संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज से बजट सत्र शुरू

    नई दिल्ली: आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। कल बजट पेश किया जाएगा, उससे पहले आज संसद में इकोनॉमिक सर्व पेश किया जाएगा। भारत में बजट होने का इतिहास 150 साल से अधिक पुराना है। इतने बर्षो में बजट पेश किए जाने के समय से लेकर तौर तरीकों में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ कई नई परंपराएं अस्तित्व में आई और कई कीर्तिमान भी स्थापित हुए। बजट शब्द की उत्पति फ्रेंच भाषा के लातिन शब्द बुल्गा से हुई इसका अर्थ है चमड़े का थैला। बुल्गा से फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट की उत्पति हुई। जिसके बाद अंग्रजी शब्द बोगेट अस्तित्व में आया इससे बजट शब्द बना। 7 अप्रैल 1860 को देश का पहला बजट ब्रिटिश सरकार के वित्त मंत्री जेम्स विल्सन ने पेश किया था।1924 से लेकर 1999 तक बजट फरबरी के अंतिम कार्यकारी दिन शाम पांच बजे पेश किया जाता था यह प्रथा सर बेसिल ब्लैकैट ने 1924 में शुरु की थी इसके पीछे का कारण रात भर जागकर वित्तिय लेखा जोखा जोखा तैयार करने वाले अधिकारियोँ को अराम देना था 2000 में पहली बार यशवंत सिन्हा ने बजट सुबह 11 बजे पेश किया। स्वतंत्रता के बाद देश का पहला बजट पहले वित्त मंत्री आर० के० षणमुखम चेट्टी ने ...

रोहित शर्मा के दो छक्के

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जोरों पर है। चुनाव प्रचार के बीच वार- पलटवार का दौर भी जारी है। इस बीच गुरुवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषी की क्यूरेटिव प्रिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेताओं की ओर से ऐसे बयान हैं, जिसे लोगों ने भड़काऊ बताया है। अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली के सह-प्रभारी तरुण चुग की ओर से भी ऐसा ही बयान आया है। हेमिल्टन में खेले गए टी20 मैच में भारत ने न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में हरा दिया। निर्धारित 20 ओवर तक दोनों टीमों ने 179 रन बनाए। मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ। न्यू जीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 17 रन बनाए। भारतीय टीम को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और ऐसे में रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी। मैच प्रजेंटेशन में रोहित ने बताया कि उस दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था। रोहित ने कहा कि मैंने कभी सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं की है। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यहां कैसे बैटिंग की जाए। रोहित ने कहा, 'मै...

न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज

 नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। देश में लोग बसंत के मौसम का स्वागत कर रहे हैं और सरस्वती पूजा/ बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। दिल्ली चुनाव राजनीतिक सरगर्मी और प्रचार से जुड़ी खबरों पर नजर बनी हुई है।  CAA और NRC को लेकर छात्रों द्वारा नाटक का मंचन करने पर कर्नाटक के एक स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इस नाटक में कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खराब छवि पेश की गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी सरकार से एनपीआर के प्रारूप में जोडे़ गए नए कॉलम को हटाए जाने का आग्रह करेगी जिसे लेकर भ्रम की स्थिति है। अनुराग ठाकुर के बयान के पक्ष में ट्वीट करते हुए कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि देशद्रोहियों को गोली मिलनी चाहिए बिरयानी नहीं। फ‍िल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप नागरिकता कानून के व‍िरोध में मर्यादा भूलते जा रहे हैं। वह एक के बाद एक विवादित ट्वीट कर रहे हैं। पहले गृहमंत्री अमित शाह को अपशब्‍द कहने वाले...

चीन से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में फैला

     चीन में कोरोना कोहराम मचा रहा है . चीन से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है। यह वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बिहार में इस वायरस से संक्रमित मरीज मिला है। चीन से लौटी एक लड़की में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को जयपुर में भी चीन से लौटे एक स्टूडेंट में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे, जिसका इलाज चल रहा है। इस खतरनाक वायरस की वजह से चीन में 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 461 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर महीने में सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला। यहां से यह वायरस तेजी से पूरे चीन में फैलने लगा और लोगों को चपेट में लेने लगा। वुहान के बाद यह वायरस बीजिंग, शंघाई, मकाओ और हांगकांग पहुंचा और लोग इससे संक्रमित होने लगे। चीन के राष्ट्...

समीक्षात्मक बैठक

चित्र
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर प्रखंड में समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर आज सोमवार को दोपहर विभूतिपुर प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे। बगैर सूचना के जिला अधिकारी को प्रखंड कार्यालय पहुंचने से अधिकारियों को पसीना छूट रहे थे। प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद किसान भवन के प्रकोष्ठ में जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना के निर्माण, वृद्धा पेंशन, आवास योजना, जल जीवन हरियाली योजना पर विस्तार से चर्चा किए। वहीं प्रखंड के कुछ वार्ड में वार्ड सदस्य के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर 15 फरवरी तक कार्य में सुधार एवं कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि वृद्धा पेंशन योजना में दिनोंदिन इसकी संख्या घटती जा रही है। इसके तहत भी उपयुक्त लाभुक को समीक्षा कर जल्द से जल्द इंट्री किया जाए। वही अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा नल जल योजना के कार्य के लिए उपर्युक्त भूमि का चयन कर जल्द से जल्द कार्य को शुरू किया ...

भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया गया उद्घाटन

चित्र
समस्तीपुर जिला विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएनएस नरहन के मैदान में मार्क्सवादी संत शहीद रामनाथ महतो की स्मृति में  शहीद भगत सिंह कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन मैच दूर देहात क्रिकेट क्लब  मनारेटोल और एस  सी सी सिवनाथपुर के बीच खेला गया।SFI एवं DYFI अंचल कमिटी विभूतिपुर के बैनर तले यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।मैच का उद्घाटन सीपीआईएम राज सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व छात्र नेता कॉमरेड अजय कुमार के द्वारा किया गया।। खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद मैच शुरू हुआ। इस अवसर पर रामदयाल भारती, जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री महेश कुमार,dyfi अंचल अध्यक्ष ललन सिंह, DYFIअंचल कोषाध्यक्ष बबलू कुमार ,SFIजिला मंत्री संतोष कुमार  सिंटू, अवनीश कुमार, राघवेंद्र कुमार ,सूरज कुमार ,अंचल मंत्री जनवादी नौजवान सभाDYFI के कृष्णमूर्ति, क्रांति कुमार ,जागेश्वर  महतो, छात्रसंघ महासचिव संकित कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी ,जसवंत कुमार ,अरविंद कुमार दास, राजेश कुमार,  मोक्तहीर आलम, घनश्याम कुमार, चंदन कुमार आर्य, विनोदानंद महतो, दिनेश चंद्र आदि उपस्थित थे।

जिला परिषद की बैठक

चित्र
समस्तीपुर जिला परिषद की बैठक डाक बंगला रोसड़ा में हुई जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड के डाक बंगला विवाह भवन पर जिला परिषद की पहली बैठक हुई जिसमें जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता की अध्यक्षता में हुई बैठक में समस्तीपुर जिला के विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्र उपाध्यक्ष अनिल सिंह जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार शंभू भूषण यादव अर्चना कुमारी बालेश्वर सिंह मनु प्रभा दिलीप साहनी पूनम देवी जितेंद्र प्रसाद सिंह सभी जिला परिषद सदस्य सभी प्रखंड के प्रमुख और सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे जिला परिषद में विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं हुई जिला परिषद सदस्य शंभू भूषण यादव ने बताया बड़ी मेहनत के बाद रोसड़ा अनुमंडल में समस्तीपुर जिला परिषद का पहली बैठक हुआ है विवाह भवन में पदाधिकारी पार्षदों के लिए खचाखच भीड़ में कुर्सी लगी थी लेकिन पत्रकारों दीर्घा के लिए कुर्सी की कोई व्यवस्था नहीं थी पत्रकार खड़े-खड़े समाचार संकलन किया और चलते  रहा डाक बंगला परिसर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सक्रिय दिखे  

नहीं थम रहा कोरोना का वायरस का कहर

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का उत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस बीच सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले। दिल्ली में चुनाव प्रचार के बीच राजनीतिक गहमागहमी जारी है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर को किया गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के एक शार्पशूटर अमित को गिरफ्तार किया है। वह मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) मामले में वांछित था और उस पर 2 लाख रुपए का इनाम था। दिल्ली और हरियाणा में हत्या के लिए वांछित अपराधी रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कोरोना वायरस पर एयरपोर्ट स्वास्थ्य संगठन GOI ने कहा कि पिछले 14 दिनों में बेंगलुरु में चीन की यात्रा करने वाला कोई भी यात्री सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस को लेकर सकारात्मक स्थिति है। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 392 यात्रियों की कल से आज सुबह 8 बजे तक थर्मल स्कैनर से जांच की गई है। सीएए प्रदर्शन के बीच हैदराबाद से दिल्ली भेजे गए चंद्रशेखर आजाद. सी...

गणतंत्र हमारी शान है

चित्र
प्रस्तावना   “ हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी ,पंथनिरपेक्ष , लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता, प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में, व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली, बन्धुता बढ़ाने के लिए, दृढ़ संकल्पित होकर अपनी संविधानसभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ईस्वी (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।   मूल अधिकार समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार शोषण के खिलाफ अधिकार धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार संवैधानिक उपचारों का अधिकार   मूल कर्त्तव्य पहले से संविधान में नहीं थे। इन्हें संविधान के 42वें संशोधन (1976)द्वारा जोड़ा गया है। यह श्री स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर आंतरिक आपातकाल की ज़रूरत एवं आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए लाया गया था। इसके अनुसार...

गरीब बच्चे के बीच मनाया गया जन्मदिन

चित्र
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा नगर पंचायत में पहली बार रोसड़ा के राजा सह अखिल भारतीय  मारवाड़ी युवा मंच के रोसड़ा शाखा के अध्यक्ष केशव लखोटिया के पुत्र और समाजसेवी कृष्ण कुमार लखोटिया के पौत्र तनुश के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों के बीच राजशाही माहौल में अद्वितीय उत्सव का रूप देकर रोसड़ा नगर में इतिहास रचे। इनके जज्वे,उदारवादी विचार धारा व सोच को सलाम। बताते चलें कि ये गो भक्त भी हैं और ये अपना जन्म दिवस राजशाही माहौल को त्याग, गोशाला में गोमाताओं के बीच सुरुचि भोजन करा कर मनाते आ रहे हैं।    ऐसे महान व्यक्तित्व को पाकर धरती माता व रोसड़ा के लोगों गौरवान्वित हैं। अतः रोसड़ा नगर के नागरिक इनके पूरे परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।

ठंड लगने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

  ठंड लगने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड के रोसड़ा नगर पंचायत वार्ड नंबर 17 में एक 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई सूत्रों सेमिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा वार्ड नंबर 17 निवासी स्वर्गीय राजेंद्र कारक के 45 वर्षीय शंकर कारक को ठंड लगने से मौत हो गई  अचानक ठंड से मौत होने की खबर तेजी से फैल गई और लोगों की भीड़ लग गया शंकर कारक अपने पीछे दो पुत्री 1 पुत्र एवं पत्नी बबीता देवी को छोड़कर स्वर्ग सुधार गएपरिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं परिवार को सांत्वना देने के लिए वार्ड नंबर 17 के पार्षद अरुण कुमार वार्ड पार्षदपंकज प्रसाद ब्लू प्रसाद विवेक कारक प्रदीप प्रसाद बैजू कारक प्रमोद प्रसाद अशोक महतो श्याम प्रसाद पूर्वे विकास कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित होकर परिवार को इस दुख घड़ी में हौसला रखने का तथा धैर्य सेरहने का शांतनुना दिए

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड

चित्र
  आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए पंचायत समिति भवन में विकास मित्रों की हुई बैठक समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के पंचायत समिति भवन हसनपुर के सभाकक्ष में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनीत वैभव की अध्यक्षता में विकास मित्रों की बैठक हुई बैठक में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए पंचायत से 5 व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने शिक्षित बेरोजगार इंटर पास स्वयं सहायता योजना के लाभुकों को जिला निबंधन परामर्श केंद्र समस्तीपुर भेजने की जानकारी दी गई बैठक में नोडल विकास मित्र गंगा मोची अमित कुमार हरीकृष्ण सदा सीताराम मोची नरेश राम आदि विकास मित्र उपस्थित थे

चीन में कोरोना वायरस का कहर

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को राजपथ पर होने वाले परेड के लिए तैयारियां हो रही है। चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है और लगातार लोगों के इसके चपेट में आने के बीच राजधानी बीजिंग में आपातकाल घोषित किया गया है।  दिल्ली के हरि नगर से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके कैंपेन सॉन्ग के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उन्हें जल्द से जल्द जवाब देने को कहा गया है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका सबसे पहला मामला वुहान से सामने आया था, लेकिन अब यह चीन के कई अन्‍य प्रांतों में भी फैलता जा रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। Coronavirus: कोरोना वायरस से चीन में हड़कंप, बीजिंग में लगा आपातकाल जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद के फैसले के साथ पांच अगस्त को घाटी में इंटरनेट और मोबाइल संपर...

सिलेंडर फटने से 4 घर जलकर राख।

समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर प्रखंड में सिलेंडर फटने से 4 घर जलकर राख । घटना समस्तीपुर जिला की है जहां बिभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महथी उत्तर पंचायत के वार्ड 8 में सिलेंडर फटने से 4 घर जलकर राख हो गई। मोहन कुमार ,मुकेश कुमार, मुरारी कुमार और मिथिलेश देवी  के, घर में रखे पेटी ,बक्सा, कपड़ा, अनाज जैसे सारे सामान भी जलकर राख हो गया।साथ ही दो गाय भी झुलस गया जिसका स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह घटना तब घटी जब वह गुरुवार के दिन के करीब 3:00 बजे चाय बना रही थी। कि गैस भभक गई और सिलिंडर बर्ष्ट कर गया जिससे घर आग के आगोश में आ गए। घर का सारा समान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया तत्काल राहत की उपलब्ध कराया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

राज ने अपनी पार्टी के झंडे में बदलाव किया

नई दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाले परेड के लिए तैयारियां की जा रही है इसके चलते राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति देखी जा रही है। वहीं आज ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 खेला जाएगा। इसके अलावा दिल्ली चुनाव के लिए भी जोर-शोर से प्रचार जारी है। आज सभी पार्टियों के कई बड़े नेताओं की रैलियां और रोड शो हैं। कांग्रेस नेता हसीब अहमद नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों से खुद के भारत का नागरिक होने का सबूत मांगते हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने गुरुवार को पी चिदंबरम को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे चिंदी चोर हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे असली टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं जो केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं।   नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ...

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

 नई दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और आज फुल रिहर्सल परेड है। ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत कई मार्गों पर यातायात बंद रहेगा। वहीं कई सालों तक लंबी बहस के बाद आखिरकार ब्रिटेन की संसद ने ब्रेग्जिट विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी है।  अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड को कश्‍मीर मसले पर इतनी दिलचस्‍पी है कि जब कभी मौका मिलता है, वह इस पर अपनी टिप्‍पणी देने से चूकते नहीं हैं। दो दिनों पहले ही उन्‍होंने दावोस में विश्‍व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से हुई मुलाकात में द्विपक्षीय व्‍यापार के साथ-साथ कश्‍मीर पर भारत-पाकिस्‍तान तनाव को लेकर भी चर्चा की बात कही। लेकिन दोनों नेताओं का जो आधिकारिक बयान आया है, उसमें इसका कहीं भी जिक्र नहीं है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को अब हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से देखा जा रहा है। उन्होंने सीएए के समर्थन में मेरठ में आयोजित एक रैली में कहा कि जो मुस्लिम भारत का है, उसे कोई मां का लाल छू नहीं पाएगा।  देश के कु...

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन

चित्र
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल के शिवाजी नगर प्रखंड के घिवाही पंचायत शांति चौक पर सरकार के द्वारा नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन बिहार सरकार के कैबिनेट योजना मंत्री महेश्वर हजारी एवं वारिस नगर विधानसभा विधायक श्री अशोक कुमार उर्फ मुन्नाजी जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गंगा प्रसाद मंडल जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह एवं पंचायत के मुखिया रानी कुमारी एवं लाट बाबू संयुक्त रूप से फीता काटकर पंचायती भवन का उद्घाटन किया। साथ ही माननीय मंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से इस पंचायत के जनता को प्रखंड मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी जातीय आवासीय जमीन का दाखिल खारिज,सभी विभाग का काम पंचायत सरकार भवन में ही होगा मौके पर खानपुर प्रखंड के अध्यक्ष। बहेरी प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार मंडल जदयू नेता सिकंदर मंडल पंचायत अध्यक्ष बाबू नारायण सिंह पैक्स अध्यक्ष राम कुमार सिंह उर्फ लड्डू लाल राम आशीष मंडल सरवन कुमार दीपक कुमार रविंद्र कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह मोहन बाबू वीरेंद्र प्रसाद उर्फ बिरजू एवं सुधीर कुमार कृष्ण नंदन महतो समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे

रुसेरा घाट रेलवे के भूमि पर फिर से सजने लगी दुकाने

चित्र
समस्तीपुर जिला के रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन से  स्थित से लेकर  पूरब रेलवे गुमती एवं गाँधी चौक तक रेलवे की भूमि  पर फिर से दुकान है सजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है बता दें कि  5 नवंबर को अतिक्रमण कर रेलवे को भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया उसके बाद   पुनः स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे की भूमि पर दुकान लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो 4 दिन पूर्व में एक बार फिर  विभाग द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण को खाली कराया गया लेकिन  पदाधिकारी को जाने के बाद  फिर से दुकान सजाने की प्रक्रिया दुकानदारों द्वारा जोरों पर पता नहीं दुकानदारों में चर्चाएं होती रहती है पदाधिकारी का काम  है उजाड़ना , ओ उजाड़ते रहेंगे और हम लोग दुकान लगाते रहे। * रेलवे के भूमि पर दुकान लगाने से समस्या क्या होती है।  रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने से जाम लगती है आम राहगीरों को जाम की समस्या को झेलना पड़ता है जिससे काफी दिक्कतें की सामना करनी पड़ती है कई बार तो यह भी देखने को मिला है आम राहगीरों से स्थानीय दुकानदार अपने दुकान के सामने साइकिल एवं वाहन लगाने के लिए नहीं देते ...

बच्चे जन्म लेते हैं 10 वर्षों मे अंधे हो जाते

चित्र
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड के अंतर्गत मो नगर पुरब पंचायत महुली ग्राम में एक ही परिवार के कई सदस्य प्राकृतिक कारणों से कारणों से हो गए अंधे सरकार ने इस अंधे परिवार के लिए कोई पहल आज तक नहीं किए लाके सुरेंद्र राम पिता स्वर्गीय फेकन राम उसके पुत्र मुकेश राम पुत्र वधू रूबी देवी पुत्री पूजा कुमारी पिता सुरेंद्र राम इस परिवार में दो परिवार को छोड़कर चार हो गए हैं अंधे चारों परिवार को सरकार विकलांग पेंशन दे रही है अंधे सुरेंद्र राम ने बताया कि बच्चे जन्म लेते हैं 10 वर्षों के बाद हुए स्वयं को अंधे हो जाते हैं उस घर में उसकी पत्नी सीता देवी पुत्र वधू रूबी देवी तथा एक पुत्र सुनील राम प्राकृतिक चपेट में नहीं आ सका स्थानीय लोगों ने बताया की सीता देवी जब इस घर में आई तो वह 18 वर्ष से अधिक उम्र की थी उसी तरह से उसकी पुत्रवधू रूबी देवी भी 18 वर्षों के बाद इस घर में प्रवेश की इस कारण से वे अच्छी अच्छी है एक पुत्र सुनील राम जो 10 वर्ष पार कर गए हैं इस पर भी प्रकृति का  मार पर सकता है । सरकार इस परिवार के संबंध में किसी प्रकार का रिसर्च नहीं किया जिस कारण इस परिवार के लोग हो रहे अं...

सीएए सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर आज  सुनवाई होनी है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ इस संबंध में 140 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को केंद्र सरकार को राहत देते हुए कानून पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने सरकार को जवाब देने के लिए चार सप्‍ताह का समय दिया है और कहा कि पांच हफ्ते बाद अगली सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता परखने की मांग करने वाली याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजने का फैसला किया है। इसके अलावा केंद्र से असम और त्रिपुरा पर अलग-अलग सूची की मांग की है। कोर्ट ने कहा कि असम और त्रिपुरा के मामलों के लिए अलग कैटेगरी बनाई जाएगी और अन्‍य राज्यों के मामले को अलग देखना होगा। चीफ जस्‍टिस ने कहा, जोन के आधार पर असम और त्रिपुरा का मामला अलग होगा और अन्‍य राज्यों का मामला अलग होगा। चीफ जस्‍टिस ने कहा कि तीन जजों की बेंच मामले में अंतरिम राहत नहीं दे सकती 5 जजों की बेंच ही अंतरिम राहत दे सकती है। उन्‍होंने कहा कि किसी भी हाईकोर्ट ...

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने तीन राजधानियां बनाने का प्रस्‍ताव किया

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विवादास्‍पद विधेयक पारित किया है, जिसमें तीन राजधानियां बनाने का प्रस्‍ताव किया गया है। विधेयक अब विधानपरिषद में पेश किया जाएगा। अगर विधेयक यहां से भी पारित हो जाता है तो आंध्र प्रदेश पहला राज्‍य होगा, जहां तीन राजधानियां होंगी। आंध्र प्रदेश विधानसभा में तीन दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी विधेयक पेश किया गया। इस विधेयक में राजधानी को शिफ्ट करने की बात हो रही है। इसको देखथते हुए विपक्ष के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर रखा गया है।  सत्र शुरू होने से पहले वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) पर सहमति दे दी गई। इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, 'विजयवाड़ा, गुंटूर और अमरावती के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग टीडीपी के 57 नेताओं को नजरबंद कर रखा गया है। ये लोग सरकार के इस फैसले के खिलाफ रैली निकालने की याजना बना रहे थे।' साथ ही उन्होंने यह ...