गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा: मर्यादित रिजल्ट

 


रोसड़ा के एकलौता "दिलीप टेक्निकल कॉलेज" के सराहनीय कार्य की शहर में हो रही है चर्चा



कम समय में टेक्निकल कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा देकर प्रतिभागी को मर्यादित रिजल्ट प्रदान किए हैं जिसकी सराहनीय चर्चा आम-अवाम में हो रही है।
विदित हो कि पहली संस्थान " दिलीप टेक्निकल कॉलेज" ने प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के क्रम में समाज में "सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर एक परिचर्चा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच कर उत्कृष्ट कार्य किया है।
 इस प्रतियोगिता में कुल 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी के रूप में भाग लिया । 
छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद के क्रम में शोशल मीडिया से होने वाली सुख-सुविधा व नुकसान के हरेक बिंदुओं पर गरम जोशी से विस्तार पूर्वक चर्चा किए जो अवर्णीय है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
 निर्णायक मंडल के रूप में डॉ प्रदीप कुमार पूर्वे, पूर्व प्रधानाचार्य आर पी पी एम कॉलेज रोसड़ा , प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन ,मैथिली विभागाध्यक्ष यू आर कॉलेज रोसड़ा सह अध्यक्ष साहित्य संगम रोसड़ा तथा डॉ विनोद कुमार तिवारी पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग यू आर कॉलेज रोसड़ा छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रदर्शन से किंकर्तव्यविमूर्ह थे।
वहीं छात्र-छात्राओं ने निर्णायक सदस्य,कॉलेज संचालक अजित कुमार व अतिथि सदस्य राम सुखित सहनी एवं आनंद कुमार झा के मोटिभेशनल स्पीच सुन कर काफी प्रफुल्लित व हर्षित दिखे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या