पत्रकार : मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से किया सम्मान
परखी नजर के जाने-माने पत्रकार राम सुखित साहनी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपने हाथों से मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से किया सम्मान
आज दिनांक 28/11/2019 को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सप्तम दीक्षांत समारोह के अवसर पर पारखी नजर के जाने माने पत्रकार बंधु रामसुखित को बिहार के राज्यपाल महोदय फागू चौहान अपने हाथों मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से स्नात्तकोत्तर साहित्य
विभाग कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 2019 वर्षीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर सम्मानित किया और उन्होंने सत्यं वद्, धर्मं चर, स्वाध्यायान्मा प्रमदः,उपनिषद का हवाला देते हुए कहा कि आप भविष्य में इस प्रमाणपत्र का
प्रयोग देश की सेवा करने हेतु कीजिएगा और देश में संस्कृत भाषा की अलख जगाऐंगें।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें