सीढ़ी घाट पर एलईडी लाइट

बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति ट्रस्ट के तरफ से रोसड़ा के   सीढ़ी घाट पर एलईडी लाइट लगाए जाने की प्रक्रिया हुई शुरू।
 
समस्तीपुर जिला रोसड़ा शहर के जाने-माने सीढ़ी घाट   पर बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रोसड़ा शहर की सीढ़ी घाट पर अंधेरा होने के कारण लोगों को सुविधा हो रही थी शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान इसी को देखते हुए बाबा गंडकी नाथ धाम सेवा समिति के द्वारा 30  एलईडी लाइट लगाया जा रहा है  अब सीढ़ी घाट पर रात्रि में भी लोगों को आने जाने में कोई और  असुविधा नहीं होगी साथ ही मनीष कुमार ने ये  भी बताया कि रोसड़ा शहर में जितनी भी मंदिर है उस मंदिर पर  बाबा गंडकी नाथ सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा लाइट की व्यवस्था की जाए


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या