समाज प्रगति संस्था कार्यालय का उद्घाटन


 समस्तीपुर जिला रोसरा अनुमंडल के भिरहा गांव में समाज प्रगति संस्था कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशि भूषण दास एवं सत्य प्रकाश पान के द्वारा किया गया जिसमें संस्था के गौतम दास उपाध्यक्ष माधवदास उपाध्यक्ष विक्रम दास प्रवक्ता ताराचंद कोषाध्यक्ष नाथू दास सदस्य सूरज दास नीतीश दास विक्रम दास अक्ल उदास किशन दास विनोद दास इत्यादि लोगों ने भाग लिया मुख्य रूप से समाज के विकास के ऊपर चर्चा किया गया जिसमें समाज की कुरीति को कैसे दूर किया जाए शिक्षा के ऊपर भी चर्चा की गई और संगठित होना अति आवश्यक समझते हुए इसमें संगठित लोगों का लाभ एवं नुकसान पर विचार पर विस्तार से चर्चा की गई शशि भूषण दास एवं सात प्रकाश दास ने क्षेत्र से आए हुए लोगों को फूल की मालाओं से तथा चादर देकर सम्मानित किया और कहां एकता में ही बल है एकजुटता दिखाते रहें सो जातीय लोगों को सम्मान करें गांव के  जाने-माने लोगों को सम्मान देंगे तो हमें भी सम्मान मिलेगा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी