आज के प्रमुख समाचार 20 oct
महाराष्ट्र और हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का आज अंतिम चरण है। आज से ठीक दो दिनों के बाद यानि 21 अक्टूबर सोमवार को दोनों राज्यों में वोट डाले जाएंगे। मतदान के बाद 24 अक्टूबर को इनके नतीजे घोषित कर जाएंगे। इस बीच दोनों राज्यों में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी दमखम के साथ जनता के बीच अपने भाषणों से उनमें जोश भर रहे हैं। इधर उत्तर प्रदेश में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का मामला भी सुर्खियों में हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा (Haryana and Maharashtra Elections) में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय दलों के दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
Assembly Election 2019: हरियाणा और
कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने जहां तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्या नहीं जाएगा। यूपी पुलिस ने इस मामले में अब तक 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।कमलेश तिवारी के नेता के बेटे को बंदूक देगी सरकार, CM योगी बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुख्यालय के बाहर पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के ग्राहकों की ओर से किए गए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दो बुजुर्ग नागरिक सड़क पर बेहोश हो गए।
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा लगातार खराब होती जा रही है। राजधानी से सटे कई इलाकों में शनिवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को पार कर गया।
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने शुक्रवार को दो लोगों को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में ये शिकात दर्ज कराई थी कि उन्हें और उनके पति को धमकी दी जा रही है। DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को स्पा सेंटर मालिकों से मिल रही धमकी, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा सभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दौर थम चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक पूरे दमखम से चुनाव प्रचार से जुटे हैं। बारिश हो या धूप किसी भी मौसम में वे किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर ये दावा करते हुए बताया कि हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामला 24 घंटों के भीतर सुलझा लिया जाएगा। अब तक इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब तक की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि तिवारी की हत्या की योजना सूरत में बनाई गई थी।कमलेश तिवारी मर्डर: 2015 में मोहम्मद पैंगबर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 साल बाद बनी मौत की वजह
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। 21 अक्टूबर को यहां 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरसा के ऐलनाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। हरियाणा में बोले मोदी- पहले आतंकवादी तय करते थे कि किस दिन क्या होगा, अब हिंदुस्तान तय करेगा
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूलों में 50 साल के कम के पुरुष टीचर (Male Teachers) नहीं पढ़ायेंगे ऐसा लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में तीन संदिग्ध गुजरात के सूरत से हिरासत में लिए गए हैं। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने इसकी जानकारी दी।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार देर रात एक ट्रक में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब 2 दिन बाद 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिंदू समाज पार्टी चीफ कमलेश तिवारी की हत्या होने के बाद से माहौल तनावपूर्ण है उनकी पत्नी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। कमलेश तिवारी हत्या: पत्नी ने दी आत्मदाह की चेतावनी,कहा मुझे इंसाफ चाहिए,बेटों के लिए मांगी सरकारी नौकरी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने का मुद्दा उठाने से विपक्ष बचाव की मुद्रा में आ गया है।
इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए। विदेशों में सिंगापुर, मॉरीशस, बरमूदा, इंग्लैंड और स्विटजरलैंड शामिल हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी खबर-
लखनऊ:
कमलेश तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने बिजनौर के दोनों मौलानाओं के खिलाफ 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित पत्नी ने दोनों मौलानाओं पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी ओर कमलेश तिवारी का शव सीतापुर ले जाया गया है. आज सीतापुर में कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उसके बाद कमलेश तिवारी के परिजन सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.
सहारनपुरः अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर कहा कि तिवारी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. कट्टरपंथी लोगों ने पहले ही जान से मारने की धमकी दी थी.
चंदौलीः साहूपुरी इलाके से पुलिस ने दो शातिर चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है. दो तमंचा, एक बाइक और सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं.
आगराः जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया कैंट स्टेशन से 62 किलो गांजा पकड़ा है. साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
मथुराः सीडीओ रामनेवास ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में खामियां मिली. अस्पताल में चारों तरफ अव्यवस्थित गाड़ियां लगी थीं. अस्पताल मे दवाओं की कमी भी मिली. जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
आजमगढ़ः मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी को लेकर मामूली विवाद में पिता और 5 महीने के बेटी की हत्या कर दी गई. जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है.
बरेलीः केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के निजी सचिव बृजेश तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. निजी कार से कन्नौज से बरेली आ रहे थे.
हमीरपुरः जिला जेल प्राधिकरण ने उनके बीच सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कैदियों के लिए रेडियो सेवा शुरू की है. जेल प्रभारी वीपी तिवारी कहते हैं, 'सुबह में 'भजन' बजाए जाते हैं और दोपहर में कैदियों की पसंद के अनुसार गाने बजाए जाते हैं. शाम के समय उपयोगी जानकारी प्रसारित की जाती है.'
उत्तराखंडः श्रीनगर गढवाल में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज 700 करोड की लागत से बनने जा रही NIT के स्थाई परिसर निर्माण का शिलान्यास करेंगी. MHRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत बीजेपी के कई दिग्गज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
मेरठः बार एसोसिएशन के मेंबर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जब एसोसिएशन के मेंबर मुकेश शर्मा अपने घर के बाहर घूम रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने मुकेश शर्मा के सिर पर गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
In a setback to UK Prime Minister Boris Johnson, British lawmakers on Saturday voted to back a motion that delays his Brexit deal struck with the European Union (EU). The 322 versus 306 vote on an important amendment means that the UK Prime Minister is bound by the Benn Act passed.
AAP Govt okays Kesh Kala Board for well-being of barber community
Campaigning in Haryana ends
BJP-Sena win certain, but rebels may play spoilsport
5 detained for murder of UP Hindu leader
Safe zones set up for apple dealers in J&K
Bapu's disrespect in UK is insult to India
Snatchers have free run! Secy to Delhi Speaker latest victim
Union Minister Smriti Irani will visit her Lok Sabha constituency Amethi on October 20 and 22 and take part in a series of programmes, including a 'Gandhi Sandesh Yatra'. On October 20, Irani will take part in the 'Gandhi Sandesh Yatra' along with other Bharatiya Janata Party leaders to spread Mahatma...
BJP govt misusing state machinery: Akhilesh
Campaigning for UP bypolls comes to end
Five detained for Hindu outfit leader's murder
Hindu outfit leader killed in Lucknow
Cong, SP and BSP deprived people of basic rights: Yogi
UP to witness mini version of assembly polls on Monday
5.51 lakh 'diyas' to be lit in Ayodhya this Deepotsava
CM announces Rs 20L ex gratia for widow of BSF jawan
RSS advocates 'garbh sanskar' for women
Bypolls: Yogi to campaign in 3 west UP dists today
Akhilesh: BJP trying to win bypolls by deceit
Cong shying away from action against Aditi?
Need to rewrite history from India's point of view: Amit Shah
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें