हिंसा की अफवाहें फैलीं दिल्ली में हालात पूरी तरह से सामान्य

 निर्भया मामले में फांसी से राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दोषी पवन कुमार गुप्ता  की सुधारात्मक याचिका  पर आज अहम सुनवाई होगी। दिल्ली में रविवार शाम एक बार फिर से अफवाह के चलते कुछ देर के लिए तनाव फैल गया। फिलहाल दिल्ली में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। रविवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा की अफवाहें फैलीं। इससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने तुंरत कहा कि ये सब अफवाहें हैं। सब जगह हालात सामान्य हैं। कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। जो भी सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहा है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।


भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। आज दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन है। भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम रहे। पहली पारी में मामूली 7 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में सोमवार को 46 ओवर में 124 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। 

आज फाल्गुन माह शुकल पक्ष की सप्तमी है। आज शिव जी की उपासना का विशेष फल है। मुहूर्त के नियम जानना बहुत आवश्यक है। पंचांग उस दिन की शुभता तथा अशुभता का समय ज्ञात करवाता है। शुभ तथा अशुभ मुहूर्त हम पंचांग की सहायता से ही जान सकते हैं। इससे शुभ तथा अशुभ यात्रा मुहूर्त का ज्ञान भी होता है। हम किस नक्षत्र में चल रहे हैं। प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है। नक्षत्र के विचार के बाद ही हम जान पाते हैं कि आज शुभ कार्य करें या मत करें।


असम के विश्वनाथ जिले में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने और उसकी हत्या के आरोप में सात छात्रों को रविवार को पकड़ा गया । इन छात्रों ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा दी है। पुलिस ने बताया कि अपराध के बाद बच्ची को पेड़ से लटका दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को चाकला गांव की है।

साल 2020 के पहले दो महीने खत्म हो गए हैं। बॉलीवुड के लिए ये दो महीने खासकर जनवरी काफी शानदार रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2020 पिछले पांच साल के मुकाबले बॉक्स ऑफिस के लिए सबसे बेहतरीन पहला महीना रहा।रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में रिलीज हुई फिल्मों ने कुल 409 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे हैं. आज शाम को राष्ट्रपति के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के जजों के साथ हाईटी रखा गया है. रात में राष्ट्रपति चुनिंदा लोगों के साथ डिनर लेंगे. राष्ट्रपति 2 मार्च सुबह 10 बजे गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.


भोपाल: अयोध्या नगर थाना इलाके में पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.


भोपाल: पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा का अवैध रेत उत्खनन पर सवाल उठाना सही है. मप्र में कांग्रेस की सरकार में मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री के निर्णय पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. एक दूसरे के व्यवहार में घर्षण मप्र के विकास को रोक रहा है.


जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मानद उपाधि दी जाएगी. विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में तीन मानद उपाधि के लिए नाम फाइनल हुए  हैं. राजसभा सांसद विवेक तंखा, डीआरडीओ के महानिदेशक सुधीर कुमार मिश्रा, पूर्व डायरेक्टर इसरो डॉ शिवकुमार कोष्टा को मानद उपाधि दी जाएगी.


श्योपुर: जिला चिकित्सालय में शनिवार को 23 वर्षीय महिला ने एक प्रसव में छह बच्चों को जन्म दिया, हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही दो बच्चों की मौत हो गई.


मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगने वाली मुस्लिम संगठन की याचिका खारिज कर दी. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विशाल घगट की एकलपीठ ने याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक स्थान में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं.


भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बजट को लेकर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम को सीएम हाउस में


बरेली: जिले में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश छोटू यादव मारा गया. करन उर्फ छोटू ने सात जून 2013 में बरेली कैंट थाने के सिपाही अनिरुद्ध यादव की गोली मारकर हत्या की थी. उस पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के करीब 14 मुकदमे जिले में ही दर्ज हैं.


लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लखनऊ पुलिस का आज एक नया कैम्पेन लांच किया. इसे 'नमस्ते लखनऊ' नाम दिया गया है.


नोएडा: फेस-2 थानाक्षेत्र के सेक्टर 82 में एक सोसायटी के आठवीं मंजिल से गिरकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गई.


शामली: जिले में कैराना शहर के अस्पताल में एक बच्ची को जन्म देने के बाद महिला बिना अस्पताल कर्मियों को बताए बच्ची को छोड़कर चली गई. नरगिस ने शनिवार को बच्ची को जन्म दिया था और बाद में वह उस बच्ची को अपनी सास को देकर पारिवारिक झगड़े की वजह से अस्पताल से चली गई. वह पिछले सात महीने से अपने मायके में रह रही थी.


सोनभद्र: जिले के मारकुंडी इलाके में शुक्रवार की शाम को एक पत्थर की खदान के ढहने से उसमें दबे दो मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया.


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य मेला का निरीक्षण किया और लखनऊ में आज अलग-अलग बच्चों को उपकरण वितरित किए.


गाजियाबाद: सिहानी गेट थाने के पास दिल्ली पुलिस के दरोगा से 5 लाख और जेवरात लूट की वारदात अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आरोग्य मेले संचारी रोग नियंत्रण दस्तक एवं विशेष जेई टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे.


लखनऊ: अक्टूबर 2018 में सिपाही के 49568 पदों के लिए निकली भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है. कल दोपहर बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा. इस भर्ती के लिए साढ़े 22 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.


फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ आज कानपुर न्यायालय में एक याचिका दाखिल गई. याचिका में स्वरा भास्कर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.


बिहार: नवादा से जनता दल (युनाइटेड) के विधायक कौशल यादव पटना के गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने पैरों की मालिश कराते नजर आए.


पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ हाल में हुई अपनी बैठकों से उत्पन्न भ्रम को दूर करने का प्रयास करते हुए रविवार को राजग के एकजुट होने पर जोर दिया, जिसका जदयू हिस्सा है. उन्होंने जदयू के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि राज्य विधानसभा ने एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, सीएए पर धैर्यरखा जाना चाहिए और जब तक मामला अदालत में है, विवादों से बचा जाना चाहिए.


लखीसराय: कुख्यात अपराधी नीरज उर्फ नीरजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे संगीन मामलों में कई सालों से फरार चल रहा था.


बेगूसराय: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार में आज सुबह एक कांग्रेसी नेता के छोटे भाई का संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बेगूसराय: पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने सैकड़ों लोग जिले से सुबह से रवाना हुए. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय विधानसभा के लाखो पंचायत से भी दर्जनों गाड़ी से सैकड़ों लोग पटना गांधी मैदान के लिए रवाना हुए.


पूर्वी सिंहभूम: जिले में चलती ट्रेन से हुई टक्कर के कारण एक हथिनी की मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.


रांची: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा पहली बार रांची में 'हुनर हाट' लगाया जा रहा है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम की ओर आयोजित इस हाट का आयोजन रांची के हरमू मैदान में आज से शुरू हो रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय अल्पसख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.


मुंगेर: जिले के हरिणापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक इनामी वांछित सहित एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.


पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि श्रीकृष्ण सिन्हा, कर्पूरी ठाकुर और मौजूदा नीतीश कुमार की सरकारों के शासनकाल के अलावा राज्य में विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इनके कार्यकाल के अलावा भी अगर बिहार में विकास हुआ होता तो, यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे विकसित राज्यों की फेहरिस्त में शामिल होता.


भारत केमिकल और वाहन निर्यातक कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भरभारत चमड़ा, कृषि और कालीन क्षेत्र में अवसर तलाश सकता है. कोरोना वायरस की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. तमाम बड़ी कंपनियां बंद हैं. इस बीच उद्योग मंडल एसोचैम का मानना है कि वायरस की वजह से वैश्विक निर्यात बाजार में चीन के खाली स्थान की जगह भारत ले सकता है. एसोचैम ने यह भी कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मास्युटिकल्स, विशेष प्रकार का केमिकल और वाहन निर्यातक कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर हैं और उन्हें आपूर्ति दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कई ऐसे सेक्टर हैं जहां स्थानीय कारोबारियों के लिए अवसर बढ़े हैं. एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, 'कुछ सेक्टर्स को छोड़कर भारत के बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग निर्यातक चीन द्वारा खाली किए गए बाजार को हासिल कर सकते हैं. कुछ यही स्थिति चमड़ा और चमड़ा सामान क्षेत्र को लेकर भी है.'
   उन्होंने कहा कि भारत कृषि और कालीन क्षेत्र में भी अवसर तलाश सकता है. दीपक सूद ने कहा, 'चीन के निर्यातक जब अपनी आपूर्ति को सामान्य करने की स्थिति में आ जाएंगे, उस समय भी हमारे कई क्षेत्रों को उससे प्रतिस्पर्धा करने को अपने उत्पादन के स्तर को बेहतर करना होगा.' एसोचैम की मानें तो कोरोना वायरस जैसी आपदा आज पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. लेकिन भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह इस खाली स्थान की भरपाई करे. भारत जैसे देशों को इस मुद्दे पर स्पष्ट रणनीति बनानी चाहिए.


दिल्ली के चांदबाग इलाके में हिंसा के आरोपी आम आदमी पार्टी का पार्षद ताहिर हुसैन फिलहाल फरार है। ताहिर की फरारी से उत्तर प्रदेश के अमरोह जिले में रहने वाले उसके रिश्तेदार भी डरे सहमे हुए हैं। अमरोहा के पतेई खादर, ढबारसी, पौरारा आदि गांवों में ताहिर के रिश्तेदार रहते हैं। उसके खिलाफ चल रही कार्रवाई से रिश्तेदारों में भी भय है। 
वहीं ताहिर की फैक्टरी में काम करने वाले क्षेत्रीय युवक भी दहशत में हैं। मूलरूप से अमरोहा जिले के आदमपुर थानाक्षेत्र के गांव पौरारा का रहने वाला आप पार्षद ताहिर बीस साल पहले गरीबी और सौतेली मां के व्यवहार से तंग आकर घर छोड़कर दिल्ली चला गया था। जहां पहले उसने फर्नीचर तैयार करने का काम सीखा। इसके बाद फैक्टरी लगा ली। देखते ही देखते वह फर्नीचर का बड़ा कारोबारी बन गया। कांट्रैक्ट पर दिल्ली से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी काम करने लगा। माली हालत सुधरने पर उसने अपना पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट कर दिया। दिल्ली के चांदबाग हिंसा से चर्चा में आए ताहिर की फैक्टरी में हसनपुर तहसील क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवक काम करते हैं। दिल्ली हिंसा: एसीपी का चौंकाने वाला खुलासा, 3000 की भीड़ 200 पुलिसकर्मी, हर तरफ से बरस रहे थे पत्थर.इतने पत्थर कि खड़ा हो जाए मकान, पार्षद ताहिर हुसैन के घर के पास से भरे गए 7 ट्रक. दिल्ली हिंसा में ताहिर के घर से पत्थर, पेट्रोल बम और एसिड की थैलियां मिलने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उसके चार मंजिला मकान को सील कर लिया है। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस हर तरफ ताहिर की खोज में लगी हुई है। गांव में रहने वाले उसके रिश्तेदारों और उसकी फैक्टरी में काम करने वाले युवकों के परिवारवालों को इसी बात का डर सता रहा है कि कहीं ताहिर की तलाश करते हुए पुलिस उनके घर तक आकर पूछताछ न करे। उन्हें गांव से ताहिर का संबंध होने के कारण माहौल बिगड़ने का भी डर है।


यूपी सरकार ने 12 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले किए हैं। रामपुर के एसपी का भी योगी सरकार ने तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर शगुन गौतम को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ आजम खां पर दर्ज मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत थी।


आपको बता दें कि बीते जनवरी महीने में ही अजयपाल शर्मा की जगह संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर भेजा गया था और अब उनका तबादला हो गया है। शगुन गौतम इससे पहले बतौर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज पुलिस मुख्यालय कार्यरत थे। 


विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ नियुक्त किया है। रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं। 


ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश और धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ के पद पर नियुक्ति मिली है। 


उनके अलावा पुलिस अधीक्षक संबद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक मनोज कुमार सोनकर को प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), छठी बटालियन का सेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर सूर्यकांत त्रिपाठी का तबादला पीएसी मेरठ, 44वीं बटालियन के सेनानायक पद पर तैनात कर दिया गया है।


डीजीपी मुख्यालय ने शनिवार को आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए। इसमें धर्म सिंह मार्छाल को पीलीभीत से रामपुर, प्रमोद कुमार सिंह को अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ से पीलीभीत, विनीत सिंह को रायबरेली से कन्नौज भेजा गया है।


इसके अलावा राम किशोर सिंह को  9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से रायबरेली, ओम प्रकाश आर्या को सीबीसीआईडी लखनऊ से मथुरा और उमर दराज खां को 36वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ग से पुलिस उपाधीक्षक बरेली के पद पर तैनात किया गया है।


 


Bundelkhand Expressway will give momentum to UP defence corridor: Adityanath

Night curfew lifted in parts of Shillong, situation remains tense


Building sustainable,global institutions

Second Test: India 90-6 after dismissing New Zealand for 235 on day 2


You are lying, says Anurag Thakur on hate chant

HAL finalises plan to produce military helicopter on par with Boeing's Apache Guardian


NDA united in Bihar, will win more than 200 seats in assembly polls: Nitish

Situation remains peaceful in riot-hit areas of northeast Delhi


Three killed after two goods train collide in MP

India has developed proactive defence policy: Amit Shah


Heavy police deployment in Shaheen Bagh as precautionary measure

PM Modi heaps praise on 'friend' Nitish Kumar on his birthday


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी