बेटी के सम्मान में पौधरोपण ।
बिहार के समस्तीपुर के ट्री मेन की जुबानी :-जब मैं प्रतिदिन सुबह सुबह बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पौधरोपण ।
रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत रोसड़ा बाजार में में रहने वाले गले में पट्टिका लटकाकर और सर पर टोपी पहन कर यात्रा पर निकलता है तो रास्ते में कई लोग पूछते रहते हैं कि आपको नहीं लगता है।
जवाब होता है कि जब युवाओं को दारु शराब, खैनी, शिखर, गुटखा जैसी प्रतिबंधित चीज को खुलेआम सेवन करने में लाज नहीं लगता है तो मुझे किस बात की लाज मैं तो सिर्फ भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से आजाद करवाने के लिए गला में पट्टिका लटका कर हल्ला कर करके सोये हुए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा हूं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें