आज के प्रमुख समाचार 18 Sept

   देशभर में (मंगलवार, 17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी गुजरात में हैं। यहां केवडिया में उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना की और एक जनसभा को संबोधित किया। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई भाषा कर सकती है तो वह सर्वाधिक बोली जाने वाली हिंदी ही है। विभिन्‍न क्षेत्रीय दलों के बाद राहुल गांधी ने भी कहा कि इस देश में कई भाषाएं बोली जाती हैं और वे कमजोरी नहीं हैं। दिनभर की खबरों पर बने रहेंगे, फिलहाल आज सुबह की सुर्खियों और ताजा खबरों पर एक नजर :


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है और इस दिशा में योगदान देने वाला रक्षा क्षेत्र एक अहम क्षेत्र है।सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेनुफेक्चर्स (एसआईडीएम) की सालाना आम बैठक में सिंह ने कहा कि कई कारणों से भारतीय रक्षा उद्योग अतीत में अपनी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाया।उन्होंने कहा कि इस वजह से देश आयात किए गए हथियारों पर निर्भर हो गया।


वीर सावरकर के मुद्दे पर इस देश में दो तरह की सियासत होती है। एक तरफ बीजेपी और शिवसेना का नजरिया ये है कि उनके योगदान की अनदेखी की गई। लेकिन कांग्रेस और दूसरे विरोधी दल कहते हैं सावरकर का योगदान भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में गौड़ था। लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर की पर लिखी गई बायोग्राफी- इकोज फ्राम अ फॉरगाटेन पास्ट के विमोचन पर विस्फोटक बयान दिए। वीर सावरकर पीएम रहे होते तो पाकिस्तान का नाम ही नहीं आता: उद्धव ठाकरे​


टेरर फंडिंग केस में गृहमंत्रालय ने एनआईए के तीन अधिकारियों के निलंबन को मंजूर कर लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच रिपोर्ट में बताया गया कि तीनों अधिकारी एफआईएफ टेरर फंडिंग केस से जुड़े थे। जांच में पाया गया था कि चैरिटी संगठन एफआईएफ का लश्कर सरगना हाफिज सईद से था। 


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के हाल में संपन्न चुनावों में चारों पदों पर वामपंथी छात्र संगठनों एआईएसए, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव समिति ने मंगलवार को नतीजों की घोषणा की।


नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंद किया गया है। सरकार ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर के हालात के मद्देनजर राजनीतिक नेताओं को नजरबंद किया गया है। लेकिन फारुक अब्दुल्ला के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी उतर पड़े हैं।


नए मोटर व्हीकल ऐक्ट लागू है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है। ये बात अलग है कि कई राज्यों ने चालान राशि में कमी करने का फैसला किया है। इन सबके बीच सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस एक्ट को आम लोगों से सराहना मिल रही है। इसके साथ ही अलग अलग दल भी सराहना कर रहे हैं।
नितिन गडकरी बोले, जो लोग फाइन की राशि से नाराज उन्हें भी भा रहा है नया मोटर कानून​
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महाधिवेशन (यूएजीए) से इतर वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से मिलेंगे। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और वह उम्मीद करते हैं कि एक दिन देश का इस पर अधिकार होगा।
      विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, पीओके भारत का हिस्सा, एक न एक दिन जरूर लहराएगा तिरंगा


अयोध्या टाइटल केस में मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दलील दी जा रही है। मंगलवार की सुनवाई में सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि अब सभी पक्ष अंतिम जिरह के लिए उन्हें समय सारिणी मुहैया कराएं ताकि वो इस विषय पर अंतिम फैसला कर सकें। सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्षकारों की तरफ से करीब 16 दिन दलील रखी गई और उसके बाद मुस्लिम पक्षकारों ने अपना पक्ष रखना शुरू किया।


विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में खिताब जीते हैं, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में अभी तक पदक जीतने में नाकाम रही हैं। बिस्ला प्री क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक पदक विजेता मारिया स्टैडनिक से 2-9 से हार गईं।


पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं। यहां जानिए ये किश्त कब तक मिलेगी।


कर्नाटक के तुमाकुरु जिले एक गांव में बीजेपी के दलित सांसद ए नारायणस्वामी को लोगों ने प्रवेश नहीं करने दिया। लोगों ने उन्हें अछूत कहा।


पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से ठीक पहले राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्‍तान के साथ मुलाकात करेंगे। ट्रंप 22 सितंबर को पीएम मोदी के साथ Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।


मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्‍मद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जाकिर नाईक की मांग नहीं की। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह शख्‍स भारत के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।पिछले दिनों रूस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद से भी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद कहा गया कि पीएम मोदी ने अपने मलेशियाई समकक्ष से मुलाकात के दौरान जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। अब मलेशिया के प्रधानमंत्री ने इससे उलट बयान दिया है।


:


पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई जगहों पर 14 फरवरी के पुलवामा हमले की तरह ही 'फिदायीन' हमलों की साजिश रच रहा था। 


पुलवामा के बाद जैश ने की थी दिल्ली- एनसीआर दहलाने की तैयारी, एनआईए ने किया खुलासा


गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के लिए एक भाषा की पैरवी करने पर तमाम राजनीतिक दलों द्वारा प्रतिक्रियां आ रही हैं। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कई भाषाओं का होना इस देश की कमजोरी नहीं है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भगवा पर दिए बयान को लेकर दिग्विजय सिंह की थाने में शिकायत की है. बीजेपी गौतमबुद्ध नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने लिखित में कांग्रेस नेता पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बयान को हिंदुओं का अपमान बताया है.


वाराणसीः निचले इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ आ गई है. एक स्थानीय का कहना है, जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है. कई घाट पानी में डूब गए हैं. हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं. 


लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन कारखाने का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


प्रयागराजः बाढ़ के चलते स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. गंगा और यमुना नदी के तट से 5 किलोमीटर के दूरी के स्कूलों में अवकाश रहेगा.


चन्दौलीः शहाबगंज थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति झुलस गया.


फतेहपुरः हुसेनगंज थाने के देवरी मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी सफारी कार खड़े ट्रक से टकराई गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.


बलियाः बाढ़ से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिससे बाढ़ पीड़ित अब अपना आशियाना बदलने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने नेशनल हाइवे नंबर-31 पर ही अपना आशियाना बना लिया है.


लखनऊः आईटी कॉलेज के पास बच्ची का अपहरण करने की कोशिश कर रहे संदिग्ध युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसक बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या