देश में सेना दिवस मनाया जा रहा है।

 देश में सेना दिवस मनाया जा रहा है।


सेना दिवस, भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फ़ील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था। यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी भी दी जाती है जिन्होंने कभी ना कभी अपने देश और लोगों की सलामती के लिये अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया.15 अगस्त 1947 को जब भारत स्वतंत्र हुआ, तो देश भर में व्याप्त दंगे-फसादों तथा शरणार्थियों के आवागमन के कारण उथल-पुथल का माहौल था। इस कारण कई प्रशासनिक समस्याएं पैदा होने लगी और फिर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को आगे आना पड़ा। इसके पश्चात एक विशेष सेना कमांड का गठन किया गया, ताकि विभाजन के दौरान शांति-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। परन्तु भारतीय सेना के अध्यक्ष तब भी ब्रिटिश मूल के ही हुआ करते थे। 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने थे। उस समय भारतीय सेना में लगभग 2 लाख सैनिक थे. उनसे पहले यह पद कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर के पास था। उसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती मंगलवार को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। राजधानी दिल्ली में आज रायसीना डायलॉग का दूसरा दिन है, भारत के इस कार्यक्रम में कई देशों की हस्तियां शामिल हुई हैं। 


जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और बैंकों जैसी आवश्यक सेवाएं देने वाले संस्थानों, और पर्यटन से जुड़े प्रतिष्ठानों में ब्रॉडबैंड सेवाओं को बहाल कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और बैंकों में ब्रॉडबैंड और 2G सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर बैन जारी


दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों को पहली और अंतिम सूची जारी कर दी। आप ने पुराने चेहरों पर एक बार फिर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे. आप की लिस्ट में कइयों का कटा टिकट, नए चेहरों को केजरीवाल ने दी तवज्जो

देश की राजनीति की अगर सशक्त महिला राजनीतिज्ञों की बात करें तो तमाम नामों के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का नाम जेहन में जरुर आता है। राजनीति में अहम स्थान रखने वाली मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को मनाया जाता है


गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. निवाड़ी इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया गया. बदमाश सेंट्रो गाड़ी में सवार थे. बदमाशों की गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ये गाड़ी सुबह से ही पेट्रोल पंप के आसपास देखी गई थी. जैसे ही कर्मचारी रुपए लेकर बैंक जाने लगे, रास्ते में कर्मचारियों की बाइक पर टक्कर मार दी गई और उनसे 5 लाख की नगदी लूट ली गई. आरोप है कि बदमाशों ने हवाई फायर भी किया.


 


ग्रेटर नोएडा। घर से किशोर के गायब होने पर पुलिस की सतर्कता ने घरवालों को दी राहत. पुलिस ने 4 घंटे बाद सकुशल किया बरामद. पिता की डांट से नाराज बच्चा जा रहा था मुंबई. रास्ते में ही पुलिस ने बच्चे को किया बरामद. बीटा टू पुलिस की लोग कर रहे प्रशंसा.


 


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर. आयोग ने 2016 की समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा निरस्त कर दी है. अब दोबारा करायी जायेगी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा. इस परीक्षा के लिए आयोग अलग से विज्ञापन जारी नहीं करेगा. इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन ही मान्य होगा. इस परीक्षा के दौरान लखनऊ में दोनों प्रश्नपत्र आउट होने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. सीबीसीआईडी ने मामले की जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगाई थी. जिसे सीबीसीआईडी की विशेष कोर्ट ने रद्द कर दिया. 3 मई को आयोजित होगी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा.


रुद्रपुर। उधमसिंह नगर, रम्पुरा चौकी क्षेत्र के पहाड़गंज में सुनार की दुकान में लूट. साढ़े तीन लाख के सोने के सामान लूट कर रफू चक्कर हुए लुटेरे. दुकान पर दो बाइको पर तीन लुटेरे पहुंचे थे. लुटेरे में एक महिला भी शामिल. लूट की वारदात के बाद पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद. आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी पुलिस.


 


उन्नाव। नगर पंचायत अध्यक्ष व 3 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज. नगर पंचायत अध्यक्ष पर लिखा गया जानलेवा हमले का मुकदमा. नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज. पीड़ित ने सफारी गाड़ी से कुचलने व घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया. नवाबगंज नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी समेत 3 पर मुकदमा. अजगैन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच.


 


महोबा। रोडवेज बस और मारुति वैन में हुई टक्कर. वैन सवार 8 लोग हुए घायल. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. दो को नाजुक नाजुक हालत में किया गया रेफर. शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चन्द्रपुरा के पास की घटना.


 


मुरादाबाद। लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर. कटघर थाना क्षेत्र के एक दरोगा एक हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर किए गए. कोतवाली क्षेत्र से एक दरोगा लाइन हाजिर. ड्यूटी पर लापरवाही बरतने का आरोप. कटघर थाना क्षेत्र मे डकैती को चोरी बताने वाले दरोगा भी लाइन हाजिर किए गए. एसएसपी अमित पाठक ने की पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई.


 


लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में हुआ शार्ट सर्किट. जानकारी लगते ही लोग निकले घर से बाहर. एल्डिको एटर्निया टावर में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल. एल्डिको एटर्निया टॉकर में आग लगने से 60 परिवार सड़क पर निकला. शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया. सुबह से बिल्डिंग मैनेजमेंट नहीं पहुंचा.  आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ और छाया अंधेरा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.


 


सोनभद्र। इलाज के दौरान प्रसूता की मौत. परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में की तोड़फोड़. परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर कार्रवाई का दिया भरोसा. दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के म्योरपुर रोड पर स्थित निजी अस्पताल का मामला.


 


सोनभद्र। अनियंत्रित कार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर. हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक पुरुष व एक बच्ची शामिल हैं. मौके पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलो की हालत नाजुक है और सभी का उपचार जारी है. रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत चहलवा के समीप की घटना.


 


वाराणसी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. आस्थावानों ने गंगा में ब्रह्म मुहर्त से ही डुबकी लगाना शुरु कर दिया. खासकर दशाश्वमेध और प्रयाग घाट पर हजारों की संख्या में लोगों ने कड़ाके की ठण्ड  को मात देते हुए गंगा स्नान किया.


 


कन्नौज। कन्नौज में 10 जनवरी को हुए बस हादसे में प्रशासन की ओर से एक्शन लिया गया है. छिबरामऊ थाने में बस की ओनर प्रीति चतुर्वेदी और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. धोखाधाड़ी और मोटर व्हीकल Act के तहत FIR. कन्नौज के ARTO की ओर से लिखाया गया मुकदमा.


 


प्रयागराज। मकर संक्रांति का स्नान पर्व आज. संगम में ब्रह्म मुहूर्त में शुरू हुआ स्नान. कड़ाके की ठंड के बावजूद उमड़ा जनसैलाब. मेले में 5 किलोमीटर के दायरे में बनाए गए हैं 6 स्नान घाट. स्नान घाटों पर जल पुलिस की गई है तैनात. स्नान घाटों पर डीप वाटर ब्रैरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है. स्नान घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की भी की गई है तैनाती. स्नान घाटों पर लगाए गए हैं जाल. मेला प्रशासन को मकर संक्रांति के स्नान पर पर 80 लाख श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद.



झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की उचित देखभाल नहीं होने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिये कि जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ने के बदले समस्या के निदान पर जोर दें. दरअसल, 60 वर्षीय शत्रुघ्न साव की सड़क दुघर्टना में बाएं पैर के जांघ की हड्डी टूट गई थी. हादसे के बाद उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज हेतु भर्ती किया गया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन उनके बेहतर इलाज को प्राथमिकता न देकर उनके परिजनों की प्रतीक्षा करता रहा. इस घटना पर सोरेन ने नाराजगी प्रकट करते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए.


मुजरफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में कई लड़कियों के कथित यौन और शारीरिक शोषण के मामले में फैसला 20 जनवरी तक टाल दिया गया है.


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी ह


पटनाः बिहार कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर जिले के एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के परिवारों को पक्का घर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी


नक्सली संगठन का एरिया कमांडर गिरफ्तार


पलामू। पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता. पुलिस ने टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर महेश्वर राम उर्फ शेखर जी को किया गिरफ्तार. इसके पास से नक्सलियों का पर्चा बरामद हुआ है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत गाँव से किया


कांकेर। बीएसएफ कैम्प से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिला बम. पंचायत चुनाव के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था बम. 3 किलो के एक बम को जवानों ने किया निष्क्रिय. इलाके ने सर्च ऑपरेशन तेज़. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का मामला.


कोरिया। जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेसी वेदांती तिवारी का दर्द मंच से छलका। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में कंग्रेस ने उनका टिकट काट दिया है. जिसके बाद वह कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन किसी अन्य उम्मीदवार को दिया. कांग्रेस पार्टी से दो बार विधानसभा चुनाव

Drone spotted near Indo-Pak border in Punjab; BSF opens fire

Delhi HC dismisses ED plea to set aside bail granted to Ratul Puri


Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik to retire on Jan 31 after a tumultuous tenure

With greater tech use and mega campaigns, hopeful voter turnout will rise: Delhi CEO
Mukesh Singh files mercy plea before president

Assembly polls: AAP fields Kejriwal from New Delhi seat, Sisodia from Patparganj
JuD chief Hafiz Saeed pleads not guilty in terror financing cases: court official

Nirbhaya case: SC dismisses curative petitions filed by two of four death row convicts
CAA protests: People on streets as things to be said inside Parliament were not said, says court

Eight killed in two avalanches in Kashmir
Tharoor apologises for 'power without responsibility' remark on Kejriwal

Muzaffarpur case: Court seeks CBI response on Thakur's plea claiming witnesses not reliable
WPI inflation surges to 2.59 pc in Dec

Delhi HC directs police to look into traffic restrictions on Kalindi Kunj-Shaheen Bagh stretch
JNU violence: Delhi HC asks WhatsApp, Google to provide information sought by police

Drone spotted near Indo-Pak border in Punjab; BSF opens fire
Delhi HC dismisses ED plea to set aside bail granted to Ratul Puri

Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik to retire on Jan 31 after a tumultuous tenure
With greater tech use and mega campaigns, hopeful voter turnout will rise: Delhi CEO

Mukesh Singh files mercy plea before president
more
Imported onions still on the shelf, Govt worried


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 .


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या