FIT INDIA, FIT POLICE


वाराणसी के पुलिस लाइन में धमाकेदार कार्यक्रम का आगाज




FSA ने किया आयोजन, ADG वाराणसी ने किया उद्घाटन



वाराणसी 28 सितंबर। आज पूर्वान्ह 10:00 बजे पुलिस ऑडिटोरियम पुलिस लाइन में एफएसए(Foundation of social Awakening, NGO) के तत्वाधान में सेमिनार एवं हॉट चेकिंग कैप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एडीजी वाराणसी श्री बृजभूषण शर्मा (IPS) जी ने किया। कार्यक्रम में आईजी जोन वाराणसी श्री विजय सिंह मीणा IPS, एसएसपी वाराणसी श्री सुरेश राव ए. कुलकर्णी IPS, अपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर एसके सिंह, डॉ जीके राय कार्डियोलॉजिस्ट, मुथूट ग्रुप के जीएम मार्केटिंग श्री अभिनव अय्यर, एवं एफएसए के फाउंडर चेयरमैन श्री अनुराग धोंडियाल की गरिमामयी उपस्थिति मैं कार्यक्रम का संचालन किया गया।
         श्री अनुराग धोंडियाल ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन यशस्वी प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर किया गया। ऐसा ही आयोजन यह संस्था दिल्ली पुलिस के साथ कर चुकी है।
          कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस को यह जताना था कि उनके प्रशंसनीय एवं रक्षार्थ सेवाओं के मद्देनजर हम उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए अधिकारिक का स्तर पर सतर्क एवं जागरूक करते हैं।



ब्यूरो चीफ वाराणसी अमित मिश्रा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

पिता ने की छह साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या