गरीब बच्चे के बीच मनाया गया जन्मदिन
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा नगर पंचायत में पहली बार रोसड़ा के राजा सह अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के रोसड़ा शाखा के अध्यक्ष केशव लखोटिया के पुत्र और समाजसेवी कृष्ण कुमार लखोटिया के पौत्र तनुश के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों के बीच राजशाही माहौल में अद्वितीय उत्सव का रूप देकर रोसड़ा नगर में इतिहास रचे। इनके जज्वे,उदारवादी विचार धारा व सोच को सलाम।
बताते चलें कि ये गो भक्त भी हैं और ये अपना जन्म दिवस राजशाही माहौल को त्याग, गोशाला में गोमाताओं के बीच सुरुचि भोजन करा कर मनाते आ रहे हैं।
ऐसे महान व्यक्तित्व को पाकर धरती माता व रोसड़ा के लोगों गौरवान्वित हैं।
अतः रोसड़ा नगर के नागरिक इनके पूरे परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें