आज के प्रमुख समाचार 22 oct
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सियाचिन और लद्दाख का दौरा किया। इस दौरान सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया और साथ ही एक अहम पुल का उद्घाटन भी किया।
पर्यटकों के लिए खुला सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र सियाचिन, राजनाथ सिंह ने किया कर्नल चेवांग रिंचेन सेतु का उद्घाटन।
भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को करतारपुर गलियारे से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हो गए हैं। इस बीच भारत पाकिस्तान की ओर से ली जा रही 20 डॉलर की फीस पर पुर्विचार करने के लिए कहेगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया। हरियाणा में शाम छह बजे तक 61.9 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। शाम साढ़ छह बजे के बाद हरियाण चुनाव पर न्यूज चैनलों एवं सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हुए।
Haryana Chunav Poll of Exit Poll 2019: पोल ऑफ पोल में हरियाणा में खट्टर ने की वापसी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे घोषित हो चुके हैं। विभिन्न न्यूज चैनलों की तरफ से जारी किए एग्जिट पोल्स को मिलाकर टाइम्स नाउ ने 'पोल ऑफ एग्जिट पोल्स' जारी किया है। जिसमें भाजपा शिवसेन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए नजर आ रही है।
Maharashtra Chunav Poll of Exit Poll 2019: महाराष्ट्र में भाजपा फिर करेगी दमदार वापसी
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तुगलकाबाद में तोड़े गए संत रविदास मंदिर के पुनर्निमाण के लिए 400 वर्ग मीटर जमीन देने के सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। बता दें कि कोर्ट के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने गत अगस्त महीने में इस मंदिर को तोड़ दिया था जिसके बाद काफी हंगामा और विरोध-प्रदर्शन हुआ।
पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बताते हुए भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार को कहा कि भारत का पड़ोस अब केवल उसकी समस्या नहीं है बल्कि वैश्विक चुनौती बन गया है।अमेरिका-भारत संबंध फोरम में बोले राम माधव- पाकिस्तान सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया के लिए है चुनौती
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान वीर सावरकर का मुद्दा छाया रहा। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया है कि दोबारा सत्ता में आने पर वो भारत रत्न के लिए सावरकर के नाम का सिफारिश करेगी। बीजेपी की इस घोषणा के बाद सियासी भूचाल आ गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी के इस वादे की आलोचना की। कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो महात्मा गांधी की हत्या में षड़यंत्र रचने वालों का साथ दे रहे थे।
पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने सीएम वी नारायणसामी के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर सीएम नारायणसामी ने जवाब दिया है। CM पर हेलमेट ना पहनने का लगा आरोप, तो बोले- चेहरा छुपा कर जाने से लोग कैसे पहचानेंगे कि वोट मांगने कौन आया है
26 अक्टूबर से यूपी पुलिस से आपातकालीन मदद प्राप्त करने के लिए 100 की जगह 112 डायल करना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ 112 नंबर की शुरुआत करेंगे। दुनिया के दूसरे मुल्कों में भी आपातकालीन नंबर को 112 ही रखा गया है। दरअसल इससे पहले पुलिस के लिए 100 नंबर डायल करना पड़ता था। लेकिन पिछले महीने ईआरएसएस के लागू होने के बाद दिल्ली में भी पुलिस के लिये अब 112 नंबर डायल करना पड़ता है। इस व्यवस्था को दूसरे राज्यों से मैच करने के लिए यूपी में भी लागू किया जाएगा।
यूपी पुलिस से आपातकालीन मदद के लिए अब 100 की जगह डायल करना होगा 112, 26 अक्टूबर से सेवा होगी लागू
बलियाः सिकन्दरपुर थानाक्षेत्र में संदवापुर गांव के समीप सोमवार को एक छात्रा को बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए ।
बुलंदशहरः खुर्जा कोतवाली के भादवा गांव में मामूली विवाद के चलते बुजुर्ग को गोली मार दी गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गये है ।
लखनऊः पिछले 1 साल के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को शहीद स्मृति दिवस के मौके पर आज लखनऊ पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देंगे.
मथुराः फरह थाना क्षेत्र के नगला बघेल में जमीनी रंजिश के चलते 65 वर्षीय वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुटी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज प्रयागराज आएंगे. यहां वो नैनी सेंट्रल जेल में बंद छात्र नेता अखिलेश यादव व अन्य छात्र नेताओं से मुलाकात करेंगे.
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का जलवा बरकरार, हरियाणा में खट्टर सरकार.
Rs 2.5 lakh announced for info on Kamlesh's killers; 1 more held
Rs 2.5 lakh announced for info on Kamlesh's killers; 1 more held
Intensifying efforts to nab the two killers of Hindu outfit leader Kamlesh Tewari, the Uttar Pradesh Police on Monday declared a reward of Rs 2.5 lakh each for the information leading to the arrest of the two murderers. Director General of Police OP Singh announced the award.
Now, you can clock 70km/hr on NH-9 stretch within Delhi
SC okays Centre's double land offer for Ravidas temple
India to ink Kartarpur pact on Oct 23, insists on fee waiver
BJP to retain Maha, Haryana, say exit polls
Bodies of Stephen's teacher found on railway tracks, mother in house
E-booking for Kartarpur delayed over $20 fee demand by Pakistan
Slain Tiwari's kin seek death for killers
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें