बेकाबू हिंसा , 27 लोगों की जान - प्रजातंत्र एक जिम्मेदारी
नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में बेकाबू हिंसा ने 27 लोगों की जान ले ली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था ताक पर रखकर लोगों ने खूब तांडव मचाया। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार इस बीच जनता से लगातार शांति की अपील कर रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
इसी में 26 साल के अंकित शर्मा का भी नाम है। वो इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम करते थे। बुधवार को उनका शव चांद बाग इलाके में एक नाले में मिला। अंकित इसी इलाके में रहते थे। अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.उनकी मां सुधा ने बताया, 'वह ड्यूटी से लौट आया था और मैंने उसके लिए चाय बनाई थी। कुछ पड़ोसी भागते हुए आए और उन्होंने हमें बताया कि भीड़ बाहर लोगों को मार रही है। मैंने उसे (अंकित) अंदर रहने और चाय पीने को कहा। लेकिन वह दूसरों को बचाने के लिए बाहर चला गया। फिर भीड़ द्वारा उसे सड़क पर घसीटा गया। उन्होंने क्या किया है, मेरे बेटे को मार दिया।' वहीं अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद बाहर हालात का जायजा लेने के लिए निकल गया। हालांकि वह कई घंटे तक नहीं लौटा। जब वह नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की। हम जीटीबी और एलएनजेपी (लोकनायक जयप्रकाश) अस्पताल भी यह पता लगाने गए कि कहीं वह वहां भर्ती तो नहीं है, लेकिन उसका पता नहीं चला। हम बुधवार तड़के तीन बजे तक उसे तलाशते रहे। बाद में सुबह करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि उसका शव चांद बाग नाले में है। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसकी जान ले ली जाएगी। परिवार का आरोप है कि अंकित की हत्या में स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन और उसके साथियों का हाथ है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, 'देखिये आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन का घर। छत से लगातार पत्थर, पेट्रोल बम चलाये गए। बाद में इन्हीं लड़कों ने IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या कर लाश नाले में फेंकी। ताहिर हुसैन गिरफ्तार हो और उसका फोन चेक हो, लोगों का कहना है वो लगातार केजरीवाल से बात कर रहा था।' महिलाओं ने अंकित को नाले में फेंकते हुए देखा, अंकित के भाई अंकुर ने बताया कि उनकी कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था। अंकुर ने दावा किया कि जब लोगों ने महिलाओं को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा। उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया।
दूसरी तरफ आज देश एक बार फिर से भारत के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को याद कर रहा है। पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेनाओं ने कैद कर लिया था उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी बहादुरी व हिम्मत की मिसाल कायम की थी। इसी के बाद वे पूरे भारतवासियों के लिए हीरो बन गए थे। 27 फरवरी 2019 को आसमान में पाकिस्तान के आधुनिक तकनीक वाले F-16 को मिग-21 बाइसन विमान से मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की हिम्मत बेमिसाल है और इस बात को पाकिस्तान भी कहीं ना कहीं मानता होगा क्योंकि पाकिस्तान की कैद में भी वो जिस बहादुरी और आत्मविश्वास के साथ दिख रहे थे उसकी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है। पाकिस्तान जैसे दुश्मन की कैद, फिर भी विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की हिम्मत थी
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र शुक्रवार 28 फरवरी को लखनऊ आएंगे। उस दिन वह यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा अयोध्या के विकास के लिए बनी योजनाओं से जुड़े उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति, लोनिवि, सिंचाई आदि विभागों के आला अफसर भी इस बैठक में शामिल होंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बैठक करने के बाद नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या जाएंगे। वहां वह नवगठित राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की पूरी कार्य योजना पर चर्चा होगी।
इसी बैठक में यह भी तय होगा कि मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन आगामी 2 अप्रैल को राम नवमी के दिन करवाया जाए या फिर अप्रैल के अंत में पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन। इस कार्यक्रम के लिए महतं नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्य पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दे चुके हैं।
नृपेन्द्र मिश्र प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट सचिव भी रह चुके हैं। वह मोदी के काफी विश्वासपात्र माने जाते हैं। लखनऊ और अयोध्या में होने वाली बैठकों में नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या में मंदिर के भवन निर्माण के लिए उसके माडल, डिजायन, निर्माण की अवधि, लागत आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। यह भी जानकारी मिली है कि मंदिर निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच भी करवाई जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद भी वहां मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय की जाएगी।
बताते चलें कि बीती 19 फरवरी को नयी दिल्ली में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित 'राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की दिल्ली में हुई अहम बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय को महासचिव बनाया गया था। नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
इस ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी को बनाया गया है। गोविन्द गिरी ने ट्रस्ट की उक्त पहली बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया से कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए नृपेन्द्र मिश्र की अगुवाई में भवन निर्माण समिति बनेगी। अब इसी समिति के काम की शुरूआत करने के लिए नृपेन्द्र मिश्र लखनऊ और अयोध्या का दौरा करेंगे।
परिवार को जेल भेजे जाने के कुछ घंटे बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि पार्टी बदले की भावना से की गई किसी भी कार्रवाई को उचित नहीं मानती है। हालांकि यादव ने अपने इस बयान में कहीं भी आजम खान या उनके परिवार का नाम नहीं लिया। यादव ने कहा कि रागद्वेष से सरकारें काम नहीं कर सकती हैं। सपा न्यायिक प्रणाली पर भरोसा करती है। अदालत पर विश्वास है कि वहां से सभी को न्याय मिलेगा। सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि बिना भेदभाव के सबके साथ न्याय करे।
यादव ने एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के विश्वास को बुरी तरह आहत किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था तो पूरी तरह चरमरा गई है। तीन वर्षों में भाजपा ने गांव-किसान और युवाओं की घोर उपेक्षा की है। उन्होंने कहा, 'भाजपा की किसानों और गांवों के विकास में न तो कोई रूचि है और न ही नौजवानों को रोटी-रोजगार देने की उसकी नीयत रही है। महज तुकबंदी में भाजपा सरकार ने अपने तीन साल निकाल लिए हैं। इससे किसी का पेट भरने वाला नहीं है। भाजपा का 'विजन' नाश करने वाला है।'
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावे चाहे जितने करें हकीकत में उनका एक भी दावा कसौटी पर खरा उतरने वाला नहीं है। किसानों की हालत बहुत खराब है। दुगनी आय तो मृग मरीचिका है ही, भाजपा राज में किसानों द्वारा आत्महत्या किया जाना सामान्य घटना हो गई है। नौजवानों के लिए रोजगार नहीं है। युवा पीढ़ी के सपनों को चकनाचूर करने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को कुंठित करने की पूरी साजिश है।
यादव ने कहा, 'कानून व्यवस्था पर नियंत्रण के मुख्यमंत्री के दावों का अब कोई विश्वास नहीं करता है। देश-प्रदेश में डबल इंजन सरकार पूरी तरह ठप्प है। महिलाओं का उत्पीड़न एवं बच्चियों से बलात्कार पूरी भारतीय संस्कृति के लिए अभिशाप है।' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को उलझाए रखने के लिए आंकड़ों का खेल तमाशा दिखाने में भाजपा नेताओं को दक्षता है। सत्ता का दुरूपयोग भाजपा की राजनीतिक आदत है।
Police plaint against Rana Ayyub for posting ''Delhi violence''clip
India's armed forces now do not hesitate to cross border to protect country: Rajnath Singh
Two fatalities at LNJP Hospital; toll in northeast Delhi violence mounts to 24
106 arrested for Delhi violence, 18 FIRs registered: Police
IB staffer found dead in Delhi's riot-hit Chand Bagh area
Doval tasked to bring Delhi situation under control after violence spirals
Sonia demands Amit Shah's resignation
Spicejet aircraft makes emergency landing at Kolkata airport
Delhi violence: SC refuses to entertain pleas, terms violence 'unfortunate'
SC issues notice to J-K on plea challenging ex-CM Mehbooba Mufti's detention under PSA
Northeast Delhi violence: Situation 'alarming'; Army should be called in, says Kejriwal
Demanding action against violence, Jamia students protest outside CM's residence
N-E Delhi violence: HC directs police to respond by 12:30 pm on plea
Jawed Ashraf to be India's new envoy to France
Police plaint against Rana Ayyub for posting ''Delhi violence''clip
SC slams Delhi Police for failing to curb bloodshed
India has tremendous tourism potential: Gadkari
Delhi tops global list of polluted Capitals
‘Happiness Class’ gets new student in Melania
CRPF tough cop SN Shrivastava is Delhi Spl CP to rein in rioters
This madness must end, Shah assured all help, says Kejriwal
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें