आज के प्रमुख समाचार 23 Sept

           प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी के ह्यूस्टन शहर में हैं। पीएम मोदी सात दिनों के अमेरिकी दौरे पर हैं जहां पर वे आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ मंच शेयर किया। नरेंद्र मोदी ने 'हाउडी मोदी' का जवाब देते हुए कहा कि भारत में सब अच्छा है. प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी करने को भी बड़ा क़दम बताया. उन्होंने नाम लिए बिना पाकिस्तान का भी ज़िक्र किया. उधर ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमरीका 'कट्टर इस्लामी आतंकवाद' से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत डोनल्ड ट्रंप की तारीफ़ के साथ की. उन्होंने कहा, "हमारे साथ बहुत ख़ास व्यक्ति मौजूद हैं. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दुनिया का हर शख़्स उनके बारे में जानता है. इस महान देश के सबसे ऊंचे पद पर बैठने से पहले ही हर कोई उनसे परिचित था. उनका यहां स्वागत करना. मेरे लिए सम्मान का विषय है."


मोदी ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, "मैं उनसे कई बार मिला. वो हमेशा उपलब्ध रहे, उनमें अपनापन दिखा." "उनके नेतृत्व की भावना और अमरीका के लिए उनके जुनून के लिए मैं उन्हें बहुत मानता हूं कि वह कैसे अमरीका को फिर से महान बनाने के लिए लगे रहते हैं. उन्होंने पहले ही अमरीका की अर्थव्यवस्था को फिर से मज़बूत बना दिया है. उन्होंने अमरीका के लिए और दुनिया के लिए बहुत कुछ हासिल कर लिया है."


नरेंद्र मोदी ने इसके बाद कहा , "भारत के लोग अच्छे से ख़ुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द "अबकी बार ट्रंप सरकार" भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे." अपनी बात ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को संबोधन के लिए आमंत्रित किया. ट्रंप ने कार्यक्रम में आए भारतीय-अमरीकी समुदाय का धन्यवाद किया और इस साल हुए लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करके फिर सत्ता में आने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, "भारत और अमरीका को लेकर हमारे साझे सपनों पर मैं और नरेंद्र मोदी बात करते रहते हैं. भारतीय अमरीकी हमारे देश की संस्कृति और मूल्यों को मज़बूत करते हैं. हम आपको अमरीकी नागरिक के तौर पर पाकर गर्व महसूस करते हैं. "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि भारत और अमरीका के रिश्ते कितने अच्छे स्तर पर पहुंच गए हैं. हम दोनों देशों के संविधान तीन शब्दों से शुरू होते हैं- we the people. यह बताता है कि भारत और अमरीका कैसे समान हैं. हम अपने नागरिकों के लिए समर्पित हैं." नरेंद्र मोदी की योजनाओं से भारत में 30 करोड़ लोग ग़रीबी से उबरे हैं, यह कमाल की बात है. अगले दशक में 14 करोड़ लोग भारत में मध्यमवर्ग में शामिल हो जाएंगे. हम देख रहे हैं कि अमरीका और भारत में लोग संपन्न हो रहे हैं क्योंकि हमने नौकरशाही और लालफ़ीताशाही के कारण पैदा होने वाली अड़चनों पर लगाम लगाई है." इसके बाद ट्रंप ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया अमरीका के लोगों, टेक्सस के निवासियों और ख़ासकर भारतीय-अमरीकी समुदाय को फ़ायदा पहुंचा है. ट्रंप ने रक्षा सौदों का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ा है और जल्द और रक्षा सौदे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में दोनों देशों की तीनों सेनाएं (थल, जल, वायु) मिलकर युद्धाभ्यास करेंगी. इस अभ्यास का नाम- टाइगर ट्रांएंफ़ रखा गया है. ट्रंप ने कहा, "हम उन सभी भारतीय और अमरीकी सैनिकों का सम्मान करते हैं जो जनता की रक्षा में जुटे रहते हैं. हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से बचाव के लिए प्रतिबद्ध हैं."
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा, "हमें अपने लोगों की रक्षा करनी है तो हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. हम जानते हैं कि अमरीका और भारत के लिए सीमा की सुरक्षा कितनी अहम है. मैं नहीं चाहता कि अवैध प्रवासी यहां आकर वैध ढंग से आए प्रवासियों और यहां के नागरिकों का हक़ छीनें. जो लोग यहां के नियम क़ायदों का सम्मान करते हैं, टैक्स देते हैं, उनके हक़ को छीनकर मैं अवैध प्रवासियों को नहीं दे सकता. हमारी प्राथमिकता अपने नागरिकों को उनके हक़ देना है और मैं नहीं चाहूंगा कि कोई राजनेता आपका हक़ आपसे छीने." आख़िर में एक बार फिर ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ हमारे रिश्ते और गहरे होंगे. हम मिलकर अपने लोगों के लिए काम करेंगे, दुनिया के लिए काम करेंगे. तकनीक, स्वास्थ्य और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे ताकि हम अपने लोगों और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल कर सकें." आख़िर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- "एक महान शख़्स, महान नेता- मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया ।इसके बाद दोबारा नरेंद्र मोदी ने मंच संभाला और कहा, "इस कार्यक्रम का नाम है 'हाउडी मोदी.' इस सवाल का जवाब मैं दूंगा- सब अच्छा है." इसके बाद मोदी ने 'सब अच्छा है' को अन्य भारतीय भाषाओं में भी कहा. उन्होंने कहा, "आज हम ख़ुद से मुक़ाबला कर रहे हैं. हम ख़ुद को चैलेंज कर रहे हैं, हम ख़ुद को चेंज कर रहे हैं. आज भारत पहले के मुक़ाबले और तेज़ गति से आगे बढ़ना चाहता है. कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है जो चाहते हैं कि कुछ बदल ही नहीं सकता है." इसके बाद प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफ़ी देर तक भारत में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का ज़िक्र किया और बताया कि देश को खुले में शौच मुक्त करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आर्थिक सुधारों और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए क़दमों का भी ज़िक्र किया. भाषण के आख़िर में नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत ने 70 साल पुरानी चुनौती को फ़ेयरवेल कहा है. उन्होंने कहा, "भारत ने हाल ही में 370 को भी अलविदा कह दिया जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वही अधिकार मिल गए हैं जो भारत के अन्य लोगों को हासिल हैं. वहां की महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ हो रहा भेदभाव ख़त्म हो गया है." "हमारी संसद के दोनों सदनों ने घंटों तक इस पर चर्चा की जिसका दुनिया में लाइव प्रसारण हुआ. भारत में हमारी पार्टी के पास अपर हाउस यानी राज्यसभा में बहुमत नहीं है, फिर भी दोनों सदनों में 370 से जुड़े फ़ैसलों को दो तिहाई बहुमत से पास किया है." उन्होंने कहा, "भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे ख़ुद अपना देश नहीं संभल रहा है. उन्होंने भारत के प्रति नफ़रत को ही अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है. आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते-पोसते हैं. उनकी पहचान सिर्फ़ आप नहीं पूरी दुनिया अच्छी तरह जानती है." मोदी ने कहा, "अमरीका में 9/11 हो मुंबई में 26/11, उसके साज़िशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद को शह देने वालों के ख़िलाफ़ निर्णालय लड़ाई लड़ी जाए. इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मज़बूती के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़े हुए हैं. ट्रंप के इस मनोबल के लिए उन्हें भी स्टैंडिंग दें." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता देते हुए कहा, "हमें स्वागत का मौक़ा दीजिए ताकि हमारी दोस्ती हमारे देशों के साझे सपनों को पूरा करने में योगदान दे सके." भाषण के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोदी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर लगाया और वहां आए लोगों का अभिवादन किया.


 


    पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में रविवार को कहा गया, 'पंजाब पुलिस को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है।


 कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक साजिश में लगा है। वह भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार हाथ-पांव मार रहा है लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से उसके मंसूबों पर पानी फिर जा रहा है।


पंजाब में केजेएफ के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है, यह संविधान में एक 'नासूर' (कैंसर का घाव) था। जिसने हमारे हृदय और इस धरती के स्वर्ग- हमारे कश्मीर को रक्तरंजित कर दिया। अगर यही हाल रहा तो पाकिस्तान को टुकड़ों में बंटने से कोई नहीं रोक सकता: राजनाथ सिंह


उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में टेंपो चालक की जल्दबाजी की वजह से हुए हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


जेसीबी कटर की चपेट में आया टेंपो, किसी का हाथ तो किसी का पैर कटकर हुआ अलग


बीजेपी चीफ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अमित शाह ने कहा कि अगर पंडित नेहरू ने बेवक्त पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम का ऐलान न किया होता तो पोओके कभी अस्तित्व में ही नहीं आता। 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर इशारों- इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीते छह साल में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं। थरूर ने कहा कि अब भारत में 'सहिष्णुता' के लिए कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा कि यह भगवान राम का अपमान है कि लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके मारे जा रहे हैं।


झारखंड के एटीएस ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार किया। एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के रेलवे स्टेशन के पास से मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ा। गिरफ्तार मोहम्मद कलीमुद्दीन मुजाहिरी करीब 3 वर्षों से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था। इससे पहले इसकी कुर्की-जप्ती भी की जा चुकी है। गिरफ्तार आतंकी अलकायदा संगठन का सक्रिय सदस्य भी रह चुका है। 


कार में सवार चार अज्ञात हमलावरों ने आज सुबह पहले अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस टीम पर गोलीबारी की। जब उन्होंने गोलीबारी का सहारा लिया तो पुलिस टीम ने उन्हें अपना वाहन रोकने के लिए कहा और बाद में भागने में सफल रहे। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 


 दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास कार में सवार 4 बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस पर की फायरिंग


अयोध्या के विवादित ढांचा को ढ़हाए जाने के आपराधिक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) ने कल्याण सिंह को समन जारी कर 27 सितंबर को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने बार के सदस्यों की सूचना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए यह आदेश जारी किया है।



लखनऊ के कैंट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 23 सितंबर से 30 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है. कैंट सीट लखनऊ की हॉट सीट मानी जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर थी.


रामपुरः थाना गंज इलाके में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. इस दौरान इमरान नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया.


प्रयागराजः धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.


लखनऊः प्रदेश की बढ़ती बेरोजगारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर यूथ कांग्रेस का आज बड़ा प्रोटेस्ट करेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के आह्वान पर यूथ कांग्रेस का सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन होगा.


लखनऊः कृषि निदेशालय के प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2019 में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त राजेन्द्र कुमार तिवारी करेंगे.


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या