निजी मोबाइल के शो रूम  से चोरी

समस्तीपुर जिले के   कल्याणपुर अंतर्गत कल्याणपुर चौक स्थित एक निजी मोबाइल के शो रूम  से चोरी की घटना घटित हुई थी इस घटना का  उद्भेदन समस्तीपुर  पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह से छापेमारी कर कुल 6 अपराधी को गिरफ्तार कर किया गया। जिसमे अभी भी एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ।



इस घटना से जुड़े  अपराधियों के पास से बरामदगी के आधार पर एक बिना नंबर की  यामा मोटरसाइकिल, 37 मोबाइल, एक  लैपटॉप और एक चार्जर बरामद किया गया ।चोरी किए गए मोबाइल में से मोबाइल बेच देने के बाद 5 मोबाइल का खाली डिब्बा पुलिस ने बरामद की पुलिस कप्तान विकास  वर्मन का बताना है कि  अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और इस टीम के द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। इस सिम में जितने भी पुलिस कर्मी हैं ।उन सभी को विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।


वाइट :विकास वर्मन एसपी समस्तीपुरhttps://youtu.be/2NnCv-Mhsy0


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या