प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्‍या

 


पल्‍सर सवार हमलावरों ने मारी छह गोलियां, गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर हुआ ढेर
       मृतक बबलू सिंह के पास भी थी पिस्‍टल लेकिन हमलावरों ने संभलने का मौका तक नहीं दिया



वाराणसी। कैंट थानाक्षेत्र अंतर्गत सदर तहसील में सोमवार की सुबह पल्‍सर सवार हमलावरों ने नितेश उर्फ बबलू सिंह (32) नामक प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बदमाशों ने युवक को छह गोलियां मारीं। उसके पास भी पिस्‍टल थी मगर उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला। फार्च्‍यूनर गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर ही वह ढेर हो गया। संभलने का मौका भी नहीं मिला
          मृतक बबलू सिंह फार्च्‍यूनर गाड़ी (यूपी 32 ईई 0900) से सोमवार की सुबह 10 बजे तहसील सदर पहुंचा था। यह वाहन लखनऊ में अनीता सिंह के नाम से रजिस्‍टर्ड है। आशापुर निवासी नितेश संभवत: किसी जमीन के सिलसिले में यहां आया था। तहसील में अभी अधिवक्‍ताओं और वादकारियों की आवाजाही शुरू ही हुई थी। उसी समय पल्‍सर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने दागी कई गोलियां
         एसडीएम सदर कार्यालय के सामने पल्‍सर सवार युवकों ने नितेश का पीछा किया जिससे बचने के लिए वह गाड़ी की तरफ भागा। मगर वह ड्राइविंग सीट पर घुसने की कोशिश कर ही रहा था मगर बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया। नितेश उर्फ बबलू को कुल छह गोलियां लगी हैं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर भाग निकले।


ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूटने वाला आरोपी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर