सिक्के को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट।

 


₹1 ₹2 एवं 5, 10 के सिक्के को लेकर दुकानदार ने ग्रहक के साथ किया मारपीट।



समस्तीपुर जिला रोसड़ा थाना क्षेत्र के गाँधीचौक वार्ड नंबर 16 निवासी सुनील कुमार सहनी ने बताया कि मैं नाश्ते का दुकान चलाता हूं मेरा मामा दिनेश सहनी  कुछ सामान लाने के लिए
रोसड़ा गाँधीचौक की स्थिति संजय कुमार मंडल किराने की दुकान कई वर्षों से चला रहा है आज जब मैं सामान खरीदने के लिए गया तो मेरे मामा दिनेश सहनी के पास कुछ सिक्के था सामान लेने के बाद मैं जब उन्हें पैसा दे रहा था उसने दो सिक्का दो ₹2 का दिया तो पैसा को फेंकते हुए गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा देखते ही देखते संजय मंडल के पुत्र आशुतोष कुमार राजीव कुमार एवं उनके भतीजा सुमित कुमार मारपीट करने लगा मारपीट ऐसे कर रहा था जैसे दिनेश सहनी का जान लेकर ही रहेगा।
  मारते देख  जब मैं गया छुड़ाने के लिए तो मेरे साथ भी सभी लोग मारपीट करने लगा मारते मारते SH55 पर दोनों को   घसीटना शुरू कर दिया घसीटते देख अन्य राहगीरों की भीड़ लग गई और स्थानीय दुकानदार  जब मुझे छुड़ाने के लिए गया तो उनके साथ ही गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा 
 बता दे कि संजय मंडल अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं उनके अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठगांठ होने के कारण चौक पर कई बार इस तरह का घटना का अंजाम दे चुका है इनकी मनोबल काफी बड़ा चढ़ा हुआ है जबकि गरीब गुरबा को गाली एवं धमकी भरी बातों से संबोधित करता है इस बात को लेकर कई बार लोग रोसड़ा थाना में भी आवेदन दे चुके हैं स्थानीय प्रशासन कई बार इन लोगों को समझा-बुझाकर छोड़ दिए लेकिन आज इनकी मनोबल इतने बुलंद हो चुका है कि यह बड़ी बड़ी घटना का अंजाम देने का काम कर रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या