तीन हजार कर्मचारियों को गंभीर दंड .VARANASI
DM Varanasi की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 3 हजार कर्मियों पर गिरी गाज
DM Varanasi सुरेंद्र सिंह ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हजार कर्मचारियों को गंभीर दंड दिया है। इन कर्मचारियों का वेतन तो कटेगा ही इन सभी की नौकरी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा है। इन दिनों लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। एक सितंबर से शुरू इस अभियान के पहले ही डीएम ने सभी को सचेत कर दिया था कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया था कि इस बार घर-घर जा कर यह सत्यापित करना है कि कौन वहां रह रहा है, किसने मकान बदल दिया है, कौन शहर छोड़ कर चला गया है। किसकी मृत्यु हो गई है। इन सबके आधार पर ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर करना है। डीएम का मानना है कि ऐसे नामों के कारण ही ओवरऑल मतदान प्रतिशत में गिरवाट दिखती है। यानी यह अभियान अनुुुपयुक्त नामों को मतदाता सूची से बाहर करने के लिए है। निर्देश के बावजूद मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे कर्मचारियों ने लापरवाही की। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने सख्त कदम उठाया। उन्होने ईआरओ को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में इन 2920 कर्मचारियों का वेतन पास नहीं होना चाहिए
ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें