फास्टैग अनिवार्य

नागरिकता संशोधन विधेयक पर असम में विरोध प्रदर्शन ।  इसके अलावा जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक तौर पर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपना बायो चेंज कर इसकी पुष्टि कर दी। 


बलात्कार के दोषियों को 6 महीने के भीतर मौत की सजा की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहीं दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। वह बेहोश होकर गिर गईं। उन्हें  LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें- स्वाति मालीवाल अस्पताल में भर्ती, रेप के दोषियों को 6 महीने में हो मौत की सजा की मांग पर कर रही हैं.


पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वीर सावरकर ने जेल में जो यातनाएं झेली थीं वे राहुल गांधी नहीं झेल सकते। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है, हो सकता है कि सावरकर के बारे में वे जानते नहीं होंगे। देवेंद्र फडणवीस का राहुल पर तीखा हमला, 'नाम के आगे गांधी लगाने से कोई गांधी नहीं हो जाता'


छत्तीसगढ़ में दो बाइक सवार लोगों को एक कार के द्वारा जान बूझकर एक्सीडेंट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो बेहद असंवेदनशील है। इस वीडियो में कार को बाइक को पहले टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। 


आज यानि 15 दिसंबर से वाहनों के लिए टोल टैक्स भरने की तरीका बदल गया है इसके लिए फास्टटैग (FASTag) योजना आज से लागू हो गई है। पहले इस योजना को एक दिसंबर 2019 से लागू किया जाना था लेकिन कई तकनीकी वजहों से इसे 15 दिन के लिए और बढ़ाया गया है,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पहले घोषणा की थी कि एक दिसंबर से राजमार्गों पर बने पथकर नाकों पर शुल्क केवल फास्टैग के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। 



केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर यातायात के लिए यात्रियों से लिए जाने वाले टोल टैक्स को और सुगम बनाने के लिए लागू किया जा रहा फास्टैग सिस्टम 15 दिसंबर से लागू कर रही है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह अधिसूचना शनिवार को जारी की. सरकार ने राजमार्गों पर टोल टैक्स के भुगतान के लिए अनिवार्य रूप से सभी गाड़ियों में फास्टैग लागू करने की तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी थी. आपको बता दें कि पहले सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग लगाने की तारीख 1 दिसंबर 2019 तय की थी. आपको बता दें कि फास्टैग पूरे देश में लागू किया जाना है, इसका मकसद ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाद बनाए रखना है. फास्टैग लगाने के बाद रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नॉलजी के जरिए टोल कलेक्शन होगा. 


केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि आने वाले 15 दिसंबर, 2019 से हर एक वाहन चाहे वो प्राइवेट हो या कमर्शियल सभी के लिए फास्टैग अनिवार्य रहेगा आपको बता दें कि बिना फास्टैग वाले वाहनों से हर टोल पर दोगुना टैक्स लिया जाएगा. इसलिए अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है तो जल्द ही इसे लगवाएं और अपनी तमाम दिक्कतों से मुक्ति पाएं. आपको बता दें कि फास्टैग एक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का फ्लैगशिप प्रोग्राम है. जिसकी मदद से सरकार को टोल टैक्स कलेक्शन करने में सुविधा होगी इससे वाहन चालकों को भी कई सारी दिक्कतों से राहत मिलेगी.


जानिए क्या है फास्टैग
फास्टैग टोल टैक्स कलेक्शन के लिए प्रीपेड रिचार्जेबल टैग्स है. इससे ऑटोमेटिक टोल टैक्स का पेमेंट हो जाता है. फास्टैग आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपका होता है अगर आपके वाहन पर फास्टैग चिपका है तो आपको टोल पर टैक्स देने के लिए रुकना नहीं होगा जैसे ही आपका वाहन टोल प्लाजा से गुजरेगा आपकी गाड़ी में लगा फास्टैग से आपका टोल टैक्स कट जाएगा आपको बता दें कि आपका फास्टैग का प्रीपेड वॉलेट आपके बैंक एकाउंट लिंक्ड होगा जिससे टोल पर ऑटोमैटिक टैक्स कट जाएगा. आपको बता दें कि ऐक्टिवेटेड फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नॉलजी पर काम करता है. इसमें कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है और जब तक ये रीडेबल होते हैं तबतक खराब नहीं होते हैं.


खुद से कर सकते हैं एक्टिवेट
आप जहां से फास्टैग खरीदते हैं वो इसे एक्टिवेट करके नहीं बेचते यह 'बैंक न्यूट्रल' होते हैं. ऑनलाइन फास्टैग DIY (डू इट योरसेल्फ) कान्सेप्ट पर आधारित होता है, आप अपने मोबाइल से 'माय फास्टैग' ऐप डाउनलोड कर उसे अपने व्हीकल की डीटेल्स डालकर स्वयं एक्टीवेट कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऐंड्रॉयड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स ऐपल स्टोर से माय फास्टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आप इसे अपने किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं इसमें प्रीपेड वॉलेट की सुविधा उपलब्ध है जहां आप जरूरत के मुताबिक पैसे डाल सकते हैं .



लखनऊ यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले में लॉ फैकल्टी के शिक्षकों ने बड़ा खुलासा किया है. विभाग के डीन और शिक्षकों ने बताया कि 12 अक्टूबर के आसपास वर्तमान कुलपति एसके शुक्ला ने खुद आरोपी छात्रा ऋचा मिश्र को शिक्षकों से मिलवाया था. तब एसके शुक्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार थे. उन्होंने शिक्षकों से ऋचा मिश्रा की यथासंभव मदद करने को भी कहा था. इस मामले में ये सामने आया था कि कुलपति आरोपी छात्रा को मिलवाने पहुंचे थे.


उत्तरकाशीः मोरी तहसील के नैटवाड़ बाजार में देर रात आग लगने से 6 दुकानें जलकर राख हो गईं. अभी तक दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.


गाजियाबादः बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में 10 नामजद सहित 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. शनिवार को लोनी थाना ट्रोनिका सिटी के गांव अगरोला में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी.


लखनऊः अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खून से एक लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि निर्भया गैंगरेप मामले में चारों आरोपी को एक महिला द्वारा मार दिया जाना चाहिए. 


लखनऊः यूपी के सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त ने असामायिक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में होने वाले नुकसान से तत्काल शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.


लखनऊः आज से उत्तर प्रदेश के सभी टोल पर फ़ास्ट टैग लागू होगा. टोल पर एक लेन ही हाइब्रिड रहेगी, जिसमें फास्ट टैग के अलावा कैश या कार्ड से भुगतान किया जा
 


पटना:वाम दलों ने राजद से अपील की कि वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपने प्रस्तावित 'बिहार बंद' को दो दिन पहले 19 दिसंबर को आयोजित करे, क्योंकि इस दिन उनके द्वारा राष्ट्रव्यापी संयुक्त विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. वामदलों ने कहा कि 19 दिसंबर का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि इस दिन 1927 में तीन स्वतंत्रता सेनानियों- राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को ब्रिटिश ने फांसी दी थी. बता दें कि लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस कानून के विरोध में 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है.


झारखंडः चार जिलों की 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.


झारखंडः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माने जाने वाले दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.


पटनाः राजधानी में एक कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र फिर से सड़क पर उतरे.


पटनाः सीएबी को जेडीयू का समर्थन दिए जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने रुख पर अब भी कायम हैं.


मध्य प्रदेश के बैतूल में जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक मरीज कूद गया. बताया जा रहा है कि मरीज टॉयलेट की खिड़की से तोड़कर तीसरी मंजिला पर चढ़ा था, इसके बाद मरीज ने छलांग मार दी. मरीज का नाम मदन सिंह निगम बताया जा रहा है और वो मुलताई तहसील के बाड़ेगांव का निवासी है. जिला अस्पताल में 2 दिन पहले ही भर्ती कराया था, कूदने के बाद मरीज की हालत गंभीर है. पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद है.


रीवा अधिग्रहित की गई भूमि के बदले किसानों को नौकरी देने का वादा रेलवे विभाग ने किया था किंतु अभी तक नौकरी नहीं दी गई जिससे आक्रोशित किसानों ने युवा एकता परिषद के साथ बांसा एवं मडवा में रेलवे के सुरंग सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को रोककर ग्राम बांसा में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं


मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बे मौसम बरसात से शहकारी समिति चितरंगी के द्वारा खरी दी केंद्र के बाहर हजारों बोरी तादात में भीगकर धान बर्बाद हो गया.


दंतेवाड़ा में धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ठंड से बचने ग्रामीण आदिवासी बुजुर्ग, बच्चे, महिलाओं को बाटे स्वेटर. अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला. 


Oil tanker set ablaze in Assam, driver killed
Curfew relaxed in Guwahati from 9 am to 4 pm Sporadic violence continued in Assam on Saturday against the amended Citizenship Act. An oil tanker was set ablaze in Sonitpur district whose driver succumbed to injuries even as curfew was relaxed in Guwahati from 9 am to 4 pm. But students'...


'Rahul Jinnah' more appropriate name for Cong leader, says BJP

I'm not Rahul Savarkar, won't say sorry: Rahul

Jamia students call off protest; varsity announces vacation till Jan 5

Protesters go berserk in Bengal

Citizenship Act is not discriminatory
15 December 2019 | Swapan Dasgupta
Boris Johnson wins historic UK election, vows Brexit

BJP berates Rahul for 'rape in India' barb, seeks apology


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या