शातिर चोर स्कूटी के साथ गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना लाइनपार के टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान एक शातिर चोर को एक चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार ।*
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर फिरोजाबाद के निर्देशन मे लाइनपार एस एस आई बा रामनगर चौकी इंचार्ज ने चैकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी गांडी नम्वर UP.83.AK.0925 के थान पप्पू पुत्र बिजय पता छारवाग रामनगर को 41/102,411धाराओ मे किया गिरफ्तार और इसका एक साथी केशव पुत्र निरोत्तम सिह पता छारबाग अभी भी फरार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें