दिल्ली के जामिया इलाके में जमकर हिंसा हुई
CAB के विरोध में देश के कुछ हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आग रविवार को दिल्ली तक पहुंच गई। दिल्ली के जामिया इलाके में जमकर हिंसा हुई। फिलहाल पुलिस ने जामिया के सभी 50 छात्रों को रिहा कर दिया है। वहीं झारखंड में चौथे चरण की 15 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में जामिया के आसपास हिंसक प्रदर्शन के बाद कई जगहों पर स्कूल बंद रहेंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी कि जामिया विश्वविद्यालय के पास दक्षिण पूर्व दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल, सोमवार, 16 दिसंबर को बंद रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए मिले 288 रन के लक्ष्य को शेमरॉन हेटमायर के धमाकेदार शतक और शाई होप के सधी हुई नाबाद शतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया।
आज 2019 बैच के 20 हज़ार से ज्यादा पुलिस कॉन्स्टेबल्स की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. आज से 20 हज़ार से ज्यादा पुरुष और महिला पुलिस कर्मी UP पुलिस में शामिल होंगे. आज ही लखनऊ में भी 670 महिला पुलिस कर्मियों के पासिंग आउट परेड अब से कुछ ही देर में किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा.
पटना: बिहार की राजधानी में रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के विरोध में जमकर हंगामा किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कारगिल चौक पर स्थित पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. फिर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के मुताबिक, रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में निकाला गया जुलूस अशोक राजपथ से कारगिल चौक की ओर जा रहा था, उसी दौरान कारगिल चौक पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।
गोपालगंजः विजयीपुर थाना इलाके के शीतलपुर गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई और शव को पेड़ पर लटका दिया गया. पुलिस जांच में जुटी है
आज विजय दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं . सुबह 11 बजे शौर्य स्मारक पर मनाया जाएगा विजय दिवस. कार्यक्रम मे सीएम कमलनाथ भी लेंगे हिस्सा।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Religious City Ujjain) में सोमवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
मक्का और उसके उत्पादों को बाजार में नई पहचान दिलाने के मकसद से मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है.
मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम 7:00 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होनी है. इस विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनेगी..
Several metro stations closed due to violent protests
In the wake of violence during protests against the amended Citizenship Act in south Delhi, DMRC closed gates of several metro stations, including GTB Nagar, Shivaji Stadium, Patel Chowk and Vishwavidyalaya, on Sunday evening. In a series of tweets, the Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) said that entry and exit gates of GTB Nagar, Shivaji Stadium, Patel Chowk, Vishwavidyalaya, Vasant Vihar, Munirka, R K Puram Metro stations were closed on the advice of the police.
According to DMRC, trains will not be stopping at these stations. Earlier, DMRC closed the entry and exit gates of the Sukhdev Vihar Metro station in view of the violent protest in southeast Delhi against the amended Citizenship Act.”As advised by Delhi Police, entry & exit gates of Sukhdev Vihar and gate no. 3 of Ashram have been closed,” DMRC tweeted.
10-year-old Raj girl 'kills' classmate for snatching pen, sent to juvenile home
: A 10-year-old girl was sent to a juvenile home on Sunday for allegedly killing her classmate by hitting her using an iron rod after the two got into an argument over snatching a pen, police said. Also, the girl's parents were produced before court and sent to jail for destroying...
Opp parties behind unrest, raising storm over Act: PM
In U-turn, AGP all set to move SC against law
AASU hints at launching party as option to BJP, AGP, Cong in Assam
BJP announces nationwide drive to spread awareness about CAA
Anti-CAA protest flares up in capital
Oil tanker set ablaze in Assam, driver killed
'Rahul Jinnah' more appropriate name for Cong leader, says BJP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें