परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

 नई दिल्ली : देशभर में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन के थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं वहीं अब लखनऊ में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों से रुबरु होंगे और परीक्षा पे चर्चा करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करेंगे। इसे लेकर छात्रों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। देशभर के छात्र, टीचर्स और पेरेंट्स पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं। 


भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट की हार के साथ सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार में काम करने वाली मानसिकता नेगेटिव एटीट्यूड है। निर्णय के लिए हिम्मत चाहिए।


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चीख चीख कर कहती हैं कि उनके जीते जी कोई इसे बंगाल में लागू नहीं कर सकता है। उनके इस बयान के विरोध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष खुली चुनौती देते हैं। वो कहते हैं दुनिया जानती है कि वो किस तरह से राज्य में सत्ता में आईं। लेकिन अब उनके दिन पूरे हो चुके हैं।


 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जो लोग संशोधित नागरिता कानून (सीएए) के बारे में जानने के बाद भी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वे मानसिक रोगी हैं और उन्हें अपना इलाज कराने की जरूरत है. बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग के समान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी महिलाएं सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ धरने पर बैठी हुई हैं.


देहरादूनः दो दिवसीय IAS वीक की आज से शुरुआत होगी. इस दौरान प्रदेश के विकास और कार्य योजना पर चर्चा होगी. सीएम त्रिवेंद्र रावत भी इसमें भाग लेंगे.


प्रयागराजः माघ मेले में लगे विश्व हिंदू परिषद के शिविर में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की आज अहम बैठक होगी. मार्गदर्शक मंडल की बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान हो सकता है.


लखनऊः स्वतंत्र देव के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब प्रदेश संगठन में बदलाव की शुरुआत होगी. स्वतंत्र देव सिंह की संगठन में नई टीम बनेगी. फरवरी तक कईयों की संगठन से विदाई हो सकती है और नए चेहरों को अहम जिम्मेदारी मिलनी तय है.



  Important events of January 20


1817- कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना.


1841- प्रथम अफीम युद्ध में चीन ने हांगकांग को ब्रिटेन के हवाले किया.


1892- दुनिया में सबसे पहले बॉस्केट बॉल का खेल आज ही के दिन खेला गया था.


1920- अमेरिका में नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना.


1957- भारत के पहले परमाणु रिएक्टर 'अप्सरा' का आज ही के दिन ट्रॉम्बे में उद्घाटन किया गया.


1957-  भारत द्वारा आर्थिक प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीक ने भारतीय जहाजों को अपने यहां सुविधाएं नहीं देने की घोषणा की.


1971- 'केंद्रशासित प्रदेश' के रूप में मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश का उदय हुआ.


1972- भारतीय राज्य मेघालय की स्थापना आज ही के दिन हुई थी.


2006- नेपाल और भारत ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया.


2008- बॉलीवुड अभिनेता देव आनंद को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'  प्रदान किया गया.


2008- पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक निदेशक निसार खान की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की.


2010- गुरुदत्त की फिल्मों, 'कागज के फूल',  'चौदहवीं का चांद' और 'साहब बीवी और गुलाम' आदि को फ़िल्माने वाले सिनेमेटोग्राफर वी. के. मूर्ति को प्रतिष्ठित दादासाहेब फालके पुरस्कार के लिए चुना गया. यह पुरस्कार पहली बार किसी सिनेमेटोग्राफर को दिया गया.


2010- एशिया की सबसे बड़ी विमान सेवा 'जापान एयरलांइस' ने खुद को दीवालिया घोषित किया.


2010- भारत में 'मोबाइल पोर्टेबिलिटी' सेवाओं की शुरुआत हुई.


20 जनवरी को जन्मे व्यक्ति – Born on 20 January


1920 को इतालवी फिल्म निर्देशक 'फेडरिको फ़ेलिनी' का जन्म हुआ.
1926 को भारतीय और पाकिस्तानी उपन्यासकार कुर्रतुलएन हैदर का जन्म हुआ.
1940 को भारतीय अभिनेता और राजनेता कृष्णम राजू का जन्म हुआ.
1945 को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म हुआ.
1948 को प्रसिद्ध नाटककार एवं रंगमंच निदेशक रतन थियम का जन्म हुआ.
20 जनवरी को हुए निधन – Died on 20 January


1779 को आज ही के दिन अंग्रेज़ अभिनेता तथा मंच संचालक डेविड गैरिक का निधन.
1993 को आज ही के दिन परमवीर चक्र सम्मानित भूतपूर्व भारतीय सैनिक लांस नायक करम सिंह का निधन.
1988 को आज ही के दिन भारत रत्न सम्मानित महान् स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान का निधन.
1955 को आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनेता, समाज सुधारक, न्यायविद और लेखक हरविलास शारदा का निधन.
1959 को आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी तेज बहादुर सप्रू का निधन.
2005 को आज ही के दिन सत्तर-अस्सी के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी का निधन.
2010 को आज ही के दिन अमेरिकी लेखक व उपन्यासकार (लव स्टोरी) 'एरिक सेगल' का निधन.
1951 को आज ही के दिन अपने सेवा‌ कार्यों के लिये प्रसिद्ध भारतीय ठक्कर बाप्पा का निधन.

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को राज्यभर में करीब चार करेाड़ से ज्यादा लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जल और हरियाली है तभी जीवन है. इस मानव श्रृंखला की शुरुआत ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रारंभ हुई, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल पुरूष राजेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे.


मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः दिल्ली की साकेत कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुना सकती है. इस मामले में साकेत कोर्ट ने बृजेश ठाकुर समेत 21 आरोपियों के खिलाफ पोक्सो, बलात्कार, आपराधिक साजिश जैसी धाराओं में आरोप तय किया है.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज बरहेट और दुमका विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में अनुकरणीय कार्य करने के लिए 'चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019' से सम्मानित किया जाएगा. सोरेन को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अवॉर्ड देंगे.


समस्तीपुरः मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने के दौरान एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.


दरभंगाः 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान को लेकर जागरूकता अभियान के तहत बनाई गई मानव श्रृंखला में शामिल हुए एक शिक्षक की मौत हो गई


पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव रात राजधानी के सब्जीबाग में धरना दिया और लोगों संबोधित किया. बता दें कि सब्जीबाग में पिछले कई दिनों सेॉ स्थानीय नागरिक CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.



मध्य प्रदेश के राजगढ़ की महिला कलेक्टर निधि निवेदिता एवं उनके अधीनस्थ काम कर रहीं डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में धारा 144 लगाने के बाद भी रैली निकालने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामने कथित रूप से रविवार को चांटे मारे. इससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने इन दोनों अधिकारियों से भी धक्कामुक्की की और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की चोटी भी खींची, जिससे उनके बाल बिखर गये. इस सारी घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हो गये हैं.


भोपालः राजभवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना और पुलिस बल के शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं आम लोगों के लिए 24 से 26 जनवरी तक राजभवन खुला रहेगा.


मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान की पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में चलाया जा रहा यह अभियान दूसरे राज्यों के लिए मिसाल है


राजनांदगांवः जिले में 2009 में हुए नक्सली हमले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी


ग्वालियरः गंगा दास की शाला में निर्मोही अखाड़े की आज बड़ी बैठक होगी. राम मंदिर से जुड़े सभी पक्षकार बैठक में शामिल होंगे.



NIA to question arrested DSP Davinder Singh in Srinagar
FPIs remain net buyers in Jan on US-China trade deal

Shirdi bandh: Shops, eateries, local transport shut


Committed to NRC, will send back 1 crore illegal Bangladeshis Living in Bengal: Dilip Ghosh

Niti Ayog member justifies internet ban in J&K

Maha, K'taka CMs & Pawar should meet over Belgaum dispute:Raut


States opposing CAA implementation is 'unconstitutional': FM

As long as Delhi has an 'honest govt', no pvt school can arbitrarily hike fees: Kejriwal


Kejriwal's 'subdued' response to CAA-NPR-NRC, Jamia-JNU violence 'smacks of opportunism': Sibal

Car mishap: Shabana Azmi 'stable', FIR lodged against driver


Three decades on, exodus still haunts Kashmiri Pandits

Dhawan taken for scan, call on participation after assessment


BJP set to get new president, Nadda likely to succeed Shah


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या