ठंड लगने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

 


ठंड लगने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत


समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड के रोसड़ा नगर पंचायत वार्ड नंबर 17 में एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई सूत्रों सेमिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा वार्ड नंबर 17 निवासी स्वर्गीय राजेंद्र कारक के 45 वर्षीय शंकर कारक को ठंड लगने से मौत हो गई  अचानक ठंड से मौत होने की खबर तेजी से फैल गई और लोगों की भीड़ लग गया शंकर कारक अपने पीछे दो पुत्री 1 पुत्र एवं पत्नी बबीता देवी को छोड़कर स्वर्ग सुधार गएपरिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं परिवार को सांत्वना देने के लिए वार्ड नंबर 17 के पार्षद अरुण कुमार वार्ड पार्षदपंकज प्रसाद ब्लू प्रसाद विवेक कारक प्रदीप प्रसाद बैजू कारक प्रमोद प्रसाद अशोक महतो श्याम प्रसाद पूर्वे विकास कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर परिवार को इस दुख घड़ी में हौसला रखने का तथा धैर्य सेरहने का शांतनुना दिए


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या