महाराष्ट्र को कब मिलेगा मुख्यमंत्री :राजनीति

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है। किसानों की बहुत फसल को नुकसान हुआ है। वहीं केरल में सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर के कपाट दो महीने के लिए खुल गए हैं। इसके अलावा भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीसरे ही दिन एक पारी और 130 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। 


पीएमसी बैंक मामले में मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक और पूर्व बीजेपी विधायक तारा सिंह के बेटे रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है


सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और अनिल देसाई अब विपक्ष की बेंच में बैठेंगे। महाराष्ट्र में हुए गतिरोध के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया है.



राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ व्‍यापक प्रदर्शन किए हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे माफी मांगने को कहा। दिल्‍ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के दफ्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी माफी की मांग की।


मैन ऑफ द मैच मयंक अग्रवाल (243) और गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम ने रविवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन बांग्‍लादेश को एक पारी और 130 रन के अंतर से मात दी। यह भारत की आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में लगातार छठी जीत है 


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस की भारत को सतह से हवा में मार करने वाली 'एस-400 प्रक्षेपास्त्र' प्रणाली की आपूर्ति तय कार्यक्रम के मुताबिक करने की योजना है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब इस सौदे को लेकर अमेरिका की तरफ से चेतावनी दी जा रही है।


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी लिस्‍ट जारी कर दी है, जिसमें तीन लोगों के नाम हैं। उधर,  झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने भी बीजेपी के साथ गठबंधन तय नहीं हो पाने को देखते हुए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें छह उम्‍मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी के सहयोगी रहे आजसू ने अब तक कुल 19 उम्‍मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।


राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने मदरसों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। चालू वित्त के दौरान मदरसों को केंद्र की तरफ मिलने वाली राशि नहीं मिलने के बाद गहलोत सरकार ने मदरसों को 188 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।


मशहूर पत्रकार रजत शर्मा ने शुक्रवार को दिल्‍ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अपने अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था। जानकारी मिली है कि रजत शर्मा के खिलाफ डीडीसीए के अन्‍य निदेशकों ने प्रस्‍ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन ली थी। ऐसे में शर्मा के पास ज्‍यादा काम नहीं बचा था। रजत शर्मा ने खुलासा किया है कि किन परेशानियों के चलते उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने का फैसला किया।


महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होने के बाद से अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है जिस वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है। जहां एक तरफ नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक दल प्रयासरत हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है।


श्रीलंका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज (शनिवार, 16 नवंबर) वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें रिकॉर्ड 35 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। हालांकि मुख्‍य मुकाबला देश के पूर्व गृह सचिव गोतबया राजपक्षे और अवास मंत्री सजित प्रेमदासा के बीच माना जा रहा है।


बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली स्थित थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। मिड-डे मील का खाना तैयार करते समय एक बॉयलर के फटने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
 दिल्लीी एनसीआर के कई इलाके पिछले कई दिनों से 'गंभीर' प्रदूषण की चपेट में हैं, जिसके कारण लोगों का साफ हवा को तरस गए हैं। हवा में मौजूद प्रदूषक कण सीधे फेफड़ों तक पहुंच रहे हैं, जो लोगों को तरह-तरह से बीमार बना रहे हैं। 


ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो की सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही। दरअसल यमुना बैंक स्टेशन पर ट्रेन के पहिये जाम हो गए थे।शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जा रही मेट्रो में आग लगने की वजह से कोच में धुआं भर गया था।


मिर्जापुर स्थित बीएचयू साउथ कैम्पस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर कैम्पस में लगे आरएसएस के झंडे को हटाए जाने के खिलाफ FIR दर्ज कर दिया गया था।


बीएचयू में संस्कृत विभाग के छात्रों ने संस्कृत के लिए मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ वीसी के लॉज के बाहर 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्र 'सौरभ' को जान से मारने की धमकी मिली है. अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल के जरिए ब्रजेश को कमलेश तिवारी जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से उनका परिवार दहशत में है. पूर्व विधायक ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तहरीर पर दी है. बता दें कि पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्र कट्टर हिंदूवादी छवि के नेता माने जाते हैं.


सहारनपुरः मंडी थाना इलाके में पुलिस ने 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नगदी के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया है.


शाहजहांपुरः थाना तिलहर के रोशनपुर गांव में बीमारी के चलते 5 दिनों के अंदर तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई. पूरे गांव में दहशत का माहौल है.


गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नगर निगम कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा नगर निगम और नगर निकाय के कार्यों का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी) के लाभार्थियों को भी नवनिर्मित भवन की चाभी सौंपेंगे.


Amnesty International India Pvt Ltd, booked by the Central Bureau of Investigation (CBI) for alleged violation of Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA), used commercial methods and circuitous funding, including funds receipt under the head of FDI, to circumvent the provisions of the FCRA after being prohibited from receiving such funding,...


RCom chairman Anil Ambani, four directors resign

Sabarimala Day 1: 10 women in barred age group sent back

Delhiites in deep water

Diplomacy key to India-Lanka ties

Rajdhani, Shatabdi meals set to make more hole in your pocket

CBI forms unit to tackle child porn

Punjab sees 50-fold decrease in farm fires

 Sunni Waqf Board  decision on land after taking opinion

The UP Sunni Central Waqf Board announced on Saturday that it would decide on asking for the five-acre land in Ayodhya for building mosque only after obtaining opinion of its legal team. The Sunni Waqf Board had earlier announced that it would not file a review or curative petition against the...


Farmers clash with police

CM summons Swati Singh seeks report on minister threatening police officer

Maulana Nadwi prevented from entering Ayodhya

'UP govt working to increase income of small entrepreneur'

Iqbal Ansari boycotts meeting of all litigants

5 bootleggers arrested in Chandauli

CM launches civil construction work for Kanpur Metro priority section

Ex-pradhan hacked to death in Etah

Kushinagar mosque blast's main accused arrested by ATS

CAIT: e-commerce cos damaging retail, wholesale trade

Energy Minister urges consumers to pay electricity bills regularly Installs pre-paid meter at his official residence

Muslims divided over use of 5-acre land in Ayodhya for mosque

UP reviving 10 rivers with NREGA funds CM Yogi meets NITI Aayog  chief


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर