभी देश डटकर मुकाबला कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसा माहौल बन रहा है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन इस कोरोना वायरस से सजग रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर निर्धारित लक्ष्यों की ओर से बढ़ रहे हैं.


प्रधानमंत्री ने जिस जनता कर्फ्यू की बात कही है, वह भारत के लिए बिल्‍कुल नई है. अब तक आपने कर्फ्यू का नाम सुना होगा, लेकिन जनता कर्फ्यू काफी नया है. कर्फ्यू तो देश में प्रदेश में जिलों में या फिर खास मोहल्‍लों में लगता रहा है, लेकिन जनता कर्फ्यू पूरे देश में लगने जा रहा है. दरअसल जनता कर्फ्यू जनता की ओर से जनता के लिए खुद ही लगाया जाता है. यह आपके विवेक पर छोड़ दिया गया है. यानी पुलिस कर्मियों की ओर से कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. यह आपके ऊपर है कि सुरक्षा कारणों को लेकर आप खुद ही घर से बाहर न निकले. आपके जरूरत के लिए दुकानें खुली रहेंगी, हालांकि सारी दुकानें नहीं खुलेंगी, लेकिन रोजमर्रा की चीजें आपको जरूर मिलेंगी. आपको कहीं आना जाना है तो इसमें कोई दिक्‍कत पेश नहीं आएगी. अगर आप कहीं आना जाना चाहें तो आ जा सकते हैं. कोई आपको रोकेगा नहीं. आपको बता दें कि कर्फ्यू के दौरान आपको बलपूर्वक रोका जाता है. अगर आप नियमों का उल्‍लंघन करते हैं तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाती है, लेकिन 22 मार्च को ऐसा कुछ भी नहीं होगा.


इस दौरान खुद ही आपको स्‍वविवेक से बीमारी से बचने के लिए घर में ही रहना है, लेकिन डाक्‍टर, सफाईकर्मी और मीडिया वाले आ जा सकेंगे, क्‍योंकि इनका काम घर से निकले बिना नहीं हो पाएगा. वहीं जो लोग आपकी सेवा में लगे हैं, यानी घर से काम नहीं कर सकते, उनको धन्‍यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री ने शाम पांच बजे घर के दरवाजे पर, बालकनी पर, खिड़की से ताली बजाकर, थाली बजाकर या फिर घंटी बजाकर उनकी हौसलाअफजाई भी करनी है.


अब अगर कोई आपको बलपूर्वक नहीं रोकेगा और कोई पाबंदी नहीं होगी तो आपको खुद ही इस नियम का पालन करना है, ताकि आप खुद सुरक्षित रहें, आपका परिवार सुरक्षित रहे और पूरा देश और दुनिया सुरक्षित रहे. कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई वैक्‍सीन नहीं बन पाई है, यह अभी प्रयोग के दौर में है. ऐसे में आपको दूसरों को सुरक्षित रखना है और खुद

PM's call for 'Janta' curfew need of hour: Home Minister


No lockdown for now, but will have to do it if needed: Kejriwal

3 more test positive for coronavirus in Ladakh, total cases now 13


Covid-19: AIIMS to suspend routine walk-in OPD registration from Monday

Coronavirus: Gehlot orders lockdown in Rajasthan till Mar 31, exempts essential services


Coronavirus: PM appeals to migrants against any travel

Coronavirus: Passengers wait for hours to undergo screening at Delhi airport


COVID-19: Delhi Metro services to be mostly closed on Monday

No new local COVID-19 cases for 3rd day straight in China; sharp rise in imported ones


C'garh: 6 security personnel injured in encounter with naxals

Coronavirus: Sonia urges people not to panic, pitches for relief package


Rebel Madhya Pradesh Cong MLAs join BJP

Authorities ban entry of pilgrims in Ayodhya for Ram Navami Mela due to Coronavirus scare


Coronavirus cases rise to 315 in India: Health Ministry

Subhash Chandra appears before ED in Yes Bank case; Goyal in another probe


PM's call for 'Janta' curfew need of hour: Home Minister

No lockdown for now, but will have to do it if needed: Kejriwal


3 more test positive for coronavirus in Ladakh, total cases now 13

Covid-19: AIIMS to suspend routine walk-in OPD registration from Monday


Coronavirus: Gehlot orders lockdown in Rajasthan till Mar 31, exempts essential services

Coronavirus: PM appeals to migrants against any travel
more


Day after Nath goes, 22 rebel Cong MLAs join BJP


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या