लखनऊ पुलिस का अपराधियों पर नकेल
SSP लखनऊ के निर्देश और मार्गदर्शन में लखनऊ पुलिस की तत्परता :
थाना सरोजनीनगर पुलिस ने सहजाद और सूरज सिंह नाम के 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर 01 मोटरसाइकिल व पीतल के घंटा/घंटी बरामद किया, थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा रामसिंह नाम का लुटेरा 01 मोटरसाइकिल व मोबाइल समेत शातिर गिरफ्तार किया गया, थाना पारा व सर्विलांस सेल(SP_EAST) की संयुक्त टीम ने हरियाणा निर्मित 35 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 04 लाख रुपये) मय वाहन के 01 शातिर शराब तस्कर प्रवीण कुमार पुत्र हेतराम को गिरफ्तार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें