गांगुली। खेल और खिलाड़ी 24 oct

यूपी में हिन्‍दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्‍या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात में आतंकवाद निरोधक दस्‍ते ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि वे इस मामले में मुख्‍य आरोपी हैं। नए केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को 31 अक्टूबर से 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे वहीं भारत के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक रहे सौरव गांगुली बुधवार से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। 


सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल के भविष्य पर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने दोनों के मर्जर की घोषणा की है। 


सौरव गांगुली ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार संभाला। उन्होंने पद संभालने के बाद एक यादगार ब्लेजर पहनकर प्रेस कॉन्फेंस की। स्पेशल ब्लेजर पहनकर मीडिया से मुखातिब हुए गांगुली, किया बड़ा खुलासा. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली को बुधवार को बीसीसीआई की सालाना बैठक एजीएम में औपचारिक रूप से बोर्ड अध्‍यक्ष बनाया गया। गांगुली निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने गए।


दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 25,000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में थे और उनकी जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट ने पहले खारिज कर दिया था। अदालत ने आदेश दिया है कि शिवकुमार अदालत की अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ सकते। आज ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी। सोनिया के साथ पार्टी के कर्नाटक इकाई के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी थे। शिवकुमार को ईडी ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था। 


जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के लगभग 4000 छात्रों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है। छात्रों द्वारा विरोध के रूप में पूरे परिसर में मार्च किया जाएगा। छात्रों ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है और विश्वविद्यालय के बंद का आह्वान किया है। 



झारखंड अब चुनावी मोड में हैं। लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका लगा है। कांग्रेस के दो विधायक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3 और नवजीवन संघर्ष मोर्चा के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीएम रघुबर दास की मौजूदगी में इन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा।


नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की नवीनतम रिपोर्ट बताती है कि पिछले पांच दशकों में 2017 में हत्या की दर सबसे कम रही है। यह बताता है कि 1957 के बाद से यह सबसे कम है (वर्ष 1963 को छोड़कर जब यह प्रति लाख आबादी पर 2.34 थी)।


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने जाकिर मुसा के उत्तराधिकारी हामिद लेलहारी को अवंतीपोरा में मुठभेड़ में मार गिराया है।अवंतीपोरा में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिन आतंकियों को मार गिराया गया है उनमें हामिद लोन एक्का, हामिद लेलहारी और जुनैद भट शामिल हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियारों की भी बरामदगी की गई है। 


राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन से हवाओं का दौर जारी था जिसके बुधवार को थम जाने की संभावना है। 22 अक्टूबर को आम तौर पर आसमान साफ रहेगा।राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 17 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।


नए केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को 31 अक्टूबर से 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन और अन्य लाभ मिलेंगे। दिवाली से पहले जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी


 उत्तर प्रदेश में 4400 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP)  तैनात किए जाएंगे. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने आदेश जारी किया है. प्रत्येक विकास खंड में 6 ARP की तैनाती होगी. 5 ARP का शिक्षकों में से और 1 का डायट मेंटर से चयन होगा. प्रत्येक जिले में CDO की अध्यक्षता में गठित समिति इनका चयन करेगी. इसके अलावा वर्तमान में तैनात ABRCC और NPRCC को वापस विद्यालय भेजने का आदेश दिए गए हैं. ARP को 2500 रुपये तक भत्ता मिलेगा.


देहरादूनः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अल्मोड़ा में आयोजित की गई कैबिनेट को पहाड़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. अजय भट्ट का कहना है कि सरकार जब कैबिनेट कार्यक्रमों के जरिए जनता तक पहुंचती है तो उस क्षेत्र के विकास कार्यो को तेजी भी मिलती है और नए विकास कार्य शुरू भी होते हैं.


कानपुरः डेंगू की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक सैकड़ा से अधिक लोग डेंगू से पीड़ित हैं. इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के दावे की पोल खोल दी है.


बागपतः बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी में आबकारी इंस्पेक्टर की मां ने आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में जुटी है.


लखनऊः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी को ट्विटर वाली नेता बताया है. प्रियंका के बयान पर उन्होंने कहा कि हाल ही में वह अपने भाई को अमेठी लोकसभा सीट से हारने के बाद चली गईं. वह क्या कहती है कोई फर्क नहीं पड़ता. हम कानून और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं. 


गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे 38 वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया.


लखनऊः वसीम रिजवी फिल्म्स द्वारा 'राम जन्मभूमि' अब Youtube पर रिलीज कर दी गई है. 5 दिसंबर 2018 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म रामजन्मभूमि को यूट्यूब पर दिखाए जाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब याचिकाकर्ता ने अपना मुकदमा वापस ले लिया है.


नोएडा: बरौला गांव में सेक्टर 49 में एक बस में आग लग गई. सभी यात्री सुरक्षित, फायर टेंडर मौके पर मौजूद. 


मुरादाबादः अवैध रूप से मीट बेचने के आरोप में कांग्रेस पार्षद सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पार्षद आरेफीन मदनी पर लाइसेंस के विरुद्ध मुरादाबाद से बाहर मीट बेचने का आरोप है.


कानपुरः रसूलाबाद तहसील के मौजमपुर गांव में सुबह खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई. परिजनों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.


घुमंतू गैंग के सरगना बबलू को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मार गिराया है. प्रतापगढ़ में एसटीएफ और बदमाशों का एनकाउंटर हुआ. बबलू पर डकैती, लूट और हत्या के 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे.


गाजियाबादः मशहूर कोरियोग्राफर के खिलाफ रेमो डिसूजा गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. प्रॉपर्टी डीलर ने फिल्म में पैसा लगाने के नाम पर 5 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है. 


नोएडाः दिवाली पर पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाए जाएंगे. प्रशासन को पटाखे जलाने की जगह तय करने होगी. नियमों का पालन न होने पर जिम्मेदार एसओ होंगे.


Two days after the National Crime Records Bureau (NCRB) figures showed that Uttar Pradesh topped the crime list in the country, Bahujan Samaj Party president Mayawati on Wednesday questioned the law and order situation in the state. Citing the NCRB report, the former chief minister of UP slammed the incumbent government...


All eyes on Rampur result

Firecrackers can be burst for two hours

Bypolls: Counting of votes today

Explosion near residence of BJP MLA

Akhilesh rules out alliance in future

CM: Education a resource for overall development of youth

Aditi Singh missing during  Priyanka's Rae Bareli visit

Govt seeks special  state-specific grant  of Rs 1,02,138 crore

Finance panel asks UP govt  to bring down debt level to  25 per cent of GSDP

Govt to bear cost of 'Deepotsav'

Govt to bring UP State Septage Mgmt Policy

Kamlesh murder: Gujarat ATS nets prime suspects

Cash reward announced on killers of Kamlesh One more suspect held in Nagpur
47.05% polling in UP bypolls

The two successive successful test firings of India's most formidable and deadliest weapon BRAHMOS in its surface-to-surface configuration by the Indian Air Force (IAF) have come as a spectacular Diwali gift for the nation. “A direct hit on the target was achieved in both the cases. Firing of the missile has...


Maharashtra, Haryana results today amidst inconsistent exit polls

Subhash Chopra appointed Delhi Cong president

Shivakumar not 'flight risk', Delhi HC grants bail

MSP for wheat, pulses raised

Govt eases rules for setting up petrol pumps, allows non-oil cos in business

BSNL-MTNL merger, revival planned

Kejriwal hails Govt for nod to his proposal


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या