महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर अभी भी स्थिति साफ होती नहीं दिख रही: rajniti
आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और इस सत्र में नागरिकता (संशोधन) विधयेक 2019 पर चर्चा हो सकती है। वहीं न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे ने देश के 47वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) पद की शपथ ली। इसके अलावा बढ़ी हुई हॉस्टल फीस को लेकर जेएनयू के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
सियाचिन ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में सेना के 8 जवानों के दबे होने की खबर आई थी। अब पता चला है कि 4 जवानों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई है।
जेएनयू के छात्रों ने सोमवार को संसद भवन की तरफ मार्च करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस के कथित लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए और कई को हिरासत में ले लिया गया।
शिवसेना के संजय राउत ने कहा है कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी, जिन लोगों की जिम्मेदारी थी, वे भाग गए। उन्होंने शरद पवार से भी मुलाकात की।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन पर अभी भी स्थिति साफ होती नहीं दिख रही है। शरद पवार ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि अभी आगे चर्चा जारी रहेगी।
राज्यसभा के 250वें सत्र के प्रारंभ होने पर नया नजारा दिखा। दरअसल, मार्शलों की वेषभूषा बदल गई है। वे नीले रंग की आधुनिक सुरक्षाकर्मियों वाली यूनिफॉर्म में दिखे।
बिहार की राजधानी पटना के पास गोपालगंज इलाके में एक एक ब्रिज के टूट जाने के बाद हुए हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो के उद्योग भवन, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर 15 नवंबर को शहरी विकास की संसदीय स्थाई समिति की बैठक से लापता होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं जानता हूं कि बैठक बहुत महत्वपूर्ण थी लेकिन मैं कॉन्ट्रैक्ट से बंधा हुआ था।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बशीरहाट की सांसद को रविवार रात करीब 9.30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने एक बयान में कहा कि सांस लेने में तकलीफ के कारण नुसरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ब्रिटेन में रहने वाले मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत में उन्हें और उनके साथियों को राजनीतिक संरक्षण देने की मांग की है। हुसैन ने कहा है कि भारत सरकार उन्हें यदि राजनीतिक संरक्षण देती है तो वह किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे।
श्रीलंका की कमान पीपीपी के गोटाबोया राजपक्षे के हाथ में है उन्होंने यूनाइटेड नेशनल पार्टी के उम्मीदवार साजिथ प्रेमदासा को हरा दिया। शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए और श्रीलंका पोडुजना परमुना पार्टी के गोटाबोया राजपक्षे के बीच में था। श्रीलंका के करीब 1.6 करोड़ मतदाताओं ने इन उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में कैद की थी । आम तौर पर श्रीलंका का झुकाव भारत की तरफ रहा है। लेकिन महिंदा राजपक्षे जब सत्ता में आए तो श्रीलंका का झुकाव चीन की चरफ बढ़ा और इसका उदाहरण हम हंबनटोटा बंदरगाह के रूप में देख भी सकते हैं। अब जब श्रीलंका गोटाबोया राजपक्षे के हाथ में है तो भारत के लिए इसके मायने क्या हैं यह जानना दिलचस्प है।
अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हाउसफुल 4 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर कॉमिक किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय और करीना के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं।
राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई है जहां एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाद रिपोर्ट्स में बाद में भी 4 लोगों की मरने की बात सामने आई है।
कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक तनवीर सेत पर रविवार देर शाम एक शख्स ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में विधायक सेत घायल हो गए और उन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलवामा हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों और भारतीय सैनिकों के सम्मान में चार लोगों ने 6 हजार किलोमीटर लंबी 'भारत यात्रा' पूरी की है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली से हैदराबाद 12 राज्यों और 599 शहरों को कवर किया।
गाजियाबाद में प्रदूषण फैलाने वालों को लेकर डीएम अजय शंकर पांडेय ने बड़ा आदेश जारी किया है. अब सार्वजनिक स्थालों पर 'पर्यावरण के दुश्मन' नाम से साइन बोर्ड लगेंगे. साइन बोर्ड पर पॉल्युशन फैलाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे. सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही मिली तो उनके नाम भी 'पर्यावरण के दुश्मन' वाली सूची में दर्ज किए जाएंगे. पॉल्यूशन फैलने वाले या पुराली जलाने वालों पर केस भी दर्ज किया जाएगा.
उन्नावः सदर तहसील के ग्राम कन्हवापुर में किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर सपा नेता आज किसानों से मुलाकात
Four Indian Army personnel and two civilian porters were killed after they were hit by an avalanche in northern part of the Siachen Glacier on Monday afternoon, officials said. A group of eight persons, including six Army personnel, were struck by the avalanche at an altitude of 19,000 ft.
#ZehrilaPani: Kejriwal calls report fake; test yourself, dares Paswan
RS marshals' uniform given total makeover
JNU protesters jolt Delhi to a halt
Jawan martyred, 2 injured in IED blast
Rs 20 recipes suggested to make children healthy
Gotabaya wins Sri Lankan Prez poll
Govt-Opp showdown likely on many issues
Around 45,000 employees, including engineers, of UP Power Corporation Limited went on a 48- hour strike from Monday, demanding an undertaking from the state government on payment of provident funds to employees. The employees are agitated over a scam in the Power Employees Provident Fund Trust.
Uddhav may postpone visit to Ayodhya
Plea for new MSME policy in UP
Owaisi trying to disturb peace in country: Katiyar
Maya slams govt for lathicharge on Unnao farmers
Nirmohi Akhara plans to meet PM
No proposal to change name of Agra: Govt
Rizvi for ban on Owaisi, AIMPLB
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें