लाभुकों को लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए : प्रधानमंत्री आवास योजना
अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा नगर पंचायत रोसड़ा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रोसड़ा द्वारा निर्धारित धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम सूची के 443 लाभुकों को लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए द्वितीय सूची के तहत 169 लाभुकों को आदेश के अनुसार शीघ्र भुगतान किया जाए स्वीकृत 702 लाभुकों को आवास निर्माण का शीघ्र जारी आदेश निर्गत किया जाए शौचालय योजना में लंबित राशि का भुगतान करते््शौचालय से वंचित लोगो का आवेदन लेने की समुचित व्यवस्था किया जाए सामूहिक शौचालय का निर्माण शुरू कराया जाए बांस डीह पर बसे परिवारों को सरकारी आदेश अनुसार 5 डिसमिल वास भूमि दिया जाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन धारी लाभुकों को जिनको अभी तक खाते में एक बार भी रुपया नहीं गया है उन्हें शीघ्र राशि भुगतान किया जाए नल जल योजना का लाभ सभी वाडो में यथाशीघ्र संपन्न कराया जाए मुख्यमंत्री योजना शहरों में शामिल योजना गरीब के सभी गली मोहल्लों में जल नल से मुक्त हेतु सड़क एवं पक्की नाली का निर्माण कराया जाए सहरी आजीविका मिशन के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाली अनुदान ₹10000 दिया जाए विभिन्न मुद्दों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा से मिला उन्होंने दिए गए आवेदन के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया एसडीओ से मिलने वालों में लक्ष्मण पासवान नगर सचिव रोसड़ा अमरनाथ भारती सुधीर कुमार मिश्र सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना जिला सचिव समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें