किसान चौपाल कार्यक्रम
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव स्थित भगवती स्थान के प्रांगण में मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वहीं इस कार्यक्रम में पंचायत के किसान सलाहकार आनंद कुमार सिंह के अनुपस्थित रहने के कारण पंचायत के किसानों में आक्रोश देखने को मिला ।
इस कार्यक्रम में किसानों को किसान रजिस्ट्रेशन, मानधान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना , जीरोटिलेज , गेहूँ के उन्नत प्रभेद, किसान हितकारी समूह , मिट्टी जाँच, जैविक खेती आदि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई । वहीँ जल निकासी, कृषि इनपुट के बारे में किसानों द्वारा पूछे गए सवालों का भी उचित जबाब विभागीय स्तर से दिया गया ।इस किसान चौपाल कार्यक्रम में कृषि विभाग के मणिकांत चौधरी, मुकेश रंजन, ब्रजेश कुमार, सुभाष चंद्र उर्फ विदुर जी झा ,ने उपस्थित थे को अपने अपने स्तर से जानकारी दिए । किसान सलाहकार के बारे किसानों ने बताया कि वे अपने पंचायत में कभी नहीं आते है और ना ही किसानों को किसी लाभकारी योजनाओं के बारे में ही बताते हैं । एक तरफ सरकार किसानों के विकास के लिए दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के लाभकारी योजनाओं को मंजूरी देते हैं और आश्वासन देते हैं कि हर किसान सरकार के योजनाओं से लाभ ले परंतु उनके ही अधिकारियों ने मनमानी रवैये के कारण किसानों को अपने हक के लाभ से वंचित रहना पड़ता हैं जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है । वहीं इस कार्यक्रम में विधान चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, पंकज कुमार यादव, मुरारी चौधरी , श्रवण यादव, मुकेश कुमार सिंह, शान्ति देवी, सुजीत कुमार, सुधीर सिंह, गीता यादव राकेश सिंह, चंदन सिंह काजल देवी ,परमानंद महतो, समरेश यादव, भूप महतो,माधो महतो, रामविलास यादव, तरुण यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें