शीतलहर एवं तेज रफ़्तार से हाड़ कंपा देने वाली पछिया हवा


 ठंड को देखते हुए प्रशासन ने की औलाद की व्यवस्था
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल एक सप्ताह पूर्व से चल रही शीतलहर एवं तेज रफ़्तार से हाड़ कंपा देने वाली पछिया हवा जारी होने के कारण अधिक ठंड हो गई है। अत्यधिक ठंढ को देखते हुए शिवाजीनगर प्रशासन ने शिवाजीनगर बस स्टेंड,पी एस सी, पब्लिक पुस्तकालय सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने व्यवस्था की है, जिससे लोगों को हाड कपाने वाली ठंड लगने से राहत मिली गई है। इस ठंड को देखते हुए शिवाजी नगर अंचलाअधिकारी रामदत्त पासवान ने प्रखंड मुख्यालय के आसपास अलाव की व्यवस्था की है जगह जगह पर हॉस्पिटल थाना मोड़, ब्लॉक मोड़, डुमरा चौक आदि जगहों पर बीती रात से अलाव जलाई गई और लगातार जब तक ठंड का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार भीषण ठंढ को देखते हुए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या