एकीकृत आपात सेवा 112, 26 oct
हरियाणा (Haryana) में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। दुष्यंत चौटाला की जननायक पार्टी (JJP) भाजपा (BJP) को समर्थन देने के लिए राजी हो गई है। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गठबंधन का ऐलान किया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात से पहले दुष्यंत ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। भाजपा को मिला JJP का साथ, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उप मुख्यमंत्री.
थलसेना प्रमुख जनरल और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) के प्रमुख बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को पाकिस्तान की सरकार नहीं बल्कि आतंकवादी करते हैं। PoK को पाकिस्तान नहीं आतंकी करते हैं नियंत्रित, पड़ोसी देश ने कर रखा है अवैध कब्जा: जनरल रावत
बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि इस बात की समीक्षा की जा रही है कि गलती कहां हुई, कार्यकर्ता उदासीन थे या उम्मीदवारों का चयन दोषपूर्ण रहा। उपचुनाव में हार पर नीतीश कुमार बोले- जनता मालिक होती है, मैं पहले ही कह चुका हूं.
हरियाणा (Haryana) में गोपाल कांडा (Gopal Kanda) की ओर से भाजपा (BJP) को समर्थन दिए जाने पर पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी इसे कानून तय करेगा लेकिन कोई व्यक्ति चुनाव जीतने से अपराधों से बरी नहीं हो जाता। चुनाव जीतने के बहुत सारे कारण होते हैं।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बननी चाहिए लेकिन पार्टी को ऐसे व्यक्तियों से समर्थन लेना चाहिए जिनका चरित्र साफ-सुथरा हो। उमा भारती ने पार्टी को अपना नैतिक कर्तव्य निभाने का अनुरोध किया है।
बांग्लादेश की एक कोर्ट ने गुरुवार को एक युवती की हत्या के जुर्म में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई। मामला इसी साल अप्रैल महीने का है। आरोपियों ने युवती को जिंदा जलाकर मार डाला था। दरअसल उन्होंने युवती के साथ यौन शोषण किया था जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में कर दी थी। जिसके बाद आरोपी उसे अपनी शिकायत वापस लेने को कह रहे थे।
जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव में गुरुवार को 98.3 फीसदी वोट डाले गए। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केवल श्रीनगर में 100 फीसदी वोट डाले गए। राज्य में 310 प्रखंडों पर बीडीसी प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान आयोजित किए गए थे। J&k बीडीसी चुनाव: आतंक को मिला करारा जवाब, लोकतंत्र की हुई जीत, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया आभार.
वाराणसी के सारनाथ इलाके में सराफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटपाट की और बाद में गोली मार दी. व्यापारी को बचाने सामने आए स्थानीय निवासी कमलेश यादव को भी बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें एसएसपी को चोट लग गई. मौके पर बनारस के आला अधिकारी, एडीजी, आईजी समेत कई थानों की फोर्स पहुंची.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकीकृत आपात सेवा 112 का लोकार्पण और शुभारंभ करेंगे. पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस और जीवन रक्षा की सभी सुविधाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने की कवायद है.
गाजियाबादः भ्रष्टाचार के मामले में एसएचओ इंदिरापुरम पर गाज गिरी है. एसएसपी सुधीर सिंह ने एसएचओ दीपक शर्मा और शिप्रा चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को लाइन हाजिर किया है. एएसपी केशव कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
शाहजहांपुरः स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी छात्रा और उसके तीन साथी संजय सिंह विक्रम सिंह और सचिन सिंगर की कोर्ट में आज पेशी होगी.
As Delhi recorded season's worst air quality with Air Quality Index (AQI) 315 µgm-3 on Friday, the Supreme Court-mandated Environment Pollution Control Authority (EPCA) said construction activities in Delhi and NCR will be banned between 6 pm and 6 am from October 26 to October 30.
Rlys to convert 200 saloons into 10 luxury tourist trains
BJP shrugs off Kanda's offer of support after Opp criticism
Murmu now J&K L-G,Mathur gets Ladakh, Malik shifted to Goa
Sena plays hardball, taunts big brother
BJP-JJP deal: Dushyant Dy CM
In blow to telcos, SC asks them to pay Govt `92k cr
India climbs 14 rungs on ease of doing business list
The suspected killers of Hindu Samaj Party founder Kamlesh Tiwari owned up their crime and told their interrogators that they snuffed out the Hindu outfit leader for his blasphemous statements on Prophet Mohammed. Both accused will be produced in a Lucknow court on Friday.
Priyanka cries foul
UP bypolls do not augur well for BSP
SP wrests 2 seats, retains Rampur
BJP maintains its hold in UP
Bypolls: BJP, ally win 8 seats; SP bags 3
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें