संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ट्राली पलटने से एक की मौत

चित्र
  ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक की मौत एक दर्जन से अधिक घायल शिकोहाबाद नगर के एटा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब शिकोहाबाद से जसराना की तरफ जा रहे मजदूरों से भरा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये। जिन्हे पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिसमें तीन की हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरो ंने प्राथामिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया।  नगर के एटा रोड पर नूरपुर के एक भट्टा पर कार्य करने वाले मजदूर ट्रैक्टर से बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिये आये हुये थे। जब वह सभी मजदूर ट्रैक्टर से भट्टा की ओर वापिस लौट रहे थे। तभी ट्रैक्टर माॅ अजन्नी स्कूल से आगे पहुॅचा ही था कि एक गाय को बचाने के लिये अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। जब कि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये। कुछ ही देर में आस-पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। लोगों ने सूचना पुलिस को कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी और राहत कार्य में जुट गयी। सूचना एम्बूलैस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही...

आवारा पशुओं के आ जाने से मौत

  शिकोहावाद सड़क पर अचानक आवारा पशुओं के आ जाने से  टेम्पु पलटा  एक कि उपचार के दौरान मौत  आवारा पशुओं के सड़क पर आने से  रोज हो रही है घटनाएं  शिकोहाबाद 30/11/2019 को मैनपुरी रोड पर कथरी के पास आवारा पशुओ का झुंड सड़क पर अचानक से आ जाने से टेम्पु चालक ने जानवरो को बचाने के प्रयास मे टेम्पु  पलट गया टंपू मे सवार यात्री घायल हो गये जिनको सरकारी अस्पताल शिकोहाबाद लाया गया वेवेश कुमार  पुत्र श्री वीरेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये उनके सर मे चोट के कारण उनको इमरजेंसी हॉस्पिटल फिरोजाबाद उपचार के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई  धनवीर सिंह पुत्र श्री चरन सिंह मुशाहतपर खेरिया राकेश कुमार पुत्र रम सनेही निवाशी सर्सौली का इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई रिपोर्ट रविन्द्र सिंह  ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद

जम्मू कश्मीर के प्रेमी युगल बरामद

चित्र
जम्मू कश्मीर के प्रेमी युगल को समस्तीपुर पुलिस ने दोनों को बरामद किया  .समस्तीपुर जिला में जम्मू कश्मीर से लापता हुई  प्रेमी युगल को पुलिस ने समस्तीपुर में गिरफ्तार किया। शुक्रवार को श्रीनगर से पहुंची पुलिस ने इस जोड़े को शहर के स्टेशन से पकड़ा है.   बताया जाता है कि श्रीनगर के गुंबारा से एक लड़की दस दिन पहले गायब हो गयी थी. इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में अपहरण की FIR प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पड़ोसी युवक मो़ आबिद को आरोपित किया गया था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस उसका पीछा करते हुए समस्तीपुर पहुंची. यहां नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के मदद से फरार जोड़े को समस्तीपुर जंक्शन के समीप से पकड़ा गया.

ट्रैक्टर की ठोकर से अधेर की हुई मौत

चित्र
  ट्रैक्टर की ठोकर से अधेर की हुई मौत नव कार्यालय पर सब्र को लोगों ने किया गुस्से का इजहार समस्तीपुर जिला रोसड़ाथाना क्षेत्र के मो नगर पूरब पंचायत लोहिया नगर वार्ड नंबर 5 निवासी श्याम सुंदर राम उम्र  50 वर्ष की ट्रैक्टर  से धक्का लगने से हुई मौत नगर पंचायत रोसड़ा मनुष्य प्लेटी की गारी अंबेडकर चौक के निकट धक्का मार दिया अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में श्याम सुंदर राम का इलाज हुआ स्थिति को नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया उसके बाद उसकी मौत हो गई स्थानीय लोगों ने श्याम सुंदर की लाश को नगर पंचायत के बरामदे पर रखे हुए हैं रोसड़ा थाना की पुलिस राज किशोर सिंह ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया नगर पंचायत के पदाधिकारी परिजन से इसी तरह की वार्ता भी नहीं की लोगों में आक्रोश देखा गया क्योंकि श्यामसुंदर राम के 2 पुत्र तीन पुत्री का भरण पोषण कौन करेगा श्याम सुंदर जूता चप्पल बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसके अलावा उसके पास कोई साधन ही नहीं है बच्चे बिलक बिलक कर रो रहे थे श्याम सुंदर की पत्नी जयमाला देवी ने बताया बच्चे का भरण पोषण अब कैसे होगा श्याम सुंदर के परिजन की बात एक भी स...

ग्राम सभा का आयोजन

चित्र
मराची उजागर पंचायत में विकास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के मराची उजागर पंचायत मुखिया विभा मंडल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल  दामोदर साह गुंजा कुमारी पंचायत सचिव बैजनाथ प्रसाद सचिव जयप्रकाश सुमन रोजगार सेवक सतनारायण पासवान कार्य पालक सहायक गुंजा कुमारी लेखापाल से रेवती रमन सिंह डाटा ऑपरेटर राजेश दास वार्ड सदस्य प्रियंका देवी विमला देवी सुलेखा देवी बबीता देवी ललिता देवी मंजू देवी कपूरी ठाकुर हेमा देवी लेखन राम पंचायत समिति सदस्य संतोष ग्राम कचहरी पंच मोती पासवान रेखा कुमारी देवी अजीत कुमार महतो बैजनाथ कुमार महतो छोटन महतो हरे राम पासवान प्रदीप ताती ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनारायण मंडल ने कहा 1920 के योजनाओं में गरीब दलित वंचित एवं महिलाओं पर विशेष रूप से ध्यान देकर जन उपयोगी कार्यों की प्राथमिकता देनी चाहिए मौके पर सभी ग्रामीण ग्राम सभा में उपस्थित थे

महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या, एक अन्य महिला की जली हुई लाश बरामद- हैदराबाद

  हैदराबाद में महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या के मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसी इलाके से एक अन्य महिला की जली हुई लाश बरामद की गई जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई है। 6  झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज से शुरू। इस चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट के लिए मतदान हो रहे हैं, जिसमें कुल 189 उम्मीदवारों की किस्‍मत तय होगी।  ब्रिटेन के ऐतिहासिक लंदन ब्रिज पर शुक्रवार को छुरेबाजी की घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर के भी मारे जाने की पुष्टि की और इसे आतंकी घटना करार दिया। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिससे जाहिर होता है कि ब्रिटेन में हुई इस आतंकी घटना के तार पाकिस्‍तान से जुड़े हैं। लंदन ब्रिज हमले से जुड़े पाकिस्‍तान के तार, कश्‍मीर में आतंक फैलाना चाहता था हमलावर गुजरात के राजकोट में एक संस्थान से 5 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलने के बाद से गुजरात के प्रशासन पर सवालिया निशान खड़...

शमशाबाद में एक और महिला का जला हुआ शव मिला

चित्र
हैदराबाद: शमशाबाद  में एक और महिला का जला हुआ शव मिला। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जिस जगह पर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप होने के बाद उन्हें जिंदा जलाया गया था वहीं से एक और महिला का जला हुआ शव मिला है। दूसरा शव मिलने के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। खबरों के मुताबिक महिला की उम्र 35 साल के तकरीबन बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरी तिमाही जीडीपी औंधे मुंह 4.5%

चित्र
जीडीपी 6 साल के निचले स्तर पर पहुंची: कुछ ही समय पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अर्थशास्त्रियों का सर्वेक्षण किया था जिसमें ये दर 5% से नीचे गिर कर 4.7% तक ही रहने की आशंका जताई गई थी। अब तो आंकड़ा आया है वो उस अनुमानित आंकड़े से भी खराब और चिंताजनक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी गिर कर मात्रा 4.5% ही रह गई। सबसे चिंताजनक ख़बर ये है कि इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 6.7% से गिरकर 1/2% रह गई है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ोत्तरी की जगह गिरावट दर्ज हुई है। उधर कृषि क्षेत्र में बढ़ोत्तरी की दर 4.9 से गिरकर 2.1% और सर्विसेज़ की दर भी 7.3% से गिरकर 6.8 ही रह गई है। गिरती हुई जीडीपी पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने चिंता जताई है। अर्थव्यवस्था पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना विदाई भाषण देते हुए सिंह ने कहा कि आपसी विश्वास हमारे सामाजिक लेनदेन का आधार है और इससे आर्थिक वृद्धि को मदद मिलती है। लेकिन 'अब हमारे समाज में विश्वास, आत्मविश्वास का ताना-बाना टूट गया है। उन्होंने कहा, 'हमारा समाज गहरे अविश्वास, भय और निराशा की भावना के विषाक्त संयोजन से ग्रस्त है। यह दे...

गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा: मर्यादित रिजल्ट

चित्र
  रोसड़ा के एकलौता "दिलीप टेक्निकल कॉलेज" के सराहनीय कार्य की शहर में हो रही है चर्चा । कम समय में टेक्निकल कॉलेज ने छात्र-छात्राओं को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा देकर प्रतिभागी को मर्यादित रिजल्ट प्रदान किए हैं जिसकी सराहनीय चर्चा आम-अवाम में हो रही है। विदित हो कि पहली संस्थान " दिलीप टेक्निकल कॉलेज" ने प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के क्रम में समाज में "सोशल मीडिया की भूमिका" विषय पर एक परिचर्चा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच कर उत्कृष्ट कार्य किया है।  इस प्रतियोगिता में कुल 21 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी के रूप में भाग लिया ।  छात्र-छात्राओं ने वाद-विवाद के क्रम में शोशल मीडिया से होने वाली सुख-सुविधा व नुकसान के हरेक बिंदुओं पर गरम जोशी से विस्तार पूर्वक चर्चा किए जो अवर्णीय है।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।  निर्णायक मंडल के रूप में डॉ प्रदीप कुमार पूर्वे, पूर्व प्रधानाचार्य आर पी पी एम कॉलेज रोसड़ा , प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन ,मैथिली विभागाध्यक्ष यू आर कॉलेज रोसड़ा सह अध्यक्ष साहित्य संगम रोसड़ा तथा डॉ विनोद कुमार तिवारी प...

निजी मोबाइल के शो रूम  से चोरी

चित्र
समस्तीपुर जिले के   कल्याणपुर अंतर्गत कल्याणपुर चौक स्थित एक निजी मोबाइल के शो रूम  से चोरी की घटना घटित हुई थी इस घटना का  उद्भेदन समस्तीपुर  पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह से छापेमारी कर कुल 6 अपराधी को गिरफ्तार कर किया गया। जिसमे अभी भी एक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । इस घटना से जुड़े  अपराधियों के पास से बरामदगी के आधार पर एक बिना नंबर की  यामा मोटरसाइकिल, 37 मोबाइल, एक  लैपटॉप और एक चार्जर बरामद किया गया ।चोरी किए गए मोबाइल में से मोबाइल बेच देने के बाद 5 मोबाइल का खाली डिब्बा पुलिस ने बरामद की पुलिस कप्तान विकास  वर्मन का बताना है कि  अपराधी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और इस टीम के द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। इस सिम में जितने भी पुलिस कर्मी हैं ।उन सभी को विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वाइट :विकास वर्मन एसपी समस्तीपुर https://youtu.be/2NnCv-Mhsy0

किसान चौपाल का आयोजन

चित्र
समस्तीपुर जिला  रोसड़ा अनुमंडल  हसनपुर प्रखंड के  परीदह पंचायत  के पास किसान  भवन के पास किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें  कृषि समन्वयक  मुरारी कुमार मुकेश रंजन एवं किसान सलाहकार सुभाष चंद्र विदुर झा ग्रामीण जनप्रतिनिधि गाण एवं कृषक गन उपस्थित हुए जिसमें मशरूम की खेती के बारे में यांत्रिक करण योजना के बारे में गेहूं की खेती के बारे में ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जीरो टिलेज द्वारा गेहूं की खेती के बारे में आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को प्रशिक्षण दिया गया एवं किसानों के  शिकायत एवं सुझाव को अमल में लाने हेतु कार्यान्वयन किया गया मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन

चित्र
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन मार्च: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और गाँधी परिवार की सुरक्षा के साथ समझौता करने के उद्देश्य से एस.पी.जी. सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर महामहिम राज्यपाल के निवास तक राज्यस्तरीय पैदल मार्च निकाला।

बैंक ग्राहक से डेढ़ लाख की लूट

चित्र
  समस्तीपुर में बैंक ग्राहक से डेढ़ लाख की लूट सदर अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े लूटपाट समस्तीपुर जिला के सदर अस्पताल कैम्पस में  जिला स्वास्थ्य समिति के गेट पर मधुबनी के सेवानिवृत्त डीआईओ से बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने लगभग 1लाख दस हजार रुपये दिनदहाड़े लूट लिये। घटना की सूचना मिलने के साथ ही नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी। फिलहाल पुलिस सदर अस्पताल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। बताया गया कि मधुबनी के सेवानिवृत डीआईओ डॉ. महेश चन्द्रा ने एसबीआई की मुख्य शाखा से एक लाख दस हजार रुपये की निकासी की थी। जिसे बैग में रखकर वे सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में अपने परिचित से मिलने गये थे। जहां लौटने के क्रम में वे जैसे ही गेट के पास पहुंचे एक युवक उनके हाथ से बैग छीन कर अपने साथी की बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने मामले की पुष्टि की है।

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव

चित्र
काशी विद्यापीठ छात्रसंघ  चुनाव:  काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव मे समाजवादी छात्रसभा के अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के किशनसिंह, राष्ट्रीय छात्र संगठन के ऋषभ पाण्डेय और पुस्तकालय मंत्री पद पर छात्रसभा के अमित कुमार पटेल विजयी घोषित किये गये है।

महाराष्ट्र में अब ठाकरे राज

चित्र
 महाराष्ट्र में लंबे समय तक सियासी अनिश्चितता के बाद आखिर कार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन के तहत उद्धव ठाकरे की सरकार बन गई है। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के 29वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। महाराष्ट्र में अब ठाकरे राज है। गुरुवार को शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने 6 मंत्रियों के शाथ शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने कई तरह के ऐलान किए जिसमें शिवाजी के रायगढ़ किले के जीर्णोद्धार के लिए 20 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इसके साथ ही 10 रुपये में भोजन और 1 रुपये में दवा देने की घोषणा की। सरकार बनने से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत शायरी के जरिए बीजेपी पर तंज कसा करते थे। अब सरकार बनने के बाद एक बार फिर उन्होंने तंज कसा है। Sanjay Raut का दिलचस्प ट्वीट,हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं . Uddhav Thackeray on Secular: पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के उद्धव, बोले- सेक्युलर का मतलब क्या है? श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं, जिस दौरान शुक्रवार, 29 नवंबर उनकी प्रधानमंत्री नरे...

पत्रकार : मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से किया सम्मान

चित्र
    परखी नजर के जाने-माने पत्रकार राम सुखित साहनी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान अपने हाथों से मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से किया सम्मान आज दिनांक 28/11/2019 को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सप्तम दीक्षांत समारोह के अवसर पर पारखी नजर के जाने माने पत्रकार बंधु रामसुखित  को बिहार के राज्यपाल महोदय फागू चौहान  अपने हाथों मिथिला की शान पाग और दुपट्टा से स्नात्तकोत्तर साहित्य  विभाग कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 2019 वर्षीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर सम्मानित किया और उन्होंने सत्यं वद्, धर्मं चर, स्वाध्यायान्मा प्रमदः,उपनिषद का  हवाला देते हुए कहा कि आप भविष्य में इस प्रमाणपत्र का  प्रयोग देश की सेवा करने हेतु कीजिएगा और देश में संस्कृत भाषा की अलख जगाऐंगें।।

महाविद्यालय के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई गई

चित्र
महाविद्यालय के संस्थापक रामकुमार पूर्वे की 24 मी पुण्यतिथि मनाई गई समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल आरके एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित रामप्रसाद पूर्वे महिला महाविद्यालय सभागार में महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय राम कुमार पूर्वे की 24 मी पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर सीडीआर के एजुकेशन ट्रस्टी दिलीप कुमार पूर्वी ने स्वर्गीय राम कुमार पूर्वी के प्रतिमा पर फूल माला अपने कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने अपने पिता को शिक्षा के प्रति प्रेम एवं सही शिक्षा के हिमायती बताएं ट्रस्टी डॉ पूर्वी  ने कहा इस क्षेत्र की लड़कियां की शिक्षा पाने के लिए बाहर के महिला कालेज में जाना पड़ता था ऐसी परिस्थिति को देखकर उनके पिता ने महिला कालेज खोलने का निर्णय लिए मौके पर ट्रस्टी मोहन कुमार पूर्वे एवं ट्रस्टी डॉ अमित उपस्थित थे प्रोपेसर तुला कृष्ण चौधरी ने स्वर्गीय राम कुमार पूर्वे की प्रतिमा के प्रति पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पूर्वे के  कृतज्ञ वर्षों तक जीवित रहेगा प्रोफेसर रविंद्र कुमार प्रमोद कुमार प्रोफेसर शशिकांत ने भी दो शब्द कहें इस अवसर पर प्रोफेसर किरण कुमारी प्रोफ़ेसर बेला कुमारी प...

सौचालय में अवैध शराब की तस्करी

चित्र
रामसनेही घाट, बाराबंकी: हरियाणा से शराब की तस्करी का धंधा सूबे में काफी समय से चल रहा है, रामसनेही घाट जिला बाराबंकी पुलिस ने सौचाले नुमा बने कंटेनर पर शक होने पर जब उसकी जांच की तो भारी मात्रा में हरियाणा में बिक्री के लिए शराब बरामद हुई। ट्रक को सौचलय की तरह बनाया गया था जिससे किसी को शक ना हो, पुलिस द्वारा जब ट्रक को रोक के पूछ ताछ किया गया तो आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रक को कुंभ मेले में लगाया जाएगा। जब पुलिस में खुलवा के देखा तो अंदर शराब भरी मिली।

27 वर्षीय डॉ प्रियंका रेड्डी का बलात्कार के बाद हत्या कर शव जलाया:

चित्र
हैदराबाद में 27 वर्षीय डॉ प्रियंका रेड्डी कल रात स्कूटर से अपने घर लौट रही थी शमशाबाद नाम के इलाके में उनका स्कूटर पंचर हो गया, जिसके बाद उनके साथ इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटनाएं हुई।  मोहम्मद पाशा और उसके गिरोह ने डॉ प्रियंका रेड्डी को अगवा किया, रात भर उनके संग सामूहिक बलात्कार किया, तड़के सुबह उनकी हत्या कर दी गई और हाईवे के किनारे शव को फेंक दिया तथा पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया। पुलिस ने घटना में वांछित अभियुक्त मोहम्मद पाशा की फोटो जारी की है।

सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत

चित्र
  ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर:  दर्दनाक सड़क हादसा। नूरपूर-मुरादाबाद हाईवे पर बाइक और रोडवेज बस की टक्कर हो गई,  हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामला नूरपुर थाना क्षेत्र का है।  

 प्राथमिकी के बाद नहीं हो रही कोई कार्रवाई

चित्र
प्राथमिकी के बाद नहीं हो रही कोई कार्रवाई प्रीता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल बिथान थाना क्षेत्र के निवासी निर्मला देवी पति अरुण यादव ने माया यादव बीपी यादव रामबदन यादव पूर्व से जमीनी विवाद है जिसको लेकर 20/11/19 को सामाजिक पंचायत करवाया जिसमें सरपंच मौजूद थे पंचों ने दोनों पक्षों के जमीनी विवाद अवलोकन के बाद बाउंड पेपर बनाने लगे हल्ला गुलाल के बाद पवन पेपर फार दिया धमकी दिया कि गोली से फरिया लेंगे रात्रि में विपक्षी आगन में घुस गया दो अकाशी फायर करते हुए  गाली गलौज देने लगा फायर का आवाज सुनकर डर गए तथा जान बचाने के लिए सरपंच के  दरवाजे पर भाग गए पुणे 21 तारीख के 7:00 बजे पवन देवी रंजन देवी आशो देवी सुख मरिया देवी सभी ग्राम सिहमा थाना  बिथान घर में घुसकर मैं रखा 75000 रुपैया गौतनी घर घर से 3 पेटी बर्तन पुत्री का साइकिल लूट लिया रोकने गई तो उक्त व्यक्ति हमारे साथ मारपीट गाली-गलौज किया बिथान थाना कांड संख्या 111/19 विभिन्न धाराओं में अंकित कर अनुसंधान जारी कर दिया ग्रामीणों ने बताया इसके पूर्व भी धूम भूमि विवाद लेकर गाछी में बांधकर मारपी...

जल जीवन हरियाली का विरोध

चित्र
  समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड अंतर्गत खरहिया गांव स्थित उत्क्रमित  मध्य विद्यालय खरहिया के प्रधानाध्यापक नहीं मानते हैं सरकार द्वारा चलाए गए जल जीवन हरियाली योजना को। बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरहिया इन्हें 12 शिक्षक एवं शिक्षिका पदस्थापित हैं छात्र छात्रा की बात करें तो नामांकन 306 है लेकिन उपस्थिति की बात करें तो बहुत कम है विद्यालय में पढ़ाई की बात करें तो भगवान भरोसे विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा मिल रहा है विद्यालय में स्वच्छता अभियान को धज्जियां उड़ाई जा रही है विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते रसोइया से मिली जानकारी में रसोइया ने बताया कि  जब से गैस कनेक्शन  लिया गया है तब से एक ही बार गैस पर मिड डे मील बनाया गया उसके बाद दोबारा आज तक विद्यालय में गैस नहीं लाया गया  बच्चे के लिए मिड डे मील वर्तमान में लकड़ी पर बनाया जा रहा है  मिड डे मील मैं भी लापरवाही बरती जा रही है  वहीं पर विद्यालय की रूम की बात करो 12  रूम है पूर्व में सड़क के किनारे दो रूम की  विद्यालय आज अपने हालत विद्यालय तंदुरुस्...

हंसराज विश्वकर्मा पुन: जिला अध्यक्ष चुने गए

चित्र
  वाराणसी। उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। वाराणसी में पार्टी ने पुन: श्री  हंसराज विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है । जबकि महानगर अध्यक्ष पद पर श्री विद्यासागर राय को चुना है। जिला अध्यक्ष पद के लिए 46 तथा महानगर अध्यक्ष पद के लिए 25 नामांकन डाला गया था। चुनाव अधिकारी ने चुनाव न कराते हुए परामर्श करके पदाधिकारियों की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि श्री हंसराज विश्वकर्मा वाराणसी के लोकप्रिय भाजपा नेता हैं तथा पिछले कार्यकालों में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। वह जुझारू, परिश्रमी, कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार होने के साथ-साथ कुशल नेतृत्व क्षमता रखते हैं। पुन: जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनके घर बधाइयों का तांता लगा रहा। सुबह से ही कंचनपुर कार्यालय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की भीड़ बधाई देने के लिए उमड़ी रही। पार्टी के इस निर्णय की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भूरि-भूरिप्रशंसा की। पार्टी के इस निर्णय से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उत्साह देखा गया। पग पग मीडिया परिवार श्री हंसराज विश्वकर्मा जी को उ...

बीजेपी 59 जिला अध्यक्षों की सूची जारी

यूपी:59 जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष घोषितक कुछ जिलों में वोटर्स सर ज्यादा प्रत्याशी थे उम्र और नियम कुछ जिलों में ताक पर रख दिये गए। कई जगह मानक और चुनाव अधिकारी दोनों ने मनमानी की ऊपर पहुंचा मामला तो क्षेत्रीय टीम फ़िर प्रदेश के संगठन में हुई मनमानी। सीतापुर से अचिन मेहरोत्रा अध्यक्ष बने, सहारनपुर महानगर से राकेश जैन अध्यक्ष बने, सहारनपुर   जिला से महेंद्र सैनी अध्यक्ष बने, मेरठ से महानगर मुकेश सिंघल अध्यक्ष बने, मेरठ जिला से अनुज राठी अध्यक्ष बने, गौतंबुद्ध नगर से विजय भाटी अध्यक्ष बने, बागपत से सूरजपाल गुर्जर अध्यक्ष बने, हापुड़ से उमेश राणा अध्यक्ष बने, रामपुर से अभय गुप्ता अध्यक्ष बने, मुरादाबाद महानगर धर्मेंद मिश्रा, बिजनौर से सुभाष वाल्मीकि अध्यक्ष बने, संभल से ओमवीर खड़गवंशी अध्यक्ष बने, अलीगढ़ जिला ऋषिपाल जाट अध्यक्ष बने, हाथरस से गौरव आर्य अध्यक्ष बने, कासगंज से केपी सिंह अध्यक्ष बने, आगरा महानगर भानू महाजन अध्यक्ष बने, आगरा जिला से गिरिराज अग्रवाल अध्यक्ष बने, मथुरा महानगर से विनोद अग्रवाल अध्यक्ष बने, मथुरा जिला से मधु शर्मा अध्यक्ष बने, फिरोजाबाद महानगर...

उच्च शिक्षा  नैतिक शिक्षा के महत्व

चित्र
   टेक्निकल कॉलेज रोसड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच "उच्च शिक्षा  नैतिक शिक्षा के महत्व" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।   इस कार्यक्रम में प्रतिभागी  छात्र/छात्राओं के मूल्यांकन हेतु तीन वरिष्ठ विद्वत जन जज के रूप में उपस्थित थे । ये हैं-श्री उत्तम चंद्र दास, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष आरपीपीएम कॉलेज रोसड़ा,ङॉ विनोद कुमार तिवारी, इतिहासकार एवं पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष,यू आर कालेज रोसड़ा तथा ङॉ परमानंद मिश्र  पूर्व हिन्दीविभागाध्यक्ष,यू आर कालेज रोसड़ा एवं पूर्व परीक्षानियंत्रक बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना।  इतिहासकार मौजूद रहे

बाइक सवारों को बोलेरो ने मारी टक्कर

चित्र
थाना जसराना क्षेत्र के गांव झपारा में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे युवकों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर भाग रही बोलेरो को लोगों ने पकड लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को जसराना के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया।  थाना एका के गांव नगरिया रामपुर निवासी सतीश पुत्र लाखन सिंह एवं सुरेंद्र थाना जसराना क्षेत्र के गांव झपारा में किसी शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। झपारा मोड पर पीछे से आ रही बोलेरो कार ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से तडपने लगे। वहीं बोलेरो लेकर भागने का प्रयास कर रहे चालक एवं बोलेरो को पकडकर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं गंभीर रुप से दोनों घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए जसराना के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने दोनों को रैफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो चालक अनियंत्रित होकर चला रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि सतीश गांव मे राशन डीलर भी है।   

आर्मी सैनिक की मौत

चित्र
   * झुंझुनूं  में हुए सड़क हादसे में टूंडला में रहने बाले आर्मी सैनिक की मौत फिरोजाबाद। नागौर जिले के झुंझुनू में हुए सड़क हादसे में पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव छितरई निवासी सैनिक की मौत हो गई। वह दो दिन की छुट्टी बिताकर कार द्वारा वापस ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मृतक की राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टिंग थी।गांव छितरई निवासी 32 वर्षीय वेदप्रकाश उर्फ गुड्डा पुत्र लक्ष्मण सिंह फौज में थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान के जैसलमेर में थी। वह रविवार को छुट्टी लेकर गांव आये थे। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे वह कार द्वारा ड्यूटी के लिए निकले थे। आगरा से उनका एक फौजी साथी भी साथ गया था। परिजनों के मुताबिक रात्रि करीब 1 बजे नागौर जिले के झुंझुनूं में उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमे उनकी मौत हो गयी।मंगलवार को परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। मृतक 14 साल पहले फौज में भर्ती हुआ था। करीब 10 माह पूर्व वह साउथ अफ्रीका से कमांडो की ट्रेनिंग करके वापस लौटा था। मृतक के दो बच्चे जिनमें बड़ी योग्यता बेटी नगर के क्राइस्ट द किंग में पढ़...

अपराधियों ने फायरिंग की. गांव वालों ने धर दबोचा

चित्र
  समस्तीपुर जिलापंचायत समति सदस्य पर बेख़ौफ़ अपराधियों ने फायरिंग की. हमले में बाल-बाल बच गये इस बीच गांव वालों ने एक हमलावर को रंगेहाँथ धर दबोचा समस्तीपुर जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर में एक बड़ी खबर आ रही है जो एक बाइक सवार बेख़ौफ़ अपराधियो ने वहाँ के  पंचायत समिति के सदस्य सूरज कुमार को गोली से मारने का घटना का अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन हमले में वह बाल-बाल बच गये. गोली तो चलाई लेकिन उनके बांह से होकर निकल गयी. इसके बाद बेख़ौफ़ अपराधियो ने चकमा देकर किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.  बताया गया कि 3 बाइक पर सवार होकर लगभग 6 की  संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियो गोली मारने पहुंचे थे. गोली चलने की आवाज पर जुटे लोगों ने हमलावरों को खदेड़ दिया. हमलावर अपनी बाइक को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की. लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर भाग रहे एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक के पास से एक देशी कट्टी व गोली भी बरामद की गयी है. इसके बाद भीड़ में उसकी जमकर पिटाई की.  घटना से गुस्साये लोगों ने तीनों बाइक को पूरी तरह...

शातिर चोर स्कूटी के साथ गिरफ्तार

  *पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना लाइनपार के टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन  के दौरान एक शातिर चोर को एक चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार ।* पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर फिरोजाबाद के निर्देशन मे लाइनपार एस एस आई बा रामनगर चौकी इंचार्ज ने चैकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी गांडी नम्वर UP.83.AK.0925 के थान पप्पू पुत्र बिजय पता छारवाग रामनगर को 41/102,411धाराओ मे  किया गिरफ्तार और इसका एक साथी केशव पुत्र निरोत्तम सिह पता छारबाग  अभी भी फरार  

जाहिर तौर पर खुशी का माहौल है: shiv-sena

महाराष्ट्र में लंबे समय तक सियासी अनिश्चितता के बाद आखिर कार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 29वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे।  जिसे लेकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में जाहिर तौर पर खुशी का माहौल है। लेकिन कांग्रेस व एनसीपी के साथ गठबंधन के फैसले का पार्टी में विरोध भी होने लगा है। इसी क्रम में शिवसेना के एक नेता ने यह कहते हुए पार्टी छोड़ भी दी है कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ नहीं कर सकते। दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण अपने चरम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि बीते दिनों हुई हल्की बारिश की फुहारों के बाद बुधवार को प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई। बुधवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया। गुरुवार सुबह भी वायु की गुणवत्ता में सुधार नजर आया है।   सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 20019-20 के शनिवार को मुंबई और पंजाब के बीच सूरत के लाला भाई कॉन्ट्रक्टर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रनों की जमकर बारिश हुई। सूर्यकुमार, अय्यर और शॉ भी नहीं बचा पाए, मुंबई जीतकर भी हुई सेमीफाइनल से बाहर भारतीय जन...

पंचायत भवन पर किसान चौपाल  का हुआ आयोजन

चित्र
  समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड अंतर्गत नौकनी  पंचायत भवन के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिस्म की अध्यक्षता मोती प्रसाद सिंह नेकी इस कार्यक्रम में किसानों को बर्मी उत्पादन जैविक खेती जीरो टिलेज किसान हितकारी समूह कृषि हितकर इत्यादि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रोफेसर मोटी प्रसाद सिंह ने पंचायत को अपने किसानों से आग्रह किया कि जैविक खेती वर्मी कंपोस्ट उत्पादन हेतु किसान सम्मोहित कर आगे  आबे इस अवसर पर कृषि कर्मी विजय कुमार अवध शरद यादव सुभाष चंद्र विदुर जी  झा मौजूद किसान अनिल कुमार सुमन मुद्रिका प्रसाद सिंह आशुतोष सिंह मुन्ना सिंह जितेंद्र कुमार सिंह शंभू शरण सिंह इत्यादि किसान मौजूद थे

"अपनी ही पार्टी में बना रहूंगा" अजीत पावर

चित्र
एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लेंगे। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पिछले सप्ताह भाजपा को समर्थन देने वाले अजित पवार ने कहा कि उनके एनसीपी में बने रहने के बारे में भ्रम 'पैदा करने' की कोई वजह नहीं है। अजित पवार ने विधान भवन परिसर में कहा, ''अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं राकांपा में हूं और मैं राकांपा में ही रहूंगा। भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है।''

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

चित्र
बिजनौर: नांगल सोती के हरिद्वार मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई, कार में सवार 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

Nature & beauty everywhere

चित्र

अजित पवार के इस्तीफे के पीछे पारिवारिक दबाव या शरद पवार का ये दांव

 महाराष्‍ट्र में पल-पल बदलते सियासी हालात के बीच अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है, जिसके मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे। उद्धव 28 नवंबर (गुरुवार) को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमश: सीएम व डिप्‍टी सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया था। अजित पवार के इस्तीफे के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो गई। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपनी हारी हुई बाजी जीत चुके थे और ये साफ हो गया कि किंगमेकर की भूमिका में उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के किंग होंगे।उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोठारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इस मुलाकात के बाद एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तीनों दलों ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा। गुरुवार, 28 नवंबर की तारीख शपथ ग्रहण के लिए निर्धारित की गई है। शाम 5.30 बजे उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगद...

मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन

चित्र
रोसड़ा के मत्स्य जीवी के सदस्य दशरथ साहनी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा  पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट समस्तीपुर जिला रोसड़ा शहर के नायक टोली वार्ड नं०2 निवासी दशरथ सहनी ने समस्तीपुर जिला मत्स्य पदाधिकारी को सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा।। दशरथ सहनी रोसड़ा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य है।उन्होंने कहा मैं नि शुल्क मछली शिकार माही कार्ड बनवाने हेतु दिनांक 04 फरवरी 2019 को जिला मत्स्य पदाधिकारी को आवेदन  दिए थे जो मुझे अभी तक शिकार माही कार्ड नही बनकर आया है।इसी मामले में आज दशरथ सहनी ने सूचना के अधिकार के तहत आवेदन भेजा ।। बताया गया कि रोसड़ा गंडक नदी सिंघिया घाट से बोरिया तक मछली शिकार माही हेतु कार्ड बनाने के लिए राजपत्र के अनुसार आवेदन भेजा था।  और उन्होंने बताया कि मेरा नदी किनारे में घर है मैं अपना जीवन थापन मछली पकड़ कर रोसड़ा बाजार में बेचता हूं और परिवार के साथ साथ बाल बच्चे को सही से नही संचालित कर रहा हूं और कहा मुझे मेहनत की जरूरी है मुझे नाव और जाल की बहुत जरूरी है हमको दिया जाय ,लेकिन इसे अभी तक नही मिला इसी बात को ल...

लाभुकों को लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए : प्रधानमंत्री आवास योजना

चित्र
अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा नगर पंचायत रोसड़ा द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रोसड़ा द्वारा निर्धारित धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किया था प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम सूची के 443 लाभुकों को लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए द्वितीय सूची के तहत 169 लाभुकों को आदेश के अनुसार शीघ्र भुगतान किया जाए स्वीकृत  702 लाभुकों को आवास निर्माण का शीघ्र जारी आदेश निर्गत किया जाए शौचालय योजना में लंबित राशि का भुगतान करते््शौचालय से वंचित लोगो का आवेदन लेने की समुचित व्यवस्था किया जाए  सामूहिक शौचालय  का निर्माण शुरू कराया जाए बांस डीह पर बसे परिवारों को सरकारी आदेश अनुसार 5 डिसमिल वास भूमि दिया जाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा अन्य पेंशन धारी लाभुकों को जिनको अभी तक खाते में एक बार भी रुपया नहीं गया है उन्हें शीघ्र राशि भुगतान किया जाए नल जल योजना का लाभ सभी वाडो में यथाशीघ्र संपन्न कराया जाए मुख्यमंत्री योजना शहरों में शामिल  योजना गरीब के सभी गली मोहल्...

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं

चित्र
महाराष्ट्र के नाटक में नया यू टर्न : तमाम नाटकीय घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके पास बहुम साबित करने के लिए पर्याप्त विधायक नहीं है इस लिए अब बीजेपी सरका बनने का दावा नहीं पेश करेगी। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज ड्रामा

चित्र
महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल 5 बजे से पहले फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। जिसके वाद उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया है। मुुुख्यमंंत्री   देवेंद्र फडणवीस 3.30 बजे प्रेंस कॉन्‍फ्रेंस करने जा रहे हैं। उधर सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि दिल्‍ली में  पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है।

कल 5 बजे से पहले हो फ्लोर टेस्ट

चित्र
महाराष्ट्र पर SC का आदेश: महाराष्ट्र पर  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट बुधवार शाम 5 बजे से पहले हो जाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव टेलीकास्ट  हो और यह सीक्रेट बैलेट से नहीं होगा।