न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज
नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। देश में लोग बसंत के मौसम का स्वागत कर रहे हैं और सरस्वती पूजा/ बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दिल्ली चुनाव राजनीतिक सरगर्मी और प्रचार से जुड़ी खबरों पर नजर बनी हुई है।
CAA और NRC को लेकर छात्रों द्वारा नाटक का मंचन करने पर कर्नाटक के एक स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खराब छवि पेश की गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी सरकार से एनपीआर के प्रारूप में जोडे़ गए नए कॉलम को हटाए जाने का आग्रह करेगी जिसे लेकर भ्रम की स्थिति है।
अनुराग ठाकुर के बयान के पक्ष में ट्वीट करते हुए कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि देशद्रोहियों को गोली मिलनी चाहिए बिरयानी नहीं।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप नागरिकता कानून के विरोध में मर्यादा भूलते जा रहे हैं। वह एक के बाद एक विवादित ट्वीट कर रहे हैं। पहले गृहमंत्री अमित शाह को अपशब्द कहने वाले अनुराग ने अब सरकार पर निशाना साधा है।
खबर आई थी कि एक्टर रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो की शूटिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे लेकिन अब खुद रजनीकांत ने इस खबर का खंडन कर दिया है।
आर्मी चीफ एम एम नरवाने का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में आंतरिक सुरक्षा में तैनात शेष टुकड़ियों को 18 से 24 महीने के अंदर हटा लिया जाएगा।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। वसंत पंचमी के मौके पर अपने दोस्तों, प्रियजनों और शुभचिंतकों को बधाई देने के लिए करें इन मैसेज का इस्तेमाल करें।
बजट 2020 में घर खरीदारों को राहत की उम्मीद है। रियल एस्टेट सेक्टर भी किसी नई घोषणा की उम्मीद कर रहा है। पीएम आवास योजना और 80EEA को लेकर घर खरीदारों को उम्मीद है।
: पश्चिम बंगाल बजेपी प्रमुख दिलीप घोष एक बार फिर से अपने एक बयान के कारण विवादों में हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद सीएए के खिलाफ शाहीन बाग प्रदर्शन में कोई मर क्यों नहीं रहा है कोई बीमार क्यों नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि जबकि नोटबंदी के समय बैंकों के बाहर लंबी लाइनों में खड़े रहने में कई लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। उनके इस बयान ने बड़ा विवाद का रूप ले लिया है। उन्होंने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में शाहीन बाग में महिलाएं और बच्चे खुले आसमान के नीचे महीनों से दिन रात प्रदर्शन कर रहे हैं उनमें से अभी तक कोई बीमार या फिर कोई मर क्यों नहीं रहा है, जबकि नोटबंदी के समय दो तीन घंटे लाइन में खड़े रहने में कई लोग मर गए थे।
कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में घोष बोल रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने इस पर सवाल खड़े किए कि शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को कौन फंड कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ताज्जुब की बात है कि इतनी ठंड में महिलाएं बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठे हैं उन्हें कुछ होता क्यों नहीं है, क्यों अभी तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, क्यों कोई अभी तक बीमार भी नहीं पड़ा है? क्या उन्होंने कोई अमृत पी रखा है जो उन्हें कुछ नहीं हो रहा है। सैकड़ों महिलाएं साउथ दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए, एनसीआर और एनपीआर के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन में बैठी हैं।
गाजियाबाद जनपद को मिला दो नए थानों का तोहफा. कौशांबी और टीला मोड़ दो नए थाने बनकर तैयार हो चुके हैं .आज से थानों में काम काज शुरू होगा. दोनों थानों के सीयूजी नंबर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा किए गए जारी
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का आज ग़ाज़ियाबाद दौरा होना है. निजी कंपनी का उद्धघाटन करने पहुंचेंगे उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह. जय प्रताप सिंह के साथ राज्यमंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग भी मौजूद रहेंगे. मोदीनगर क्षेत्र में दोपहर 12:30 बजे है कार्यक्रम.
SC grants bail to 17 convicts in 2002 Sardarpura post-Godhra riots case
Woman accuses Ganesh Acharya of making her watch porn, writes To NCW
Jewar Airport: Over 50 villagers booked for assaulting govt officials
IndiGo suspends stand-up comedian from flying for 6 months
JD(U) MPs will urge Centre to drop columns seeking parents' Birth place from NPR forms: Nitish
BJP bringing in 'outsiders' for campaigning in Delhi polls: Kejriwal
Nirbhaya convict claims 'forced to have sex' with co-accused
Ready for talks with PM, but first withdraw CAA : Mamata
India summons Pak High Commission official, issues demarche over Hindu girl's abduction in Sindh
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें