ग्राम सभा का आयोजन

मराची उजागर पंचायत में विकास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया



समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मराची उजागर पंचायत मुखिया विभा मंडल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल  दामोदर साह गुंजा कुमारी पंचायत सचिव बैजनाथ प्रसाद सचिव जयप्रकाश सुमन रोजगार सेवक सतनारायण पासवान कार्य पालक सहायक गुंजा कुमारी लेखापाल से रेवती रमन सिंह डाटा ऑपरेटर राजेश दास वार्ड सदस्य प्रियंका देवी विमला देवी सुलेखा देवी बबीता देवी ललिता देवी मंजू देवी कपूरी ठाकुर हेमा देवी लेखन राम पंचायत समिति सदस्य संतोष ग्राम कचहरी पंच मोती पासवान रेखा कुमारी देवी अजीत कुमार महतो बैजनाथ कुमार महतो छोटन महतो हरे राम पासवान प्रदीप ताती ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल ने कहा 1920 के योजनाओं में गरीब दलित वंचित एवं महिलाओं पर विशेष रूप से ध्यान देकर जन उपयोगी कार्यों की प्राथमिकता देनी चाहिए मौके पर सभी ग्रामीण ग्राम सभा में उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या