हाई कोर्ट के आदेश के अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

समस्तीपुर जिला  शिवाजी नगर प्रखंड के अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान के नेतृत्व में प्रखंड के जाखर धर्मपुर पंचायतह के ढा़व ढेलही गांव निवासी राम सेवक यादव ने हाईकोर्ट में सी डब्लू जे सी मामला दायर किया था।इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा करेह नदी तटबंध की जमीन पर अबैध कब्जा कर टाट फूस की घर बना लिया गया था।जिस अतिक्रमित को शिवाजीनगर ओपी प्रभारी कृष्णकांत मंडल, हथौड़ी थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार,सी आई सुरेश पासवान आदि ने बदल बल अतिक्रमित स्थल पर पहुंचकर जमीन को खाली कराया। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान जिला से पुलिस बल भी आया था जिससे उक्त गांव छावनी में तब्दील हो गई थी।  जेसीबी से खाली कराया गया अतिक्रमण खाली कराते समय अधिक पुलिस बल रहने के कारण किसी तरह की हादसा नहीं हुई विरोध के बावजूद शांतिपूर्ण कराया गया अतिक्रमण मुक्त


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या