दबंगों ने किया खूनी तांडव, बचाने में जुटे स्थानीय नेता

 


लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला


https://youtu.be/HMGjXbj1pHU


          वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में 22 सितंबर की रात हुए पानी के विवाद में वहां के कुछ मन बढ़ों और दबंगों ने रामबली बिंद के परिवार पर लाठी डंडा और ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। यह हमला एक पक्षीय था और सुनियोजित था। इसमें रामबली के परिवार के 5 लोगों को चोटें आई हैं। रामबली बिंद तथा  प्रदीप बिंद के हाथ में फैक्चर हो गया है, जबकि एक महिला सहित एक अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घटना के वक्त किसी ने 100 नंबर पर सूचना दी।
रोहनिया थाना मामले की जांच में जुटा है। दोनों पक्षों को 151 में पाबंद किया गया है। जांच अधिकारी का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। ईधर रामबली के परिवार का आरोप है कि स्थानीय भाजपा नेता मामले को रफा-दफा करने के लिए थाने पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे में रामबली के परिवार को यह डर सता रहा है कि थाने में उनके साथ पक्षपात हो सकता है और मामले की लीपापोती की जा सकती है।


https://youtu.be/HMGjXbj1pHU


ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या