किसान चौपाल का आयोजन

समस्तीपुर जिला  रोसड़ा अनुमंडल  हसनपुर प्रखंड के  परीदह पंचायत  के पास किसान  भवन के पास किसान चौपाल का आयोजन किया गया.


जिसमें  कृषि समन्वयक  मुरारी कुमार मुकेश रंजन एवं किसान सलाहकार सुभाष चंद्र विदुर झा ग्रामीण जनप्रतिनिधि गाण एवं कृषक गन उपस्थित हुए जिसमें मशरूम की खेती के बारे में यांत्रिक करण योजना के बारे में गेहूं की खेती के बारे में ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जीरो टिलेज द्वारा गेहूं की खेती के बारे में आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को प्रशिक्षण दिया गया एवं किसानों के  शिकायत एवं सुझाव को अमल में लाने हेतु कार्यान्वयन किया गया मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या