अधिकारियों से जिम्मेदारी भरे व्यवहार की उम्मीद

राजधानी दिल्ली में चार अधिकारियों के खिलाफ ड्यूटी में चूक होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरु की गई है। लॉकडाउन के दौरान यह अधिकारी अपने काम में अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।


कोरोना वायरस के दौर के बीच सरकार और प्रशासनिक तंत्र की ओर से अधिकारियों से जिम्मेदारी भरे व्यवहार की उम्मीद की जा रही है। लोगों से लॉकडाउन के पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा रही है क्योंकि एक छोटी सी गलती कोरोना वायरस को तेजी से फैलने का मौका दे सकती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में COVID​-19 से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के चार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की शुरूआत की गई है। COVID-19 के प्रसार के संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अधिकारियों को गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की ओर से जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना था। लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। ये अधिकारी COVID-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंध के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहे हैं। अपने काम को लेकर गंभीर चूक के कारण, सक्षम अधिकारी की ओर से इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है।



1. अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, GNCTD - तत्काल प्रभाव से निलंबित।
2. अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और भूमि भवन विभाग, GNCTD - कारण बताओ नोटिस।
3. प्रमुख सचिव, वित्त, GNCTD और डिवीजनल कमिश्नर, GNCTD - तत्काल प्रभाव से निलंबित।
4. एसडीएम सीलमपुर - कारण बताओ नोटिस।


गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है और यह तेजी से अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच अधिकारियों को लॉकडाउन के सख्ती से पालन कराने के निर्देश हैं।


 


लखनऊ में प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत. सैंकड़ों बसों का इंतज़ाम. सुबह तक जो पैनिक सिचुएशन थी, उसमें भारी कमी. बड़ी संख्या में बसों को पूर्वांचल के जिलों में भेजा जा रहा है. लखनऊ में स्थिति नियंत्रण में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन निगम ने झोंकी ताकत. परिवहन मंत्री के निर्देश पर बड़ी संख्या में बसों का इंतज़ाम.


कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक. पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ ज़ूम क्लाउड एप के करिए शाम 5 बजे पांच कालीदास आवास से होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग. BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपने आवास से रहेंगे मोजूद


सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पॉट विजिट के दिये निर्देश. सीएम योगी के निर्देश पर आज 1 टीम नोएडा रवाना प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे के नेतृत्व में 


इस वक्त लखनऊ के शहीद पथ पर जो नजारा है, ऐसी तस्वीरें देश ने अब तक सिर्फ भारत पाकिस्तान बंटवारे पर बनी फिल्मों में ही देखी होंगी. शहीद पथ हज़ारों की तादाद में लोग जमा हैं, और जैसे ही कोई बस, ट्रक दिल्ली, नोएडा गाज़ियाबाद से आती है पूर्वांचल जाने के लिए लोग उन बसों और ट्रकों पर टूट पड़ते हैं, सभी की सिर्फ यही कोशिश है कि किसी तरह इन बसों और ट्रकों में जगह मिल जाए.


लोगों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं कर सकते. इसलिए यूपी में अचानक आए लोगों का पूरा फालोअप हो, आईसोलेशन/क्वरंटाइन कराने के लिए ज़िला प्रशासन जवाबदेह हो. हर हाल में युद्धस्तर पर कोरोना से निपटना है. कोराना के चलते जो उधम, संस्थान बंदी के दौरान बंद रहे, उन संस्थानों को उनके हर कर्मचारी को वेतन देना ही होगा, अधिकारी वेतन दिलाएं- सीएम योगी आदित्यनाथ


आलमबाग रेल कोच कारखाने में काम शुरू. कोच को आइसोलेशन वॉर्ड बनाने का काम. रेल के एक कोच का प्रोटोटाइप तैयार किया. मंजूर होते 15 कोच और बनाने के निर्देश.


Lockdown अप्रवासी मजदूरों पर मुसीबत बनकर टूटा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मुसीबत का फायदा उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं. लखनऊ के चिनहट चौराहे पर पहुंची एक प्राइवेट बस गोरखपुर जाने वालों को भरने लगी. लेकिन बस ड्राइवर ने गोरखपुर के निर्धारित किराए 336 रुपये की जगज 500 का किराया वसूलने की कोशिश की. यानी की 170 रुपये ज्यादा.


सीएम योगी आदित्यनाथ कोराना को लेकर अपने अधिकारियों के साथ बैठक की. 


सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत पटेल ने नोएडा में कराई आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के ख़िलाफ़ FIR. राघव चड्ढा ने कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ किया था आपत्तिजनक ट्वीट. आलोचनाओं के बाद डिलीट किया था ट्वीट.


नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा से निकले अप्रवासी मजदूरों की भीड़ अब लखनऊ पहुंच रही है. इन अप्रवासियों को पूर्वांचल के जिलों के लिए रवाना करना लखनऊ जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. क्योंकि हज़ारों की भीड़ के लिए कोई भी इंतज़ाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. लिहाजा जिसे जो साधन मिल रहा है उसी पर सवार होकर लोग निकल ले रहे हैं. बसों में, ट्रकों में यहां तक गैस सिलेंडर ढोने वाली गाड़ियों में लोग लदकर अपने जिलों को जा रहे हैं.


 


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की रविवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी. इसमें मुंगेर निवासी वह मरीज भी शामिल है, जिसकी 21 मार्च को मौत हो गयी थी.


सुपौल: भपटियाही थाना क्षेत्र में कोसी नदी में नाव डूबने से तीन लोग लापता हो गए. गोताखोर और एनडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


गोपालगंज: कटेया के बेलही ख़ास गांव से लापता एक 16 साल के नाबालिग का शव नदी में मिला. परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है.


बेगूसराय में जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों के रहने और खाने का इंतजाम शहर के बस स्टैंड और ज्ञान भारती स्कूल में किया है.  बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुई आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उन्हें सुरक्षित रखने की हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन यह आम लोगों की सहभागिता के बिना सम्भव नहीं है.


 


बिहार के वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में कार्यरत बैंकों की सभी शाखाएं लॉकडाउन (बंद) के दौरान भी पूर्व की तरह ग्राहकों को सेवा प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में गलतफहमी के कारण बैंक शाखाओं को सप्ताह में दो दिन बंद करने का निर्णय स्थानीय स्तर पर ले लिया गया था, साथ ही बैंकों ने पूरे राज्य में बैंकिंग अवधि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सीमित कर दी थी.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की शनिवार को पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी. इस बीमारी के कारण मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.




With 5 new patients, no. of COVID-19 cases rises to 31 in Gautam Buddh Nagar


Sudden lockout has created immense panic and confusion: Rahul to PM

23 fresh cases in Delhi, total rises to 72


Delhi Police chief asks his personnel to block exodus of migrant labourers

Gautam Adani gives Rs 100 cr to PM Fund to fight coronavirus


FIR against AAP's Raghav Chadha for 'defaming' Yogi

11 more tested corona-positive in UP, taking total tally in state to 72: Officials


Health Ministry issues SOP to guide ambulance staff in transporting COVID-19 cases

20 new positive cases in Kerala, 181 under treatment


Coronavirus deaths in US could top 100,000: top health expert

Transportation of all essential, non-essential goods allowed during lockdown: MHA


Coronavirus: Positive cases near 1,000-mark; Govt orders sealing of state, district borders to check mass infection

Total number of COVID-19 patients rises to 21 in Haryana


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या