संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केजरीवाल सरकार ने भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखण्‍ड एक्सप्रेस-वे का शनिवार को शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह आज प्रयागराज का भी दौरा करेंगे। वहीं दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इस हिंसा में मौत का आंकड़ा 42 हो गया है। ​  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। आज दूसरे टेस्ट का पहला दिन है। भारत की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में है।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्‍मघाती आतंकी हमला मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाकिर बशीर मागरे को गिरफ्तार किया है, जो इस आतंकी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एशिया कप दुबई में होगा जि...

इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर को चाकुओं से गोद कर मारा

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल भी है। पुलिस हिंसा के मामले में 106 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इस बीच उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली में हुई हिंसा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के बाशिंदों को आश्‍वस्‍त करने का प्रयास किया कि पुलिस बिना किसी धार्मिक या जातिगत भेदभाव के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।। रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाके नफरत की आग में जल उठे। रविवार के पहले तो जो लोग कांधे से कांधा मिलाकर चलते थे उनके मन में अविश्वास की एक ऐसी चिंगारी को सुलगाया गया कि देखते ही देखते जाफरबाद, मौजपुर, चांद बाग, कर्दमुपरी, ब्रह्मपुरी करावल नगर भजनपुरा जैसे इलाके हिंसा की चपेट में आ गए। नफरत की आग में अब तक 38 लोग अलग अलग अस्पतालों में झुलस कर जान गंवा बैठे और सैकड़ों लोग इलाज करा रहे हैं। गृह मंत्री ने दिल्‍ली में हिंसा से उपजे हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एक बैठक भी बुलाई, जिसमें गृह सचिव अजय कुमार भल्‍ला, दिल्‍ली के पुलिस आयुक्‍त अमूलय पटनायक और विशेष आयुक्‍त (कानून एवं व्‍यवस्‍था) एसएन श्रीवास्‍तव भी मौजूद ...

बेकाबू हिंसा , 27 लोगों की जान - प्रजातंत्र एक जिम्मेदारी

नई दिल्‍ली : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में बेकाबू हिंसा  ने 27 लोगों की जान ले ली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था ताक पर रखकर लोगों ने खूब तांडव मचाया। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार इस बीच जनता से लगातार शांति की अपील कर रही है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसी में 26 साल के अंकित शर्मा का भी नाम है। वो इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम करते थे। बुधवार को उनका शव चांद बाग इलाके में एक नाले में मिला। अंकित इसी इलाके में रहते थे। अंकित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.उनकी मां सुधा ने बताया, 'वह ड्यूटी से लौट आया था और मैंने उसके लिए चाय बनाई थी। कुछ पड़ोसी भागते हुए आए और उन्होंने हमें बताया कि भीड़ बाहर लोगों को मार रही है। मैंने उसे (अंकित) अंदर रहने और चाय पीने को कहा। लेकिन वह दूसरों को बचाने के लिए बाहर चला गया। फिर भीड़ द्वारा उसे सड़क पर घसीटा गया। उन्होंने क्या किया है, मेरे बेटे को मार दिया।'  वहीं अंकित के पिता देवेंद्र ने कहा कि वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटा था और कुछ ही देर बाद...

भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डील हुई

भारत में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का दो दिवसीय दौरा समाप्‍त हो चुका है. इस दौरे के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप काफी उत्‍साहित नजर आए. ट्रंप के इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम डील भी हुई हैं. इनमें सबसे बड़ी डील डिफेंस से जुड़ी थी. वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दौरे से एक बड़ी ट्रेड डील के भी संकेत मिल गए. - इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डील हुई है. इसके तहत 24 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदे जाएंगे. इस दौरान भारत-अमेरिका पार्टनरशिप के महत्वपूर्ण पहलुओं डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा हुई. - ट्रंप के दौरे की एक सबसे बड़ी सफलता अमेरिकी एनर्जी कंपनी एग्जॉन मोबिल कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) के बीच की डील भी रही. दरअसल, देश के जिन शहरों में पाइपलाइन नहीं है, वहां कंटेनर के जरिए गैस पहुंचाने में भारत, अमेरिका की मदद लेने वाला है. इस पहल से देश में स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी और दोनों देशों के बीच एनर्जी सेक्टर में सहयोग बढ़ेगा. - इसी तरह, मादक पदार्थो की तस्करी, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी ग...

CAA को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज विस्तृत बातचीत होगी। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में  उपद्रव ने सोमवार को खूनी रूप धारण कर लिया जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल सहित चार लोगों की जान चले गई। कई जगहों पर अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं। गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है।  आज उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ट्रंप महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट में उनकी समाधि पर जाएंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की हैदराबाद हाउस में मुलाकात होगी। दोनों देशों के बीच समझौते होंगे और साझा बयान जारी किया जाएगा।  दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में फैली हिंसा के बाद वहां के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में हिंसा प्रभावित नोर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षा...

वे नये ठिकाने ढूढ़ चुके है

चित्र

कार्यकर्ताओं को कोई समस्या नहीं: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

चित्र
 मंडुवाडीह, वाराणसी। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी वाराणसी के दौरे पर है। जगह जगह पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया। इसी क्रम में कल सायं मंडुवाडीह चौराहे पर श्री केशव प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में श्री उमेश विश्वकर्मा, श्री शिव नारायण गुप्ता, श्री शक्ति जायसवाल समेत रोहनिया मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम केशव जी के प्रतिष्ठान वैभव स्वीट हाउस पर एकत्रित हुआ। इस आयोजन स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष जी को कार्यकर्ताओं ने साफा और माला पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। हमारे संवाददाता द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्या के बारे में पूछे जाने के बावत प्रदेश अध्यक्ष जी ने दो टूक लहजे में कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई समस्या नहीं है। अगर उन्हें कोई समस्या हो तो मुझे बताएं, उनकी समस्या दूर करने का प्रयास किया जाएगा। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3005294566182680&id=100001064989896  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर आज भारत पहुंचेंगे। ट्रंप पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद वह सीधे मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित दिल्ली के शाहीन बाग सहित जाफराबाद, करावल नगर और चांद बाग में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 2 दिन के भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। मोटेरा स्टेडियम में उनका 'नमस्ते ट्रंप' कार्यकम है। इसके बाद वो पत्नी मेलानिया के साथ आगरा रवाना हो जाएंगे, वहां ताज महल का दीदार करने के बाद वो आज ही दिल्ली आ जाएंगे।  भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कीवी ने भारत को चौथे दिन सोमवार को 10 विकेट से मात दी। भारत के पहली पारी के 165 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाकर 183 रन की अहम बढ़त बनाई थी।  24 और 25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों...

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से अपनी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा में'

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया । मन  की बात के कार्यक्रम का यह 62वां संस्करण होगा। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट का आज तीसरा दिन है जिसमें न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।  चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को कई शहरों को कुछ हफ्तों तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इटली यूरोप में पहला देश है जहां शुक्रवार को कोरोना वायरस से उसके एक नागरिक की मौत का मामला सामने आया।  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुसलमान जिगर का टुकड़ा है और सांप्रदायिक राजनीति का सवाल ही पैदा नहीं होता। बिहार में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों की तैयारियां जोरों पर है। आररजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से अपनी बे'रोजगारी हटाओ यात्रा में' शुरू कर रहे हैं। इन सबके बीच आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर भी जारी है। तेजस्वी की इस यात्रा को पोस्टर के जरिए निशाना बनाया गया है। नेता ...

सीएम उद्धव ठाकरे औपचारिक तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद शहर को सजाया संवारा जा रहा है। वही शाहीन बाग में प्रदर्शन अभी भी जारी हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों से मिले और उन्हें समझाने की नाकाम कोशिश की। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार आधी रात में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं जिनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में आमने-सामने है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। गद्दी संभालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे औपचारिक तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वैसे तो यह औपचारिक मुलाकात है। लेकिन महाविकास अघाड़ी सरकार में खींचतान के बीच यह मुलाकात अहम है। पीएम से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों ...

Mahashivratri: प्रकाश मन की एक छोटी सी घटना है।

  शिव की उपासना के लिए सप्ताह के सभी दिन अच्छे हैं, फिर भी सोमवार को शिव का प्रतीकात्मक दिन कहा गया है। इस दिन शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। सोमवार चंद्र से जुड़ा हुआ दिन है। शैव पंथ में चंद्र के आधार पर ही सभी व्रत और त्योहार आते हैं। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि कहते हैं। लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी पर पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है, जिसे बड़े ही हषोर्ल्लास और भक्ति के साथ मनाया जाता है। शिवरात्रि बोधोत्सव है। ऐसा महोत्सव, जिसमें अपना बोध होता है कि हम भी शिव का अंश हैं, उनके संरक्षण में हैं। माना जाता है कि सृष्टि की शुरुआत में इसी दिन आधी रात में भगवान शिव का निराकार से साकार रूप में (ब्रह्म से रुद्र के रूप में) अवतरण हुआ था। ईशान संहिता में बताया गया है कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की रात आदि देव भगवान श्रीशिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभा वाले लिंगरूप में प्रकट हुए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में चंदमा सूर्य के नजदीक होता है। उसी समय जीवनरूपी चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य के साथ योग-म...

‘हुनर हाट’ औचक पहुंचे पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत के दौरे पर आ रहे है। उनके भारत दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा में ट्रंप के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली के नए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में प्रदूषण की समस्या पर कार्ययोजना बनाने के लिए आज उच्च अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।  बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ औचक निरीक्षण में पहुंच गए. पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर हुनर हाट में लोगों की बनाई गई चीजों को देखा उनके बारे में पूछा और बातचीत की. यहां पर पीएम मोदी लगभग 50 मिनट तक रहे, पीएम मोदी इस दौरान हुनर हाट की लगभग सभी स्टालों पर गए और वहां मौजूद सभी हस्तकला चीजों का मुआयना किया और उनके बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि दिल्ली में इंडिया गेट के करीब राजपथ पर लगे हुनर हाट में विजिट के दौरान पीएम मोदी ने वहां पर लिट्टी-चोखे का लुत्फ उठाया और वहां की कुल्हड़ चाय भी पी. इस दौरान पीएम मोदी खुद अपनी जेब से लिट्टी चोखा और चाय का 120 रुपये का भुगतान किया. उन्होंने दो कुल्ह...