आज से बजट सत्र शुरू

    नई दिल्ली: आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। कल बजट पेश किया जाएगा, उससे पहले आज संसद में इकोनॉमिक सर्व पेश किया जाएगा।


भारत में बजट होने का इतिहास 150 साल से अधिक पुराना है। इतने बर्षो में बजट पेश किए जाने के समय से लेकर तौर तरीकों में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ कई नई परंपराएं अस्तित्व में आई और कई कीर्तिमान भी स्थापित हुए। बजट शब्द की उत्पति फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द बुल्गा से हुई इसका अर्थ है चमड़े का थैला। बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट की उत्पति हुई। जिसके बाद अंग्रजी शब्द बोगेट अस्तित्व में आया इससे बजट शब्द बना।


7 अप्रैल 1860 को देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था।1924 से लेकर 1999 तक बजट फरबरी के अंतिम कार्यकारी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था यह प्रथा सर बेसिल ब्लैकैट ने 1924 में शुरु की थी इसके पीछे का कारण रात भर जागकर वित्तिय लेखा जोखा जोखा तैयार करने वाले अधिकारियोँ को अराम देना था 2000 में पहली बार यशवंत सिन्हा ने बजट सुबह 11 बजे पेश किया। स्वतंत्रता के बाद देश का पहला बजट पहले वित्त मंत्री आर० के० षणमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया इसमेँ 15 अगस्त 1947 से लेकर 31 मार्च 1948 के दौरान साढ़े सात महीनो को शामिल किया गया।


आरके षणमुखम चेट्टी ने 1948-49 के बजट में पहली बार अंतिरम शब्द का प्रयोग किया तब से लघु अवधि के बजट के लिए इस शब्द का इस्तेमाल शुरु हुआ. भारतीय गणतंत्र की स्थापना के बाद पहला बजट 28 फरवरी 1950 को जान मथाई ने पेश किया था इस बजट में योजना आयोग की स्थापना का वर्णन किया था।


सीडी देशमुख वित्त मंत्री होने के साथ रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर भी थे। उन्होने 1951-52 में अंतरिम बजट पेश किया। 1955-56 से बजट पेपर हिंदी में तैयार किए जाने लगे।


1958-59 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने बजट पेश किया उस समय वित्त मंत्रालय उनके पास था ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बने इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते बजट पेश किया अब तक बजट पेश करने वाली और वित्त मंत्री का पद संभालने वाली वे देश की इकलौती महिला है।


मोरारजी देसाई ने अब तक सर्वाधिक दस बार बजट पेश किया है छह बार वित्त मंत्री और चार बार उप प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होने ऐसा किया अपने जन्मदिन पर भी बजट पेश करने वाले भी वह एकमात्र मंत्री है
       : जब अर्थव्यवस्था के तमाम आंकड़े सुस्ती की ओर इशारा कर रहे हों और जीडीपी विकास दर के एक दशक के निचले स्तर पर जाने का अनुमान हो, ऐसी स्थिति में वित्त मंत्री के लिए बजट कितना चुनौतीपूर्ण होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है। यही नहीं, नॉमिनल ग्रोथ के घटकर 42 साल के निचले स्तर पर जाने का अनुमान जताया गया और इस महीने की शुरुआत में सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी विकास दर 5% पर रहने का अनुमान जताया है।
इसके अलावा, अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुस्ती से केंद्र सरकार की आमदनी पर भी बड़ा प्रतिकूल असर पड़ा है और इस वित्त वर्ष में कुल आमदनी में 2 लाख करोड़ रुपये कम रहने की उम्मीद है। इन सबका यही अर्थ निकलता है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए उम्मीदों का वास्तविकता के साथ संतुलन बनाने का काम बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।   
अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, अर्थव्यवस्था से जुड़े कई सूचकों के कई सालों के निचले स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है। इनमें से निवेश में वृद्धि भी शामिल है, जिसमें महज 1% की गिरावट हो सकती है, लेकिन इसके साथ ही यह 17 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकता है। नीचे हम कुछ और सूचकों पर गौर कर रहे हैं। 


GDP ग्रोथ रेट : 5% (11 सालों में सबसे कम) 
खपत : 5.8% (7 सालों में सबसे कम) 
निवेश : 1% (17 सालों में सबसे कम) 
मैन्युफैक्चरिंग : 2% (5 सालों का निचला स्तर) 
एग्रीकल्चर : 2.8% (4 सालों में सबसे कम)  
दिसंबर में सीपीआई आधारित मंहगाई दर आरबीआई के लक्ष्य को पार कर 7.35% पर पहुंच गई। ऐसा सब्जियों के महंगा होने की वजह से हुआ। उच्च महंगाई दर को देखते हुए रेट कट पर लगाम लगाने से पहले आरबीआई रीपो रेट में छह बार कटौती के जरिए नीतिगत ब्याज दर को 1.35% घटा चुका है। 
सरकार ने अंदाजा लगाया है कि इस साल राजकोषीय घाटा लक्ष्य 0.5% से चूक सकता है। राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.8% पर पहुंच सकता है, जो बजट के 3.3% के टारगेट से काफी अधिक है।  
टैक्स कलेक्शन में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की कमी आने का अनुमान है, जिसके कारण सरकार को खर्च में बढ़ोतरी से हाथ पीछे खींचने होंगे। इसके कारण किसी फिस्कल स्टिम्यूलस की संभावना भी नगण्य हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यक्तिगत आयकर में किसी तरह की कटौती से खपत बढ़ाने में कोई लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि इसका असर बेहद कम लोगों पर पड़ेगा।  
जब राजकोषीय घाटा बढ़ रहा है, ऐसे में भारी-भरकम खर्च कर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का दांव भी मुश्किल होगा। साथ ही, ज्यादा कर्ज लेने के टारगेट का भी इकॉनमी को नुकसान होगा, क्योंकि इससे निजी क्षेत्र के कर्ज में कमी आएगी। 


वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार की आमदनी: 3.17 लाख करोड़ रुपये 
वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार की अनुमानित आमदनी: 3.39 लाख करोड़ रुपये 
वित्त वर्ष 2019-20 में नवंबर तक कुल राजस्व संग्रह: 2.14 लाख करोड़ रुपये 


खपत के प्रभावित होने के बाद साल 2019 में बैंकों द्वारा बांटे जाने वाले कर्ज में भारी गिरावट आई है। साल 2019 में बैंकों के कर्ज में 7.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो एक दशक में दूसरी सबसे सुस्त रफ्तार है। 



केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों को एक संहित में संबद्ध कर संरचनात्मक सुधारों के प्रति अपना इरादा जता दिया है। इनमें से एक संहिता को पिछले साल संसद की मंजूरी मिल भी गई है। अन्य संरचनात्मक सुधारों में समय लग सकता है।


दिल्ली में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर प्रदर्शनों ने जोर पकड़ा हुआ है। इसके अलावा आज न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली के बेटे हैं। लेकिन डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि वो तथ्यात्मक तौर पर गलती कर रहे हैं। हिसार में पैदा हुआ शख्स आखिर दिल्ली का बेटा कैसे हो सकता है।

जामिया इलाके में फायरिंग के बाद आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर लोग रात भर प्रदर्शन करते रहे। सुबह पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरन हटा रही है।


गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे शख्स ने 20 बच्चों और कुछ महिलाओं को एक घर में बंधक बना लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को 12 घंटे बाद छुड़ा लिया गया।


शुक्रवार और शनिवार को बैंक यूनियन हड़ताल पर जा रहे हैं। देशव्यापी इस हड़ताल के कारण बैंक की विभिन्न शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकती हैं। बैंक कर्मी दो दिनों की हड़ताल पर हैं।


न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच चौथा टी20 मैच आज वेलिंगटन में खेला जाएगा। सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम अब बेंच स्‍ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। भारत ने पहली बार न्‍यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्‍जा किया है।

महाराष्ट्र में बीजेपी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह अभी भी शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है बशर्ते शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी से अपना गठबंधन तोड़ दे।
 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले के मोहम्मदाबाद इलाके में करथिया गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने करीब 20 बच्चों के साथ कुछ महिलाओं को बंधक बना लिया. आरोपी का नाम सुभाष बाथम है, जिस पर 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप है. कहा जा रहा है कि उसने पड़ोसियों से दुश्मनी के कारण बच्चों को बंधक बनाया. हत्या के मामले में वह फिलहाल जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल सभी बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को यूपी पुलिस और एटीएस की टीम ने मार गिराया. साथ ही सभी बच्चों को उसके घर से सुरक्षित निकाल लिया गया.


बागपत: बड़ौत कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.


झांसीः जिले के बबीना थाना क्षेत्र के मुराई गांव में गुरुवार को दो सगे भाइयों की कार से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी गई.
: पटना: बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया तथा दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने हालात को नियंत्रण में बताते हुए मृतक की पहचान दीपक के रूप में की गई है, जो शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.


झारखंडः एनआईए ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के लिये आतंकी वित्त पोषण के मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.


पटनाः वामपंथी नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गुरुवार को बिहार के पश्चिमी चंपारण में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में रिहा कर दिया गया.


पटनाः जदयू से निकाले गए प्रशांत किशोर ने अब तक भले ही भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई खुलासा नहीं किया हो, लेकिन उनके राजद में आने का कयास लगाया जा रहा है और इस मुद्दे को लेकर राजद में मतभेद उभरने लगा है.


पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार बजट 2020-21 पेश करने से पहले 31 जनवरी से 15 फरवरी के बीच 10 वर्ग समूहों के बीच परिचर्चा कर बजट के संबंध में उनकी अपेक्षाएं व सुझाव जाने जाएंगे.


जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से निष्कासित हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर पार्टी के नेता अजय आलोक ने हमला बोला है. उन्होंने प्रशांत किशोर को राजनीतिक विमर्श दूषित करने वाला बताया है.


भोपाल: मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नरम हिन्दुत्व की लाइन पर आगे बढ़ते हुए प्रदेश में राम पथ वन गमन निर्माण के लिये एक ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया है. प्राचीन हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान राम ने अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान मध्यप्रदेश के वनों के जिस मार्ग से गमन किया था. इस राम पथ वन गमन को प्रदेश सरकार विकसित करने की योजना बना रही है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को यहां राम पथ वन गमन निर्माण की समीक्षा बैठक में इस मकसद से एक ट्रस्ट बनाने और पथ निर्माण का दायित्व सड़क विकास निगम को सौंपने के निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह पाटन के कुरूदडीह में पंचायत चुनाव के लिए वोट डालेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक बजट पर मंत्रियों से चर्चा करेंगे.


भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर लोगों को गुमराह कर देश में वर्ष 1947 की स्थिति पैदा करना चाहती है. लेकिन हम अब इसको सफल नहीं होने देंगे.


छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान आज होगा, इसमें छह हजार 353 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता कुल 62 हजार 723 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.


BJP doesn't want to come to power in Delhi riding on hatred: Rajnath

TMC endorses AAP in Delhi polls


SC allows mining company to transport validly mined iron ore in Goa

Detained by Delhi Police from Rajghat: D Raja


India prepares to evacuate its citizens from virus-hit Wuhan

Jamia firing: Shah directs Delhi police chief to take strictest action


It's official: First coronavirus case in Kerala



Jamia student injured as man fires at anti-CAA protesters


MHA seeks EC's nod to extend tenure of Delhi Police Commissioner

People of Delhi will decide whether they see me as their son or a terrorist: Kejriwal


SC dismisses curative plea of Nirbhaya case convict

Godse, Modi believe in same ideology, says Rahul Gandhi

Rahul Gandhi leads "Save the Constitution" march in Wayanad


PNB fraud case: Nirav Modi to appear for remand hearing in UK

Nirbhaya: Death row convicts move court seeking stay on Feb 1 executions


BJP doesn't want to come to power in Delhi riding on hatred: Rajnath

TMC endorses AAP in Delhi polls


SC allows mining company to transport validly mined iron ore in Goa

Detained by Delhi Police from Rajghat: D Raja


India prepares to evacuate its citizens from virus-hit Wuhan

Jamia firing: Shah directs Delhi police chief to take strictest action


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या