आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश में
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संचार उपग्रह जीसैट-30 को शुक्रवार तड़के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और आज भाजपा तथा कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के हाल ही में दिए गए एक बयान की जमकर आलोचना की। CDS रावत के बयान की ओवैसी ने की आलोचना, बोले- नीतियां बनाना प्रशासन का काम जनरल का नहीं
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने संचार उपग्रह जीसैट-30 को शुक्रवार तड़के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया। इस सैटेलाइट को यूरीपीय अंतरिक्ष एजेंसी से प्रक्षेपित किया गया है। शुक्रवार तड़के 2 बजकर 35 मिनट पर फ्रेंच गुयाना के कौरौ लॉन्च बेस से एरियन -5 रॉकेट के जरिए इसे लॉन्च किया गया।
गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले से दहलाने की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है, बताया जा रहा है कि इस बारे में जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर श्रीनगर से बड़ी कामयाबी हासिल की है,पुलिस ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले एक महीने से शाहीन बाग में पालियों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कहते हैं कि वो लंबे समय तक अपना विरोध इसी तरह दर्ज कराएंगे। उनका यह विरोध इस कानून को हटाने तक जारी रहेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैं. सरसंघचालक भागवत बुधवार शाम यहां पहुंचे थे और चार दिनों के अपने कार्यक्रम के अनुसार, वे क्षेत्र में आरएसएस के पदाधिकारी के साथ बैठकें कर रहे हैं. इस दौरान मेरठ, बृज और उत्तराखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठकों में भाग लेंगे. मुरादाबाद के संघ प्रवक्ता पवन जैन के अनुसार, सरसंघचालक बनने के बाद मोहन भागवत का यह मुरादाबाद का पहला दौरा है.
सहारनपुरः सदर थाना पुलिस की बदमाशों के गिरोह से देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी घायल हो गया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकसभा अध्यक्ष के साथ कृषक कल्याण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत नयानगर और हसनपुर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पार करते समय बैलगाड़ी के ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गयी. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शकरपुरा गांव के समीप यह हादसा हुआ. मृतकों में बिथान थाना अंतर्गत मोरकाही गांव निवासी सूरज यादव (35), पड़ोसी जिला बेगूसराय के खोदाबंदपुर गांव निवासी राम बाबू (30) हसनपुर चीनी मिल कर्मचारी प्रवीण कुमार (30) हसनपुर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी कंचन कुमार (35) शामिल हैं . घायलों में एक लड़की भी शामिल है, जिसका इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुंगेरः हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. युवक ने मां, पत्नी और तीन बेटियों को मार दिया.
हजारीबाग पदमा ट्रेनिंग सेंटर में विषाक्त भोजन खाने से 42 प्रशिक्षु A.S.I बीमार हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झारखंड में प्रखंडों-पंचायतों में हर बुधवार और शनिवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राज्य के मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिए हैं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के रूप में बेहतर कार्य करने हेतु 'चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड' से सम्मानित होंगे.
भोपाल की एक स्थानीय अदालत ने जेल प्रहरियों की भर्ती में गड़बड़ी करने के लिए दोषी पाए जाने पर मध्यप्रदेश जेल विभाग के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) राजेन्द्र चतुर्वेदी को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है. जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल के मीडिया सेल प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि विशेष न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव पाण्डे ने चतुर्वेदी को भादंवि की धारा 420, 201 एवं धारा 13 (1) (डी) सहपठित धारा 13 (2) पी.सी. कानून 1988 के अधीन दण्डनीय अपराध के आरोपों में दोषी पाया. उन्हें पांच साल की सजा सुनायी गयी एवं 8.75 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.
भिण्ड-ज्वेलर्स की दुकान में स्विफ्ट कार से चोरी करने आये चार हथियार बंद चोरों में से एक को पुलिस ने पकड़ा,कई बड़ी चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद,पुलिस कर रही है पूछताछ,गोहद थाना इलाके के गंज बाजार की रात 12 बजे की घटना,स्थानीय लोगों और पुलिस की डायल 100 की सतर्कता से मिली सफलता.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रहने वाला एक युवक की कमाई छह हजार रुपये प्रतिमाह है, मगर उसके खाते से 132 करोड़ रुपये का लेन-देन होने पर आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है। भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है, मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है। नोटिस में रवि को तीन करोड़ 49 लाख रुपये 30 मार्च, 2019 तक जमा करने को कहा गया था। अब पैसे जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी, 2020 कर दी गई है।
धार में लगातार बढ़ रही ठंड से पूरा जिला ठिठुड रहा है. धार शहर में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। वाहन चालको को कोहरे की वजह से वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसी के साथ स्कूल न बंद होने के कारण छोटे बच्चों को भी काफी मुसीबत हो रही है.
Ravinder Raina reelected J&K BJP president
States sponsoring terrorism must be taken to task: Chief of Defence Staff Gen Rawat
5 coaches of Lokmanya Tilak Express derail near Cuttack; 15 passengers injured
India to invite Imran, other leaders for SCO's annual heads of government meeting
Give us Delhi police for 2 days, we will hang Nirbhaya convicts: Dy CM Sisodia
Police busts JeM module in Srinagar, arrests 5 operatives
China should reflect on global consensus; refrain from such actions: MEA on UNSC move
Court directs Tihar authorities to file report on status of scheduled execution of Nirbhaya convicts
Dhoni dropped from BCCI's central contracts list
AAP govt's negligence behind delay in hanging of Nirbhaya gangrape convicts: Prakash Javadekar
Four Gaganyaan astronauts to get 11-month training in Russia
Cong asks Raut to withdraw remarks against Indira Gandhi
ED summons Air Asia executives, CEO Fernandes in PMLA case
PMC Bank scam: SC stays HC order allowing shifting of HDIL promoters from jail to their residence
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें