जरूरतमंदों को भोजन
मंगल फाउंडेशन के महामंत्री एवं सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के महामंत्री एवं लखनऊ जन विकास महासभा के मंत्री पंडित राम तिवारी जी एवं मंगल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य तथा Sector तीन जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष पंडित शिव सागर शुक्ला जी उपरोक्त आपदा में स्वयं अपने हाथों से खाना बनाते हुए इस कार्य में लगे हैं । मंगल फाउंडेशन के रचयिता पंडित ऋषि द्विवेदी के आवास पर उनके सानिध्य में यह कार्य हो रहा है । दिनांक 28 मार्च के दिन उपरोक्त अवसर पर पंडित राम तिवारी एवं ऋषि द्विवेदी तथा सुरेंद्र सागर शुक्ला ने इंजीनियर कॉलेज चौराहे से लेकर राम राम Bank अलीगंज कपूरथला बिठौली Crossing एवं जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर 3 सेक्टर 6 के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को स्वयं भोजन उपलब्ध कराया उपरोक्त अवसर पर पंडित राम तिवारी को एवं मंगल फाउंडेशन की समस्त जुझारू पूरी टीम को सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति एवं लखनऊ जन विकास महासभा की तरफ से ढेर सारी बधाइयां।
संतोष तिवारी अध्यक्ष सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति एवं उपाध्यक्ष लखनऊ जन विकास महासभा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें